इसराइल ने 9 सितम्बर को क़तर की राजधानी दोहा में हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया है. यह कतर में इसराइल की पहली सैन्य कार्रवाई है।
इस हमले में हमास के पांच सदस्य मारे गए, जिनमें उसके निर्वासित गाजा प्रमुख और शीर्ष वार्ताकार खलील अल-हय्या का बेटा भी शामिल है।
हमास के जिन सदस्यों को निशाना बनाया, उनमें ख़लील अल-हैया शामिल थे, हालांकि इस हमले हमास का शीर्ष नेतृत्व हमले में बच गया।
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (IDF) के अनुसार, इस हमले में उन लोगों को निशाना बनाया गया है, जो सीधे तौर पर 7 अक्तूबर 2023 के जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार थे.
हमले की चपेट में दोहा का एक आवासीय परिसर आया, जहां हमास की राजनीतिक शाखा के कई नेता रहते हैं.
कतर दोनों के बीच मध्यस्थ
अक्तूबर 2023 में इसराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग के बाद से ही क़तर दोनों के बीच शांति वार्ता के लिए मध्यस्थ की भूमिका में रहा है.
हमास के अनुसार वार्ताकारों की उनकी टीम को हमले में निशाना बनाया गया है. ये टीम दोहा में है.
क़तर और अन्य देशों की प्रतिक्रिया
क़तर ने इस हमले की निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का ‘घोर उल्लंघन’ बताया है. क़तर, इसराइल के इस लापरवाही भरे बर्ताव और लगातार क्षेत्रीय सुरक्षा से उसकी छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा.
भारत, ईरान, अरब देशों सहित दुनियाभर के देशों ने कतर पर इजरायली हमले की निंदा की है. भारत ने दोहा में इज़राइली हमलों के बाद चिंता व्यक्त करते हुए संयम बरतने और कूटनीति से काम लेने का आह्वान किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है.
अमेरिका ने इसे एकतरफा हमला बताया जो अमेरिकी और इजरायली हितों को आगे नहीं बढ़ाता। क़तर को अमेरिका के सबसे प्रमुख गैर-नेटो सहयोगी के तौर पर देखा जाता है.
इसराइल-फ़िलिस्तीन युद्ध
7 अक्टूबर 2023 को फ़िलिस्तीनी आतंकवादी संगठन ‘हमास’ ने इज़राइल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से ज़्यादा बंधक बना लिए गए थे.
इसके परिणामस्वरूप इज़राइल ने फ़िलिस्तीन के गाज़ा पट्टी पर बमबारी की और आक्रमण शुरू किया जो अब तक जारी है.
हमास, फ़िलिस्तीन के गाजा पट्टी और पश्चिमी तट के इलाकों में केंद्रित है. इज़राइल का उद्देश्य गाज़ा को हमास मुक्त करना है.
इसराइल ने गाज़ा शहर पर कब्ज़ा करने के लिए योजना बनाई है. इस्राइल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने 20 अगस्त 2025 को इस योजना को मंज़ूरी दी थी.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-09-11 18:40:022025-09-11 19:28:38इसराइल का कतर में हमास के शीर्ष नेताओं पर हमला