डेली कर्रेंट अफेयर्स
31 जुलाई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल के दो सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किए

  • भारत ने 28 और 29 जुलाई को ‘प्रलय’ मिसाइल के दो सफलतापूर्वक परीक्षण किए. ये परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किए.
  • परीक्षण मिसाइलों ने सटीक रूप से अपने प्रक्षेप पथ का अनुसरण किया और सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए लक्ष्य को भेदा.

प्रलय मिसाइल: एक दृष्टि

  • प्रलय स्वदेश विकसित एक कम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसे DRDO ने विकसित किया है.
  • प्रलय मिसाइल ने ‘पृथ्वी-I मिसाइल’ की जगह ली है जिसे भारतीय सेना से हटा दिया गया है.
  • प्रलय मिसाइल 500-1,000 किलोग्राम तक पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है.
  • यह ठोस प्रणोदक (सॉलिड प्रणोदन) से संचालित होती है. इसे किसी वाहन से प्रक्षेपित किया जा सकता है.
  • इस मिसाइल को पहले ही भारतीय थल सेना में शामिल किया जा चुका है. भारतीय वायु सेना के लिए इसका एक अलग संस्करण विकसित किया जा रहा है.
  • भारत सरकार ने मार्च 2015 में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक सामरिक मिसाइल प्रणाली के रूप में प्रलय मिसाइल परियोजना को मंजूरी दी थी.

अर्ध-बैलिस्टिक मिसाइल

  • प्रलय मिसाइल एक अर्ध-बैलिस्टिक मिसाइल है. यह बैलिस्टिक मिसाइल की तरह, एक घुमावदार प्रक्षेप पथ का अनुसरण करती है और क्रूज़ मिसाइल की तरह, मध्य-हवा में अपनी दिशा बदल सकती है.
  • ब्रह्मोस मिसाइलों की तरह मध्य उड़ान में अपनी दिशा बदलने की इसकी क्षमता के कारण, दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली के लिए इसका पता लगाना और उसे निष्क्रिय करना बहुत कठिन हो जाता है.

ऑपरेशन महादेव: सुरक्षा बलों ने पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकवादियों को मार गिराया

  • जम्मू-कश्मीर में 28 जुलाई को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकवादी 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में 26 पर्यटकों के नरसंहार में शामिल थे.
  • सुरक्षा बलों ने इन आतंकवादी को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन महादेव’ नामक अभियान शुरू किया था.
  • ऑपरेशन महादेव भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों का एक संयुक्त प्रयास था.
  • इस अभियान का नाम महादेव पर्वत शिखर से लिया गया है, जहाँ ये आतंकवादी छिपे हुए थे. यह दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के निकट है.

IMF ने भारत और वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर अनुमानों में संशोधन किया

  • अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने 29 जुलाई 2025 को जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट में भारत और वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर अनुमानों में संशोधन किया है.
  • वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए भारत के आर्थिक (GDP) वृद्धि दर अनुमानों में संशोधन कर 6.4 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह अनुमान क्रमशः 6.2 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत था.
  • वर्ष 2025 और 2026 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 3 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत का अनुमान है. चीन की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 4.8 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत, अमरीका की वृद्धि दर क्रमशः 1.9 प्रतिशत और 2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
  • आईएमएफ के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
  • IMF विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट वर्ष में दो बार जारी करती है.

योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान बनाया

  • योगी आदित्यनाथ ने लगातार सबसे लंबे समय तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने रिकॉर्ड बनाया है. योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2019 से पद लगातार पद पर हैं.
  • उन्होंने पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गोविंद बल्लभ पंत ने 8 वर्ष और 127 दिनों (संयुक्त प्रांत के प्रीमियर के रूप में उनके कार्यकाल सहित) के लिए लगातार राज्य के मुख्यमंत्री/ प्रीमियर रहे थे.
  • उत्तर प्रदेश को पहले संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था, जिसका गठन 1 अप्रैल 1937 को हुआ था. उस समय सरकार के मुखिया को प्रीमियर कहा जाता था. सर नवाब मुहम्मद अहमद सईद खान पहले प्रीमियर थे.
  • पंडित गोविंद बल्लभ पंत संयुक्त प्रांत के दूसरे प्रीमियर थे और उनकी नियुक्ति 17 जुलाई 1937 को हुई थी. उन्हें 1 अप्रैल 1946 को पुनः प्रीमियर नियुक्त किया गया और वे 27 दिसंबर 1954 तक इस पद पर रहे.
  • 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया. 26 जनवरी 1950 को पंडित गोविंद बल्लभ पंत का पदनाम बदलकर मुख्यमंत्री कर दिया गया.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

नौसेना अध्‍यक्ष जापान की आधिकारिक यात्रा पर

नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी 29-31 जुलाई तक जापान की आधिकारिक यात्रा हैं. इस दौरान, नौसेना प्रमुख जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी और उप-रक्षा मंत्री मसुदा काज़ुओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह यात्रा भारत और जापान के द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मज़बूत करने के प्रयासों का हिस्सा है.

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भूकम्‍प

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में 30 जुलाई को 8.8 तीव्रता का भूकम्‍प आया. इसका केन्‍द्र समुद्र तट से 136 किलोमीटर भीतर, 19 किलोमीटर की गहराई पर था. यह जापान में 2011 में आए भूकम्‍प के बाद सबसे शक्तिशाली भूकम्‍प है. रूस और जापान के कुछ हिस्‍सो के लिए सुनामी की चेतावनी दी गई है.

संजय सिंघल SSB के नए महानिदेशक नियुक्त किए गए

संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर की है. संजय सिंघल, अमृत मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. SSB, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है. यह भारत का नेपाल और भूटान से लगती सीमा की रक्षा करता है.