डेली कर्रेंट अफेयर्स
22-24 जुलाई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से त्यागपत्र दिया

भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपा. उन्होंने त्यागपत्र का कारण, स्‍वास्‍थ्‍य प्राथमिकता और चिकित्‍सा परामर्श के पालन को बताया है.

त्यागपत्र देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति

  • वीवी गिरि और भैरों सिंह शेखावत के बाद जगदीप धनखड़ अपने कार्यकाल के दौरान त्यागपत्र देने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति हैं.
  • 10वें उपराष्ट्रपति कृष्णकांत एकमात्र ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिनका कार्यकाल के दौरान निधन (27 अगस्त 2002) हो गया था.
  • आर वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा और केआर नारायणन ने भारत के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया था.

राज्य सभा के सभापति

  • अनुच्छेद-64 के तहत उप-राष्ट्रपति भारतीय संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं. इसलिए राज्य सभा के उप-सभापति, नए उप-राष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी होंगे.

जगदीप धनखड़: एक दृष्टि

  • जगदीप धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले में हुआ था. वे पेशे से एक वकील हैं, बाद में राजनीति में आ गए. वह भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे है.
  • वह 1989 में झुंझुनू संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. 1993 में किशनगढ़ विधानसभा सीट से राजस्थान विधानसभा सदस्य चुने गए.
  • उन्होंने 1990 में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. वे 2019-2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे.
  • जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

भारतीय संविधान में उप-राष्ट्रपति

  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में भारत के उप-राष्ट्रपति होने की बात कही गई है. उप-राष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है. उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है.
  • अनुच्छेद 65 के अनुसार, राष्ट्रपति की मृत्यु, इस्तीफे या हटाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति उस तारीख तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा जब तक कि नए राष्ट्रपति की नियुक्ति नहीं की जाती.
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67 (क) के अनुसार, उपराष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र दे सकता है.

उपराष्ट्रपति चुनाव

  • संविधान का अनुच्छेद 324 तहत, उपराष्ट्रपति चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग संपन्न कराता है. इसके लिए निर्वाचन आयोग एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करता है.
  • राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों पदों का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से (आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति) होता है. यानी चुनाव जनता की बजाय उनके द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि करते हैं.
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 में उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया का उल्लेख है. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, मतदान में हिस्सा लेते हैं.
  • वहीं राष्ट्रपति के चुनाव में लोक सभा और राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य और राज्यों के विधानमंडलों के सदस्यों को भी मतदान का अधिकार होता है. राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी सदन के मनोनीत सदस्य को वोट नहीं डाल सकते.
  • राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी भी संदेह या विवाद सामने आने पर संविधान के अनुच्छेद-71 के मुताबिक, फैसले का अधिकार केवल देश की सुप्रीम कोर्ट को है.
  • उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने के लिए उम्मीदवार को कम-से-कम 20 सांसद बतौर प्रस्तावक और 20 सांसद बतौर समर्थक दिखाने की शर्त पूरी करनी होती है. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए.

नए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए समय-सीमा

  • संविधान में भारत के कार्यवाहक उपराष्ट्रपति पद का कोई उल्लेख नहीं है. अतः नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक यह पद रिक्त रहेगा.
  • संविधान के अनुच्छेद 68 (ख) के अनुसार मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युति या अन्य किसी कारण से पद रिक्त होने की स्थिति में, नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव यथाशीघ्र कराया जाएगा.
  • अतः संविधान में नए उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है, यदि यह पद किसी कारण से रिक्त हो जाता है.

भारतीय नौसेना के नए पनडुब्बी रोधी युद्धपोत ‘अजय’ का जलावतरण

भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई उथले पानी का पनडुब्बी रोधी युद्धपोत (Anti-Submarine Warfare Shallow Water Craft) ‘अजय’ (Ajay) का 21 जुलाई को सफलतापूर्वक जलावतरण किया गया.

GRSE द्वारा तैयार की गई जलपोतों की श्रृंखला का अंतिम पोत

  • कोलकाता स्थित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) द्वारा तैयार की गई आठ पनडुब्बी रोधी जलपोतों की श्रृंखला का अंतिम पोत है.
  • इस प्रोजेक्ट के 8 पनडुब्बी रोधी युद्धपोत हैं: अर्नाला, अंजादीप, अमिनी, अग्रे, एंड्रोथ, अक्षय, अझिक्कल और अजय.
  • इस प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए सभी आठ पोत भारतीय नौसेना के लिए विशेष रूप से डिजाइन और निर्मित किए गए हैं जिनमें 80% से ज्यादा स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
  • केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने 2014 में भारतीय नौसेना के लिए 16 विशेष पनडुब्बी रोधी युद्धक पोतों (ASW SWC) के निर्माण को मंज़ूरी दी थी.
  • आठ युद्धक पोत GRSE को और आठ कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) को दिए गए थे. GRSE द्वारा विकसित जहाजों को ‘अर्नाला श्रेणी’, जबकि CSL द्वारा बनाए जा रहे जहाजों को ‘माहे श्रेणी’ कहा जाता है.

INS अजय की विशेषता

  • INS अजय पनडुब्बी रोधी युद्धपोत की लंबाई 77.6 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर है. इसको खास तौर पर शैलो वॉटर (कम गहराई वाले समुद्र क्षेत्र) में पनडुब्बी खोज और हमले के लिए डिजाइन किया गया है.
  • इनकी प्रमुख विशेषताओं में सतही लक्ष्यों के विरुद्ध कार्रवाई, खदान बिछाने की क्षमता और तटीय क्षेत्रों में गश्त शामिल है.
  • ये युद्धपोत हल्के टॉरपीडो, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. ये विमान के साथ समन्वित पनडुब्बी रोधी अभियान चलाने में भी सक्षम हैं.

यूरोपीय संघ ने भारत के नायरा एनर्जी लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया

  • यूरोपीय संघ (EU) ने गुजरात स्थित नायरा एनर्जी लिमिटेड की एक रिफाइनरी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस रिफाइनरी में रूसी सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट 49.13% हिस्सेदारी है.
  • यह रिफाइनरी भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जो प्रतिदिन 4,00,000 बैरल तेल का उत्पादन करती है. पूरे भारत में 6,300 से ज़्यादा पेट्रोल पंप संचालित करती है.
  • ईयू ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन में रूस द्वारा अपना सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से रूस पर प्रतिबंधों के अपने 18वें पैकेज के हिस्से के रूप में रूसी तेल की कीमतों पर कम मूल्य सीमा की भी घोषणा की है.

यूरोपीय संघ तीसरे देशों से पेट्रोलियम उत्पादों को नहीं खरीदेगा

  • यूरोपीय संघ (EU) ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं.  इसके तहत यूरोपीय संघ अब तीसरे देशों से आने वाले उन पेट्रोलियम उत्पादों को नहीं खरीदेगा, जो रूसी कच्चे तेल से बने हैं.
  • इससे भारत का ईयू को 15 अरब डॉलर (लगभग 1,29,281 करोड़) का पेट्रोलियम उत्पाद बेचना खतरे में है.
  • भारत, रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदकर, उसे रिफाइन कर फिर डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन (एटीएफ) बनाकर यूरोप को निर्यात करता है.
  • भारत को अब ईयू को पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करने के लिए अन्य स्रोतों से कच्चा तेल खरीदना होगा. इससे भारत की ऊर्जा लागत बढ़ सकती है.

रूसी कच्चे तेल की मूल्य सीमा घटाकर 47.6 डॉलर प्रति बैरल

  • यूरोपीय संघ ने रूसी कच्चे तेल की मूल्य सीमा 60 डॉलर प्रति बैरल से 15% घटाकर 47.6 डॉलर प्रति बैरल करने का भी फैसला किया है.
  • यूरोपीय संघ ने G7 देशों और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर इस मूल्य सीमा को लागू किया है, जो रूसी तेल के परिवहन, बीमा और वित्तपोषण पर प्रतिबंध लगाते हैं जब तक कि तेल निर्दिष्ट मूल्य सीमा से कम पर नहीं बेचा जाता.
  • यूरोपीय संघ (EU) रूसी कच्चे तेल के लिए एक मूल्य सीमा तय करता है ताकि रूस के ऊर्जा राजस्व को सीमित किया जा सके, जिससे यूक्रेन पर उसके आक्रमण के लिए वित्तपोषण कम हो सके.

पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट: भारत ने कुल 10 पदक जीते

  • पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट (Polyak Imre and Varga Janos Memorial Tournament) 17 से 20 जुलाई तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेला गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते.
  • भारत के लिए पहला पदक सुजीत कलकल ने जीता. उन्होंने यह पदक 65 किलोग्राम पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में जीता. सुजीत ने फाइनल में, चार बार के यूरोपीय पदक विजेता अज़रबैजान के अली रहीमज़ादे को हराया.
  • यह इस वर्ष रेसलिंग रैंकिंग श्रृंखला की किसी भी प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण पदक था.

भारतीय पदक विजेता

पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट 2025 में भारतीय पदक विजेता हैं:

विजेतास्पर्धापदक
अंतिम पंघालमहिला 53 किग्रास्वर्ण
हर्षितामहिला 72 किग्रास्वर्ण
सुजीत कलकलपुरुष 65 किग्रास्वर्ण
नेहा सांगवानमहिला 57 किग्रारजत
प्रिया मलिकमहिला 76 किग्रारजत
सुमितपुरुष ग्रीको-रोमन 60 किग्रारजत
नीलममहिला 50 किग्राकांस्य
मनीषामहिला 62 किग्राकांस्य
राहुलपुरुष 57 किग्राकांस्य
अनिल मोरपुरुष ग्रीको-रोमन 55 किग्राकांस्य

पोलाक इमरे और वर्गा जानोस टूर्नामेंट

पोलाक इमरे और वर्गा जानोस एक कुश्ती टूर्नामेंट है जो हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित किया जाता है. यह टूर्नामेंट ‘रेसलिंग रैंकिंग श्रृंखला’ (Wrestling Ranking Series) का हिस्सा है.

UWW रेसलिंग रैंकिंग श्रृंखला

  • UWW (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) एक कैलेंडर वर्ष में चार (ओलंपिक वर्ष में केवल दो) रेसलिंग रैंकिंग श्रृंखला का आयोजन करता है.
  • इन श्रृंखला में अर्जित अंक के आधार पर सत्र के अंत में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं.

रेसलिंग रैंकिंग श्रृंखला 2025

  1. पहली: ज़ाग्रेब, क्रोएशिया (5-9 फ़रवरी)
  2. दूसरी: तिराना, अल्बानिया (26 फ़रवरी – 2 मार्च)
  3. तीसरी: उलानबटार, मंगोलिया (29 मई – 1 जून)
  4. चौथी: बुडापेस्ट, हंगरी (17-20 जुलाई)

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: ज़ाग्रेब, क्रोएशिया 13-21 सितंबर 2025.

IMF रिपोर्ट: भारत के UPI ने भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति लाई

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 20 जुलाई, 2025 को ‘बढ़ते खुदरा डिजिटल भुगतान’ (Growing Retail Digital Payments) विषय पर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के UPI ने भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति लाई है.

IMF रिपोर्ट के मुख्य बिन्दु

  • भारत अपनी स्वदेश विकसित एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) प्रणाली की बदौलत तेज़ भुगतान प्रणालियों में एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा है.
  • UPI से प्रतिदिन 64 करोड़ से ज़्यादा लेन-देन हो रहा है, जबकि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘वीज़ा’ (VISA) से प्रतिदिन लगभग 63.9 करोड़ लेनदेन होता है.
  • UPI, भारत में लगभग 85% और विश्व में लगभग 50% वास्तविक समय वैश्विक डिजिटल भुगतान संसाधित करता है.
  • जून 2025 में UPI ने 18.39 अरब लेनदेन के माध्यम से 24.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान संसाधित किया. यह जून 2024 में हुए 13.88 अरब लेनदेन की संख्या से 32 प्रतिशत अधिक है.

भारत में त्वरित भुगतान प्रणाली

  • भारत में दो त्वरित (वास्तविक समय) भुगतान प्रणालियाँ हैं: IMPS और UPI. दोनों प्रणालियों को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने विकसित किया है.
  • इन दोनों भुगतान प्रणालियों के जरिए धनराशि तुरंत लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है. यह 24×7 और 365 दिन उपलब्ध है.
  • IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service है. UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है.
  • IMPS को भारत में नवंबर 2010 में पेश किया गया था. UPI को बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ 2016 में लाया गया था.

UPI क्या है?

  • UPI एक मोबाइल आधारित तेज़ भुगतान प्रणाली है जो व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) भुगतानों को सपोर्ट करती है.
  • UPI से भुगतान, भीम (BHIM) मोबाईल ऐप (Mobile App) के माध्यम से होता है. अन्य सभी भुगतान ऐप्स (गूगल-पे, पेटीएम, फोन-पे आदि) भी भीम ऐप का ही उपयोग करते है.
  • भीम का पूरा नाम Bharat Interface for Money है जिसे NPCI ने विकसित है.

IMPS और UPI में मुख्य अंतर

  • IMPS के लिए लाभार्थी के बैंक खाते और IFSC कोड जैसे विवरणों की आवश्यकता होती है. UPI वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करता है.
  • IMPS का उपयोग मुख्य रूप से बैंक खातों के बीच फंड ट्रांसफर के लिए किया जाता है, जबकि UPI का उपयोग पीयर-टू-पीयर भुगतान (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) लेनदेन के लिए भी किया जाता है.
  • UPI में दो-कारक प्रमाणीकरण का एक अतिरिक्त चरण होता है, जो इसे IMPS की तुलना में अधिक सुरक्षित बनाता है.

NPCI क्या है?

  • NPCI का पूरा नाम National Payments Corporation of India है. IMPS, UPI, BHIM, रुपे-कार्ड, फास्टैग आदि को NPCI ने ही विकसित किया है.
  • यह भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों को संचालित करने वाला एक संगठन है. इसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) ने मिलकर बनाया है.
  • NPCI का स्वामित्व बैंकों के एक संघ के पास है, जिसमें भारत में कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और कुछ विदेशी बैंक शामिल हैं.
  • NPCI ने भारत में डिजिटल भुगतान को एक नई दिशा दी है और देश को एक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

UPI का अंतर्राष्ट्रीय उपयोग

  • उपयोग में आसानी और इसकी मज़बूत सुरक्षा विशेषताओं को देखते हुए, भारत सरकार UPI आधारित भुगतान प्रणाली को निर्यात करने का प्रयास कर रही है.
  • NPCI ने वर्ष 2020 में भारत के बाहर रुपे-कार्ड (घरेलू कार्ड योजना) और UPI जैसी स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एक सहायक कंपनी NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) की स्थापना की.
  • 2021 में UPI प्रणाली अपनाने वाला पहला देश भूटान बना था. 2022 में नेपाल ने UPI को अपनाया. यूएई, श्रीलंका, फ्रांस, सिंगापुर और मॉरीशस में भी UPI मौजूद है.

इसरो निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 30 जुलाई को श्रीहरिकोटा के शार अंतरिक्ष केंद्र से निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा.
  • जीएसएलवी एफ-6 हेवी लिफ्ट रॉकेट इस उपग्रह को 743 किलोमीटर दूर सूर्य की कक्षा में स्थापित करेगा.
  • निसार उपग्रह हर 12 दिन में पूरे विश्व को स्कैन करेगा और उच्च-रिज़ॉल्यूशन, सभी मौसम, दिन और रात का डेटा प्रदान करेगा.
  • यह उपग्रह इसरो ने अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया है.
  • यह पहली बार कोई सेटेलाइट दो रैडार का प्रयोग कर रहा है. नासा द्वारा तैयार किए गए ‘एल’ बैंड रैडार समुंद्र और जंगल के भीतर हो रहे बदलाव की जानकारी देगा और इसरो द्वारा बनाए गए ‘एस’ बैंड रैडार, भूमि के ऊपर हो रहे गतिविधियों की जानकारी दे पाएगा.
  • वीपसार टेक्‍नोलॉजी का उपयोग भी पहली बार हो रहा है, जिससे भूमि के बड़े भाग की उत्‍तम तस्‍वीर मिल पाएगी.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

प्रधानमंत्री ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रहेंगे. श्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर 23 से 24 जुलाई तक ब्रिटेन में रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर होंगे.

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं जांच के लिए केन्‍द्रीय दल का गठन

गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में बार-बार हो रही प्राकृतिक आपदाओं और उसके दुष्‍परिणाम को देखते हुए एक बहु-क्षेत्रीय केन्‍द्रीय दल के गठन का निर्देश दिया है. केन्‍द्रीय दल में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और रूड़की के केन्‍द्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान, पुणे के भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्‍थान तथा IIT इंदौर के भू-वैज्ञानिक शामिल होंगे.

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्‍त तक

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ. मॉनसून सत्र के दौरान 17 विधेयकों पर चर्चा और उनके पारित होने की उम्‍मीद है. इन विधेयकों में जन विश्‍वास प्रावधानों में संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024 सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण विधेयक शामिल हैं.

UPI से भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा 2016 में लॉन्च किए गए UPI ने उपयोगकर्ताओं को एक ही मोबाइल ऐप में कई बैंक खातों को लिंक करने और आसानी से त्वरित लेनदेन करने में सक्षम बनाकर देश के भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति ला दी है. आंकडों के अनुसार UPI से अब प्रतिमाह 18 अरब से अधिक का लेन-देन हो रहा है. यह भारत के कुल डिजिटल भुगतानों का 85 प्रतिशत है.

भारत के इलेक्‍ट्रॉनिकी वस्‍तुओं के निर्यात में 47 प्रतिशत की वृद्धि

वाणिज्‍य मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारत के इलेक्‍ट्रॉनिकी वस्‍तुओं के निर्यात में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 12.47 अरब डॉलर मूल्य का हो गया है. भारत से 60 प्रतिशत से अधिक इलेक्ट्रॉनिकी वस्तुओं का निर्यात अमरीका को किया गया. इसके बाद UAE को 8 प्रतिशत और चीन को लगभग 4 प्रतिशत निर्या‍त किया गया.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्ठ नेता वीएस अच्युतानंदन का 21 जुलाई को तिरुअनंतपुरम में निधन हो गया. वे 101 वर्ष के थे. वे 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे.

जून में भारत के बुनियादी ढाँचे के उत्पादन में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि

आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक पर मापे गए भारत के बुनियादी ढाँचे के उत्पादन में जून, 2025 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि इस्पात, सीमेंट और रिफाइनरी के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है.

भारत इस साल शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा.

भारत शतरंज विश्व कप की मेजबानी 2025 की मेजबानी करेगा. यह 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा. प्रतियोगिता के लिए मेजबान शहर की घोषणा जल्‍द की जाएगी. यह घोषणा फिडे ने 21 जुलाई को की. 2025 विश्व कप के शीर्ष तीन खिलाड़ी 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे, जो विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए दावेदार का निर्धारण करता है.

बिहार ने 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 खिताब जीता

बिहार की लड़के और लड़कियों की टीमों ने 10वीं जूनियर (under-18) राष्ट्रीय रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया है. 2022 के बाद यह दूसरी बार था जब बिहार की टीम ने जूनियर राष्ट्रीय रग्बी 7s चैंपियनशिप में लकड़ों और लड़कियों का खिताब एक साथ जीता है. यह चैंपियनशिप 2025 का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में किया गया था.

हरिकृष्णन 87वें भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर बने

तमिलनाडु के ए.रा. हरिकृष्णन  ने फ्रांस में आयोजित ला प्लेग्ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में अपना तीसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करके 87वें भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. एल.आर. श्रीहरि भारत के 86वें ग्रैंडमास्टर थे, जिन्होंने मई 2025 में ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया था. विश्वनाथन आनंद (1998 में), ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय थे. कोनेरू हम्पी (2002 में), ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

बिहार में प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर 1200 से कम मतदाता

बिहार देश का पहला राज्‍य बन गया है जहां प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर 1200 से कम मतदाता होंगे. निर्वाचन आयोग ने कल यह घोषणा करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्‍य लंबी कतारों को कम करना और मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है.

पिछले पाँच वित्त वर्षों में सार्वजनिक बैंकों के NPA में महत्वपूर्ण कमी

पिछले पाँच वित्त वर्षों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर-निष्‍पादित परिसंपत्तियों (NPA) में महत्‍वपूर्ण कमी आई है. वर्ष 2021 से 2025 की अवधि के बीच NPA 9.11 प्रतिशत से घटकर 2.58 प्रतिशत हो गया है.

23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है. 1927 में इसी दिन देश में पहला रेडियो प्रसारण इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के बॉम्बे स्टेशन से शुरू हुआ था. 8 जून 1936 को भारतीय राज्य प्रसारण सेवा का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो किया गया. 1956 में राष्ट्रीय प्रसारक के लिए आकाशवाणी नाम अपनाया गया. आकाशवाणी का आदर्श वाक्य -बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है.

अमेरिका से अपाचे AH-64E लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति

अमेरिका ने 22 जुलाई को तीन अपाचे AH-64E लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति भारत को की. 2020 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान 80 करोड़ डॉलर मूल्य के छह अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे पर दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर हुए थे. बोइंग निर्मित यह हेलीकॉप्टर, विश्व के सबसे उन्नत हमलावर हेलीकॉप्टरों में से एक माना जाता है.

WTC के अगले तीन संस्करणों के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड करेगा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अगले तीन संस्करणों (2027, 2029 और 2031) के फाइनल की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दिए हैं. यह निर्णय 20 जुलाई 2025 को सिंगापुर में आयोजित ICC के वार्षिक सम्मेलन में लिया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने की.

मेरी पंचायत ऐप ने WSIS 2025 चैंपियन पुरस्कार जीता

केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ‘मेरी पंचायत ऐप’ ने संयुक्त राष्ट्र विश्व सूचना शिखर सम्मेलन (WSIS) 2025 में पुरस्कार जीता है. पुरस्कार की घोषणा WSIS+20 फोरम उच्च-स्तरीय कार्यक्रम (WSIS+20 Forum High-Level Event 2024) 2025 में की गई. यह 7 से 11 जुलाई 2025 तक जिनेवा में आयोजित किया गया था.