फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर की भारत यात्रा

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. राष्ट्रपति मार्कोस की यह यात्रा भारत-फिलीपींस राजनायिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई थी.

भारत-फिलीपींस प्रतिनिधिमण्डल स्तरीय वार्ता

  • इस दौरान के दौरान श्री मार्कोस ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमण्डल स्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की थी.
  • प्रतिनिधिमण्डल स्तरीय वार्ता में भारत और फिलीपींस ने उन्नत रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत द्विपक्षीय सहयोग को दिशा देने के लिए पांच वर्षीय कार्य योजना को स्‍वीकृति दी.
  • दोनों देश अपने संबंधों को महत्वपूर्ण साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. फिलीपींस के राष्‍ट्रपति ने दोनों देशों के संबंधों महत्वपूर्ण बताया.
  • उन्नत रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत सहयोग के लिए वर्ष 2025 से 2029 तक एक कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया.
  • व्‍यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्‍युटिकल्स और डिजिटल प्रौद्योगिकि‍यों के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श हुआ.
  • दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 14 समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए.

फिलीपींस-भारत व्यापार मंच

  • राष्ट्रपति मार्कोस ने 7 अगस्त को बेंगलुरु में फिलीपींस-भारत व्यापार मंच को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने एशिया में विकास के लिए भारत के साथ व्यापक साझेदारी की अपील की.
  • फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश क्षेत्रीय ज्ञान को साझा आकार दे सकते हैं, आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर कर सकते हैं और क्षेत्र में समावेशी नवाचार सुनिश्चित कर सकते हैं.
  • उन्होंने बताया कि फिलीपींस भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, उत्पाद विविधीकरण और आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को प्रोत्साहित करने वाले व्यापार समझौतों पर काम करेगा.

भारत और फिलीपींस के बीच राजनायिक संबंध

  • भारत और फिलीपींस के बीच राजनायिक संबंध नवंबर 1949 में स्‍थापित हुए थे.
  • दोनों देश क्षेत्रीय स्तर पर भी घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं जिसमें आसियान के साथ भारत की व्यापक रणनीति साझेदारी भी शामिल हैं.
  • फिलीपींस के साथ भारत के संबंध, एक्‍ट ईस्‍ट नीति, विजन महासागर और हिंद प्रशांत के दृष्टिकोण का एक अभिन्‍न स्‍तंभ है.
  • भारत और फिलीपीन्‍स के द्विपक्षीय सम्‍बन्‍धों में, व्‍यापार एक अहम पहलू है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार 2023-24 में 3.5 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया.
  • हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा और समुद्री सहयोग का विस्‍तार हुआ है.
  • फिलीपीन्‍स में आईटी, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, फार्मास्‍युटिकल्‍स, कपड़ा, बुनियादी ढांचा, रासायन, ऑटोमोबिल्‍स तथा कृषि जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्यरत भारतीय कम्‍पनियों की उपस्थिति कई गुना बढ़ गई है.

फिलीपींस

  • फिलीपींस, दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित एक द्वीपसमूह देश है. यह लगभग 7,641 द्वीपों से बना है जो प्रशांत महासागर में स्थित है.
  • इसकी राजधानी मनीला है और सबसे बड़ा शहर केज़ॉन सिटी है. फिलीपींस को एशिया में एकमात्र ईसाई राष्ट्र माना जाता है.
  • फिलीपींस की वर्तमान जनसंख्या लगभग 11.68 करोड़ है यह दुनिया का 12वाँ सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है.