डेली कर्रेंट अफेयर्स
28-30 जुलाई 2025
दिव्या देशमुख फिडे महिला शतरंज विश्वकप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी
- दिव्या देशमुख फिडे महिला शतरंज विश्वकप (FIDE Women’s World Cup) जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
- फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025, जॉर्जिया के बटुमी शहर में 6 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया था.
- इस प्रतियोगिता में 28 जुलाई को दिव्या ने भारत की ही कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक में हराया. मैच के दूसरे टाईब्रेक में दिव्या 1.5 के मुकाबले 2.5 अंक से विजयी रहीं.
- फाइनल की दोनों बाजी ड्रॉ होने के बाद पहला टाईब्रेक भी ड्रॉ रहा था. लेकिन दूसरे टाईब्रेक के रैपिड मैच में काले मोहरों के साथ खेलते हुए, दिव्या ने कोनेरू हम्पी को हराया.
- इस जीत के साथ, दिव्या को 50,000 डॉलर, और हम्पी को 35,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिली.
महिला कैंडिडेट 2026 प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई
- फीडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने 2026 में होने वाले फिडे महिला कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है.
- इसके तीन शीर्ष खिलाड़ी – ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख, ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और पूर्व चीनी विश्व चैंपियन तान झोंगयी ने 2026 फीडे महिला कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है.
दिव्या देशमुख भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर
- इस जीत के साथ, दिव्या देशमुख भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गईं हैं. वह चौथी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं.
- भारत की पहली ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी (2002) हैं. हरिका द्रोणावल्ली (2011) दूसरी और आर वैशाली (2023) तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं.
- विश्वनाथन आनंद,1988 में ग्रैंडमास्टर का मानदंड हासिल करने वाले पहले भारतीय थे.
ग्रैंडमास्टर (Grandmaster) क्या होता है?
- ग्रैंडमास्टर, विश्व चैंपियन के बाद शतरंज का सर्वोच्च सम्मान है. यह अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा प्रदान किया जाता है.
- ग्रैंडमास्टर बनने के लिए, किसी खिलाड़ी को FIDE द्वारा निर्धारित रेटिंग और मानदंडों को पूरा करना होता है, जिसमें 2500 की FIDE रेटिंग और तीन ग्रैंडमास्टर मानदंड शामिल हैं.
इंग्लैंड 14वें UEFA महिला यूरो कप 2025 फुटबॉल का विजेता बना
- इंग्लैंड, 14वें UEFA महिला यूरो कप (Women’s EURO Cup) 2025 फुटबॉल का विजेता बना है. 27 जुलाई 2025 को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से स्पेन को हराया. यह मैच स्विट्जरलैंड के बेसल शहर के सेंट जैकब-पार्क स्टेडियम में खेला गया था.
- UEFA महिला यूरो कप 2025 फुटबॉल, स्विट्जरलैंड में 2 से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया था. यह इस प्रतियोगिता का 14वां संस्करण था.
- प्रतियोगिता में यूरोपीय देशों की 16 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया जिसे चार समूहों में विभाजित किया गया था. और प्रत्येक समूह की दो शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण में पहुँचीं थी.
- पहले सेमीफ़ाइनल में, इंग्लैंड ने इटली को जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में स्पेन ने जर्मनी को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.
UEFA महिला यूरो (UEFA Women’s EURO): एक दृष्टि
- UEFA महिला यूरो कप को UEFA यूरोपीय महिला चैम्पियनशिप भी कहा जाता है. इसका आयोजन UEFA (Union of European Football Associations) द्वारा प्रत्येक चार साल में किया जाता है.
- पहला UEFA महिला यूरो कप 1984 में आयोजित किया गया था, और इसे स्वीडन ने फाइनल में इंग्लैंड को हरा कर जीता था.
- UEFA महिला यूरो कप का सर्वाधिक बार विजेता जर्मनी रहा है. उसने यह प्रतियोगिता आठ बार जीती है.
प्रधानमंत्री ने चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लिया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 जुलाई को तमिलनाडु में आदि तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में भाग लिया था.
- यह उत्सव चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में अरियालुर ज़िले के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आयोजित किया गया था. गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर चोल वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
- यह विशेष उत्सव राजेंद्र चोल प्रथम के दक्षिण पूर्व एशिया के पौराणिक समुद्री अभियान के एक हजार वर्ष पूरे होने और गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के निर्माण की शुरुआत का स्मरण कराता है.
राजेंद्र चोल प्रथम
- राजेंद्र चोल प्रथम ने वर्ष 1014 से 1044 तक शासन किया था. वे भारतीय इतिहास के सबसे शक्तिशाली और दूरदर्शी शासकों में से एक थे.
- उनके नेतृत्व में, चोल साम्राज्य ने दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में अपना प्रभाव बढ़ाया. उन्होंने अपने विजयी अभियानों के बाद गंगईकोंडा चोलपुरम को अपनी राजधानी के रूप में स्थापित किया था.
- उत्तर भारत में गंगा नदी पर अपने सफल अभियान के बाद, राजेंद्र को ‘गंगईकोंडा चोल’ (गंगा नदी पर विजय प्राप्त करने वाले चोल) की उपाधि मिली थी.
- दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में अपने सफल अभियान के बाद, उन्हें ‘कदारम कोंडन’ (केदाह पर विजय प्राप्त करने वाले) की उपाधि मिली.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष-विराम पर सहमति, जानिए क्या है विवाद का कारण
- थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 28 जुलाई को सहमति बन गई है. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर 24 जुलाई से संघर्ष जारी था.
- मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने दोनों देशों के बीच सीजफायर के लिए वार्ता बैठक की मध्यस्थता की. वार्ता के अनुसार दोनों देश 28 जुलाई की मध्यरात्रि से तत्काल और बिना शर्त संघर्ष-विराम पर सहमत हुए.
- इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष-विराम होने की बात कही थी. ट्रंप ने संघर्ष-विराम नहीं करने की स्थिति में दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते पर बात नहीं करने की चेतावनी दी थी.
मलेशिया में वार्ता बैठक
- मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) के प्रमुख के रूप में वार्ता की अध्यक्षता की थी. यह वार्ता बैठक मलेशिया में आयोजित किया गया था.
- इस वार्ता में कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुनथाम वेचायाचाई शामिल हुए थे. इसमें चीनी और अमेरिकी राजदूतों ने भी हिस्सा लिया.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष
- थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष 24 जुलाई को सीमा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में पांच थाई सैनिकों के घायल होने के बाद शुरू हो गया था.
- दोनों पक्षों ने संघर्ष शुरू करने के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया, जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए और दोनों पक्षों के 2,60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए.
- दोनों देशों ने अपने राजदूतों को वापस बुला लिया और थाईलैंड ने कंबोडिया के साथ सभी सीमा चौकियां भी बंद कर दी थी.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच विवाद का कारण
- थाईलैंड और कंबोडिया के बीच विवाद, फ़्रांसीसी क़ब्ज़े के बाद कंबोडिया की सीमाएं तय करने से ही शुरू हो गया था. थाईलैंड ने इसका तीखा विरोध किया था.
- 2008 में कंबोडिया ने एक विवादित क्षेत्र में स्थित 11वीं सदी के ‘प्रेह विहेयर मंदिर‘ को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर रजिस्टर कराने की कोशिश की. थाईलैंड ने इसका तीखा विरोध किया. इसके बाद दोनों देशों के बीच कई बार झड़पें हुईं.
- दोनों के बीच तनाव मई 2025 में तब निचले स्तर पर पहुंच गया, जब एक झड़प में कंबोडियाई सैनिक की मौत हो गई.
विवाद का कारण प्रेह विहेयर मंदिर
- प्रेह विहेयर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इसका निर्माण 11वीं सदी में हुआ था. यह मंदिर अपनी बेहतरीन वास्तुकला का नमूना है.
- प्रेह विहेयर मंदिर विवाद पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ICJ) ने 15 जून 1962 में अपना फ़ैसला सुनाया था जिसमें मंदिर को कंबोडियाई क्षेत्र का हिस्सा बताया था.
- कंबोडिया ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में शिकायत की थी कि थाईलैंड ने इस मंदिर के खंडहरों से घिरे उसके क्षेत्र क़ब्ज़ा कर लिया है.
- ICJ ने यह निर्णय साल 1904 की फ़्रैंको-सायामी संधि और एक संयुक्त सीमा-निर्धारण आयोग के बनाए नक्शे के आधार पर दिया था.
32वां FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: भारत ने कुल 12 पदक जीते
- FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) 2025 जर्मनी के राइन-रुहर में 16 से 27 जुलाई तक खेला गया था. यह इस प्रतियोगिता का 32वां संस्करण था.
- इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते. भारत पदक तालिका में 20वें स्थान पर रहा.
- जापान 34 स्वर्ण, 21 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 79 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा. चीन 30 स्वर्ण, 27 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 74 पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
- इस प्रतियोगिता में भारत ने अपना पहला पदक बैडमिंटन में जीता. यह पदक मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में मिला. सेमीफाइनल में, भारतीय टीम को चीनी ताइपे से हारकर कांस्य पदक मिला. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन में भारत का यह पहला पदक है.
- वैष्णवी अदकर ने टेनिस के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक जीता. वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इससे पहले 1979 में मेक्सिको सिटी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पुरुष एकल में नंदल बल ने रजत पदक जीता था.
भारत के लिए पदक विजेता
स्वर्ण पदक
- परनीत कौर और कुशल दलाल (तीरंदाजी) -मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में,
- साहिल जाधव (तीरंदाजी)- पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में
रजत पदक
- परनीत कौर (तीरंदाजी)- महिला कंपाउंड
- कुशल दलाल, साहिल जाधव और ऋतिक शर्मा (तीरंदाजी) – पुरुष कंपाउंड टीम
- प्रवीण चित्रावेल (एथलेटिक्स) – पुरुष ट्रिपल जंप
- सीमा (एथलेटिक्स) – महिला 5000 मीटर दौड़
- अंकिता ध्यानी (एथलेटिक्स) – महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़
कांस्य पदक
- सनीत दयानंद, सतीश करुणाकरन, वैष्णवी खडकेकर, तस्नीम मीर, देविका सिहाग और वार्शिनी विश्वनाथ श्री (बैडमिंटन) – मिश्रित टीम स्पर्धा
- वैष्णवी अडकर (टेनिस) – महिला एकल
- परनीत कौर, अवनेत कौर और मधुरा धमनगांवकर (तीरंदाजी) – महिला कंपाउंड टीम
- सेजल सिंह, मुनिता प्रजापति और मानसी नेगी (एथलेटिक्स) – महिलाओं की 20 किमी पैदल दौड़ टीम
- लालू प्रसाद भोई, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और डोंडापति मृत्युम जयराम (एथलेटिक्स) – पुरुष 4×100 मीटर रिले
FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games)
- FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (यूनिवर्सियाड), एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन है. यह हर दो साल बाद आयोजित किया जाता है.
- इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (FISU) द्वारा विश्वविद्यालय के एथलीटों के लिए किया जाता है.
- भारत 1959 की पहली यूनिवर्सियाड से ही इस टूर्नामेंट में भाग लेता आ रहा है.
- इन खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चीन के चेंगदू में आयोजित 31वें FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में रहा था, जहाँ वह 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 26 पदकों के साथ सातवें स्थान पर था.
प्रधानमंत्री मोदी का मालदीव दौरा, मालदीव स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि
- प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर थे. वे ब्रिटेन की अपनी यात्रा संपन्न कर 25 जुलाई को मालदीव की राजधानी माले पहुंचे थे.
- नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़ू के पदभार ग्रहण करने के बाद, मालदीव का दौरा करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख हैं.
मालदीव स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई 2025 को मनाए गए मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.
- इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है. इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया.
- यह पहली बार था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने मालदीव में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया.
- मालदीव में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. मालदीव को वर्ष 1965 में इसी दिन अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता मिली थी.
प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉलदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच माले में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
- इस वार्ता में छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें मत्स्य-पालन और जल-कृषि, मौसम विज्ञान, डिजिटल ढांचे, यूपीआई, भारतीय औषध-कोश और ऋण सुविधा शामिल हैं.
- श्री मोदी ने मॉलदीव के विकास के लिए 4850 करोड़ रुपये (565 मिलियन डॉलर) की ऋण देने की भी घोषणा की. पहली बार मॉलदीव को भारतीय रुपये में ऋण सुविधा प्रदान की गई है.
- दोनों देशों के बीच एक संशोधन समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए, जिसके बाद मॉलदीव पर वार्षिक ऋण चुकाने की बाध्यता 5 करोड़ 10 लाख डॉलर से 40 प्रतिशत घटाकर 2 करोड़ 90 लाख डॉलर कर दिया गया है.
मालदीव को भारतीय सहायता
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइजु ने माले में रक्षा मंत्रालय के एक नये भवन का उद्घाटन किया. इसका निर्माण भारतीय वित्तीय सहायता से किया गया है.
- भारत में निर्मित आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब्स (भीष्म) की दो इकाइयाँ मालदीव को उपहार में दी गईं. यह विश्व का पहला पोर्टेबल अस्पताल है जो 200 से अधिक रोगियों का इलाज कर सकता है.
- भारतीय सहायता से निर्मित 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों को औपचारिक रूप से मालदीव को सौंपा.
मालदीव: एक दृष्टि
- मालदीव हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह है और एक दक्षिण एशियाई देश है.
- मालदीव का क्षेत्रफल 300 वर्ग किलोमीटर और वर्तमान जनसंख्या लगभग 5.3 लाख है.
- मालदीव छोटे-छोटे क़रीब 1200 द्वीपों का समूह है. भौगोलिक रूप से दुनिया का सबसे बिखरा हुआ देश है.
- यह भारत का एक समुद्री पड़ोसी है. आठ डिग्री चैनल, लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप को मालदीव से अलग करता है.
- भूमध्य रेखा के उत्तर में आठ डिग्री अक्षांश रेखा पर स्थित होने के कारण इसका नाम आठ डिग्री चैनल है.
- मॉलदीव का भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण स्थान है.
- पिछले कुछ वर्षों में भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार 50 करोड़ डॉलर से अधिक रहा है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
ओमान के साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ओमान के साथ भारत का मुक्त व्यापार समझौता (FTA) लगभग पूरा होने वाला है. अमरीका और यूरोपीय संघ के साथ भारत के मुक्त व्यापार समझौतों की बातचीत में प्रगति हुई है, जबकि न्यूजीलैंड, चिली और पेरू के साथ भी बातचीत जारी है. श्री गोयल ने कहा कि भारत के वस्तुएं और सेवाएं उच्च गुणवत्ता और लागत प्रतिस्पर्धा वाली हैं, जिससे ये समझौते संभव हो पाए हैं.
पुसापति गजपति राजू ने गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पुसापति अशोक गजपति राजू ने 26 जुलाई को पणजी में आयोजित एक कार्यक्रम में, गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. उन्होंने पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल इसी महीने के शुरु में पूरा हुआ था. बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमरीका के बीच त्रिपक्षीय रक्षा समझौता
ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमरीका के बीच त्रिपक्षीय रक्षा समझौता ‘औकस’ के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने 50 साल की रक्षा प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए हैं. अमरीका इस समझौते की समीक्षा कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने 26 जुलाई को विक्टोरिया के जिलॉन्ग में द्विपक्षीय परमाणु ऊर्जा संचालित पनडुब्बी साझेदारी और सहयोग संधि-जिलॉन्ग संधि पर हस्ताक्षर किए.
भारत-सिंगापुर ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ 2025 संयुक्त सैन्य अभ्यास
भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ (Bold Kurukshetra) 2025 का 14वां संस्करण 27 जुलाई से 4 अगस्त तक जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं की अंतर-संचालन क्षमता और संयुक्त प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाना है.
तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोटी ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता
भारत के तन्वी शर्मा और वेन्नाला कलागोटी ने एशिया जूनियर (U-19) चैंपियनशिप बैडमिंटन के महिला एकल में कांस्य पदक जीता. बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में, सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया जाता है. पहली बार, दो भारतीय महिला एकल खिलाड़ियों ने एक ही संस्करण में एकल पदक जीता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 23-27 जुलाई 2025 तक इंडोनेशिया के सोलो किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता
अमेरिकी डिजिटल मीडिया और सर्वेक्षण अनुसंधान कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 प्रतिशत रेटिंग के साथ विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. सर्वेक्षण में श्री मोदी को 75 प्रतिशत रेटिंग मिली है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग 59 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली तीसरे स्थान पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 44 प्रतिशत रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं.
17 सांसदों को सांसद रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
17 सांसदों को 26 जुलाई को नई दिल्ली में सांसद रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इन्हें अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें भारतीय जनता पार्टी के रवि किशन और दिनेश शर्मा कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना-यूबीटी से अरविन्द सावंत शामिल हैं.