नई दिल्ली में ज्ञान भारतम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

  • नई दिल्ली में 11 से 13 सितम्बर तक ज्ञान भारतम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (Gyan Bharatam International Conference) आयोजित किया गया था. सम्‍मेलन का विषय था ‘पांडुलिपि विरासत के माध्यम से भारत की ज्ञान विरासत को पुनः प्राप्त करना’.
  • देश-विदेश के विद्वानों, विशेषज्ञों, संस्थानों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं सहित एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने सम्मेलन में भाग लिया. यह सम्मेलन भारत की पांडुलिपि विरासत को जोड़ने का एक सूत्र है.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी  और गृह मंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया.
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल का भी शुभारंभ किया. यह पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच में तेजी लाने के लिए एक समर्पित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है.
  • श्री मोदी ने कहा कि भारत के पास लगभग एक करोड़ पांडुलिपियों का विश्व का सबसे बड़ा संग्रह है. ज्ञान भारतम् मिशन भारत के संस्कृति, साहित्य और चेतना का उद्घोष बनने जा रहा है.