नेपाल में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा
नेपाल में सरकार के खिलाफ युवाओं ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया है. इन प्रदर्शनों में 8-9 सितम्बर को कई लोगों की मौत हो गई. नेपाल के युवा सरकार के भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
संक्षिप्त घटनाक्रम
- नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. यह प्रदर्शन इसी प्रतिबंध लागू करने के बाद शुरू हुआ.
- इस प्रतिबंध के बाद राजधानी काठमांडू सहित पूरे देश में युवाओं खासकर ‘जेन जेड‘ (Gen Z) ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनों में बल प्रयोग के कारण 21 लोगों की मौत हो गई.
- नेपाल सरकार ने युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को 8 सितम्बर को वापस ले लिया.
- सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित कई नेताओं के निजी घरों और नेपाल के संसद भवन पर हमला किए गए.
- प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा
- इन प्रदर्शनों के दबाव में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 9 सितम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति पौडेल को सौंपा. इससे पहले नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने नैतिक आधार पर अपना इस्तीफ़ा दे दिया था.
विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण
- नेपाल के नौजवान पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ सोशल मीडिय पर अभियान चला रहा थे. इसके लिए रेडिट, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे.
- माना जा रहा है कि सरकार ने इसे दबाने के लिए सोशल मीडिया पर ही प्रतिबंध लगा दिया और इसने चिंगारी का काम किया.
- प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें
- प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के अलावा राष्ट्रीय सरकार का गठन और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल है.
- उनकी अन्य मांगों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी और राजनीतिक पद पर आसीन लोगों के लिए रिटायरमेंट की आयु तय करना शामिल है.
जेन जेड (Gen Z) क्या है?
- जेन जेड (Gen Z) या जनरेशन जेड का अर्थ आमतौर पर 1997 और 2012 के बीच पैदा हुए व्यक्तियों के समूह से है. जेन जेड को ज़ूमर्स (Zoomers) नाम से भी जाना जाता है.
- यह डिजिटल नेटिव्स के रूप में जानी जाने वाली पीढ़ी है. इस पीढ़ी ने अपने जीवन में इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का व्यापक प्रभाव देखा है और ये पीढ़ी टेक्नोलॉजी और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक है.
