32वां FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: भारत ने कुल 12 पदक जीते

  • FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) 2025 जर्मनी के राइन-रुहर में 16 से 27 जुलाई तक खेला गया था. यह इस प्रतियोगिता का 32वां संस्करण था.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते. भारत पदक तालिका में 20वें स्थान पर रहा.
  • जापान 34 स्वर्ण, 21 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 79 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा.  चीन 30 स्वर्ण, 27 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 74 पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने अपना पहला पदक बैडमिंटन में जीता. यह पदक मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में मिला. सेमीफाइनल में, भारतीय टीम को चीनी ताइपे से हारकर कांस्य पदक मिला. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन में भारत का यह पहला पदक है.
  • वैष्णवी अदकर ने टेनिस के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक जीता. वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इससे पहले 1979 में मेक्सिको सिटी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पुरुष एकल में नंदल बल ने रजत पदक जीता था.

भारत के लिए पदक विजेता

स्वर्ण पदक

  1. परनीत कौर और कुशल दलाल (तीरंदाजी) -मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में,
  2. साहिल जाधव (तीरंदाजी)- पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में

रजत पदक

  1. परनीत कौर (तीरंदाजी)- महिला कंपाउंड
  2. कुशल दलाल, साहिल जाधव और ऋतिक शर्मा (तीरंदाजी) – पुरुष कंपाउंड टीम
  3. प्रवीण चित्रावेल (एथलेटिक्स) – पुरुष ट्रिपल जंप
  4. सीमा (एथलेटिक्स) – महिला 5000 मीटर दौड़
  5. अंकिता ध्यानी (एथलेटिक्स) – महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़

कांस्य पदक 

  1. सनीत दयानंद, सतीश करुणाकरन, वैष्णवी खडकेकर, तस्नीम मीर, देविका सिहाग और वार्शिनी विश्वनाथ श्री (बैडमिंटन) – मिश्रित टीम स्पर्धा
  2. वैष्णवी अडकर (टेनिस) – महिला एकल
  3. परनीत कौर, अवनेत कौर और मधुरा धमनगांवकर (तीरंदाजी) – महिला कंपाउंड टीम
  4. सेजल सिंह, मुनिता प्रजापति और मानसी नेगी (एथलेटिक्स) – महिलाओं की 20 किमी पैदल दौड़ टीम
  5. लालू प्रसाद भोई, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और डोंडापति मृत्युम जयराम (एथलेटिक्स) – पुरुष 4×100 मीटर रिले

शीर्ष पाँच पदक विजेता टीम

32वें विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में 102 देशों के विश्वविद्यालयों के एथलीटों ने भाग लिया। 55 देशों ने पदक जीते, जिनमें जापान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।

स्थान देश स्वर्ण रजत  कांस्य  कुल पदक  
1जापान   34212479
2चीन  30271774
3अमेरिका  28272984
4दक्षिण कोरिया2192757
5इटली  14101943
20भारत 25512

FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games)

  • FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (यूनिवर्सियाड), एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन है. यह हर दो साल बाद आयोजित किया जाता है.
  • इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (FISU) द्वारा विश्वविद्यालय के एथलीटों के लिए किया जाता है.
  • भारत 1959 की पहली यूनिवर्सियाड से ही इस टूर्नामेंट में भाग लेता आ रहा है.
  • इन खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चीन के चेंगदू में आयोजित 31वें FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में रहा था, जहाँ वह 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 26 पदकों के साथ सातवें स्थान पर था.