डेली कर्रेंट अफेयर्स
10-12 जुलाई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

आईएनएस निस्तार: भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत

  • भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत ‘आईएनएस निस्तार’ (INS Nistar) को 8 जुलाई को भारतीय नौसेना को सौंपा दिया गया.
  • आईएनएस निस्तार एक जहाज (पोत) है जो किसी गहरे जलमग्न बचाव वाहन (DSRV) के लिए ‘मदर शिप’ का काम करता है. यानी इस जहाज पर किसी DSRV को तैनात किया जा सकता है.
  • आईएनएस निस्तार को विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने डिजाइन और निर्मित किया है. यह लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.
  • 118 मीटर लंबे और लगभग 10,000 टन भार वाले इस पोत में अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरण लगे हैं और यह 300 मीटर की गहराई तक समुद्र में गोताखोरी करने में सक्षम है.
  • बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इसे रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स से भी लैस किया गया है.
  • यह पोत समुद्र में 1000 मीटर की गहराई में भी बचाव अभियान को अंजाम देने में सक्षम है.

DSRV क्या है?

  • DSRV का पूरा नाम गहरे जलमग्न बचाव वाहन (Deep Submergence Rescue Vehicle) है. यह एक विशेष प्रकार का वाहन है जिसका उपयोग पानी के भीतर फंसे हुए लोगों, विशेषकर पनडुब्बी के चालक दल को बचाने के लिए किया जाता है.
  • आईएनएस निस्तार, किसी डूबी हुई पनडुब्बी के स्थान पर DSRV को ले जाने में सक्षम होगा जिससे आपात स्थिति में कर्मियों को बचाया और निकाला जा सके.
  • DSRV, पनडुब्बी के साथ डॉक करता (जोड़ता) है और फिर चालक दल को DSRV में स्थानांतरित करता है.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक रांची में आयोजित की गई

  • 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को रांची में आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की.
  • बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
  • श्री शाह ने नक्सलवाद के विरुद्ध अभूतपूर्व सफलता की बात कही. उन्होंने अगले वर्ष 31 मार्च तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इंद्रपुरी बांध सागर जलाशय के मामले को सुलझा लिए जाने की घोषणा की. यह जलाशय लंबे समय से बिहार और झारखंड के बीच विवाद में था इसको सब की सहमति हो गई.
  • बांध सागर जलाशय (इंद्रपुरी बैराज), बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी पर स्थित है. यह 1407 मीटर लंबा है और दुनिया का चौथा सबसे लंबा बैराज है.

बैठक में निम्न मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई

  • यौन अपराधों के मामलों की त्वरित जाँच और समाधान के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना.
  • प्रत्येक गाँव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराना.
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी नियोजन और सहकारी प्रणाली जैसे क्षेत्रों को मजबूत करना.
  • नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए विशेष केंद्रीय सहायता.

क्षेत्रीय परिषदें (Zonal Councils): एक दृष्टि

  • क्षेत्रीय परिषदें (Zonal Councils), केन्द्र एवं राज्यों के बीच आपसी मतभेदों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विचार-विमर्शों तथा परामर्शों के माध्यम से सुलझाने के लिए एक मंच है.
  • यह एक सलाहकार निकाय है और इसकी सिफारिशें सरकार पर बाध्यकारी नहीं हैं.
  • इनकी बैठकों में संसाधनों के वितरण, करों में हिस्सेदारी, राज्यों के पारस्परिक विवादों, वामपंथी उग्रवाद, कानून और व्यवस्था पर चर्चा की जाती है.
  • वर्तमान में, भारत में छः क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी) हैं.
  • पांच क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी) का गठन राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अंतर्गत 1957 में हुआ था. उत्तर-पूर्वी परिषद का गठन 1971 के उत्तर-पूर्वी परिषद अधिनियम द्वारा हुआ था.

क्षेत्रीय परिषद और अंतर्गत राज्य

  1. उत्तरी क्षेत्रीय परिषद: इसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान राज्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं.
  2. मध्य क्षेत्रीय परिषद: इसमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं.
  3. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद: इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं.
  4. पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद: इसमें गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य और संघ राज्य क्षेत्र दमन-दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली शामिल है.
  5. दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद: इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राज्य और संघ राज्य क्षेत्र पुद्दुचेरी शामिल हैं.
  6. उत्तर-पूर्वी परिषद: असम, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं.

क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष और अन्य सदस्य

  • केन्द्रीय गृह मंत्री इन सभी परिषदों के अध्यक्ष होते हैं. प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद में शामिल किये गए राज्यों के मुख्यमंत्री, रोटेशन से एक वर्ष की अवधि के लिये उस क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं.
  • मुख्यमंत्री और प्रत्येक राज्य से राज्यपाल द्वारा यथा नामित दो अन्य मंत्री और परिषद में शामिल किये गए संघ राज्य क्षेत्रों से दो सदस्य.

क्षेत्रीय परिषद के उद्देश्य

राष्ट्रीय एकीकरण को साकार करना. तीव्र राज्य संचेतना, क्षेत्रवाद तथा विशेष प्रकार की प्रवृत्तियों के विकास को रोकना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में दिए गए सम्मान की सूची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुनिया में सबसे अधिक सम्मान पाने वाले नेता हैं. अब तक उन्हें विश्व के विभिन्न देशों और संस्थाओं ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब दिए गए सम्मान की सूची (PM Modi Honours List)

क्रमदेशवर्षसम्मान
1सऊदी अरब2016किंग अब्दुलअजीज सैश
2अफगानिस्तान2016गाजी अमीर अमानुल्लाह खान
3फलस्तीन2018ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन
4संयुक्त अरब अमीरात2019ऑर्डर ऑफ जायद
5रूस2019ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल
6मालदीव2019निशान इज्जुद्दीन
7बहरीन2019किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रेनसां
8अमेरिका2020लीजन ऑफ मेरिट
9भूटान2021ऑर्डर ऑफ द द्रुक ग्यालपो
10पापुआ न्यू गिनी2023एबाकल अवॉर्ड
11फिजी2023कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी
12पापुआ न्यू गिनी2023ऑर्डर ऑफ लोगोहू
13मिस्र2023ऑर्डर ऑफ नाइल
14फ्रांस2023ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर
15ग्रीस2023द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर
16डोमिनिका2024डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर
17नाइजीरिया2024द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजरन
18गुयाना2024द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस
19बारबाडोस2024ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस
20कुवैत2024मुबारक अल-कबीर ऑर्डर
21मॉरिशस2025द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन
22श्रीलंका2025श्रीलंका मित्र विभूषण
23साइप्रस2025ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मैकारीयोस III
24घाना2025द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना
25त्रिनिदाद एंड टोबैगो2025ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो
26ब्राजील2025ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस
27नामीबिया2025ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस

मुख्य वैश्विक संस्थाओं से प्राप्त सम्मान

क्रमवैश्विक संस्थावर्षसम्मान
1संयुक्त राष्ट्र2018चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ अवार्ड (सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार)
2सांस्कृतिक फाउंडेशन2018सियोल शांति पुरस्कार
3बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन2019ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड
4विश्व मार्केटिंग शिखर सम्मेलन2019फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड
5भारतीय अमेरिकी अल्पसंख्यक संघ/ वाशिंगटन एडवेंटिस्ट विश्वविद्यालय2024अल्पसंख्यक उत्थान के लिए डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड

प्रधानमंत्री की नामीबिया यात्रा, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में 9 जुलाई को नामीबिया की यात्रा की थी. इससे पहले वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील का दौरा कर चुके थे, जहां उन्होंने ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लिया था.
  • प्रधानमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार तथा सहयोग के नये महत्वपूर्ण क्षेत्रों का पता लगाना था.

भारत-नामीबिया प्रतिनिधिमंडल स्तर वार्ता

  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेतुम्‍बो नंदी नेतवाह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता के बाद विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
  • वार्ता में महत्वपूर्ण खनिजों, हाइड्रोकार्बन, रक्षा सहयोग, स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, पर्यावरण और क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में, नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना और सहयोग पर समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
  • इस वर्ष के अंत में नामीबिया में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने की भी घोषणा की गई.
  • सीडीआरआई (आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे हेतु गठबंधन) और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में नामीबिया के शामिल होने के लिए स्वीकृति-पत्र भी प्रस्तुत किए गए.
  • भारत ने नामीबिया को रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक लाइन ऑफ क्रेडिट (ऋण सुविधा) की पेशकश की है, ताकि वह भारत से रक्षा उपकरण खरीद सके.

प्रधानमंत्री को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  • प्रधानमंत्री को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया.
  • यह सम्मान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए दिया गया. यह प्रधानमंत्री मोदी का 27वां और उनके वर्तमान दौरे पर प्राप्त चौथा सम्मान है.

भारत-नामीबिया संबंध

  • भारत और नामीबिया के बीच मधुर और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. भारत ने नामीबिया के मुक्ति संग्राम में उसका साथ दिया था, जिससे दोनों देशों के संबंध और भी मजबूत हुए हैं.
  • 1946 में, भारत संयुक्त राष्ट्र में नामीबिया की स्वतंत्रता का मुद्दा उठाने वाले पहले देशों में से एक था. नामीबिया के मुक्ति संग्राम का नेतृत्व करने वाले SWAPO (दक्षिण पश्चिम अफ्रीका जन संगठन) का पहला विदेश दूतावास 1986 में नई दिल्ली में स्थापित किया गया था.
  • भारत ने इस संघर्ष में भौतिक सहायता और सैन्य प्रशिक्षण दिया. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल दीवान प्रेम चंद ने शांति प्रक्रिया और चुनावों की निगरानी के लिए नामीबिया में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (UNTAG) का नेतृत्व (1989-1990) किया था.
  • दोनों देश आज व्यापार और निवेश, खनन, हीरा प्रसंस्करण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, रक्षा, पर्यावरण एवं जैव विविधता और क्षमता निर्माण समेत व्यापक क्षेत्रों में साझेदार हैं.
  • दोनों देशों के बीच व्यापार आज 600 मिलियन डॉलर का है और नामीबिया में भारत का निवेश लगभग 800 मिलियन डॉलर है.
  • वन्यजीव संरक्षण में साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ चीतों को भारत के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया था.
  • डिजिटल मोर्चे पर, नामीबिया दुनिया का पहला देश बना है, जहां एनपीसीआई ने केंद्रीय बैंक के साथ यूपीआई जैसी वास्तविक समय भुगतान प्रणाली की तैनाती के लिए प्रौद्योगिकी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

नामीबिया: एक दृष्टि

  • नामीबिया दक्षिणी अफ़्रीका का एक देश है. अंगोला, बोत्सवाना और दक्षिण अफ़्रीका नामीबिया के पड़ोसी देश हैं. नामीबिया का पश्चिमी भाग कालाहारी मरुस्थल के क्षेत्रों में से एक है.
  • नामीबिया को 21 मार्च 1990 को दक्षिण अफ्रीका से स्वतंत्रता मिली थी. इसकी राजधानी विंडहॉक और मुद्रा नामीबिया डॉलर है.

प्रधानमंत्री की ब्राजील यात्रा, ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जुलाई को ब्राजील की राजकीय यात्रा पर थे. वे रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद  ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे थे.
  • पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और 2024 में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राज़ील का दौरा किया था.

दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ ब्रासीलिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
  • यह बातचीत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर साझेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हुई.
  • बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने ब्रिक्स, जलवायु परिवर्तन, और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की.
  • दोनों पक्षों में विभिन्न समझौता ज्ञापन/समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. इनमें नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग, आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने में सहयोग, कृषि अनुसंधान में सहयोग और खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान शामिल हैं.
  • दोनों पक्षों ने 2030 तक भारत और ब्राज़ील के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है. 2024-25 में, कुल व्यापार 12.20 अरब डॉलर का था.
  • दोनों देश मर्कोसुर व्‍यापार समझौते का दायरा बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं ताकि इसमें और अधिक भारतीय उत्पादों को शामिल किया जा सके और भारतीय निर्यातकों के लिए बड़े बाजार उपलब्ध हो सके.
  • मर्कोसुर क्या है? मर्कोसुर, एक क्षेत्रीय व्यापार ब्लॉक है जिसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, उरुग्वे और पैराग्वे शामिल हैं. 1991 में स्थापित, इसका उद्देश्य वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी और लोगों की मुक्त आवाजाही को बढ़ावा देना है.
  • श्री मोदी ने भारत की ही तरह ब्राजील में भी डिजिटल भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई शुरु करने में सहयोग की घोषणा की.

प्रधानमंत्री को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  • ब्राजील यात्रा के दौरान 8 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ (Grand Collar of the National Order of the Southern Cross) से सम्मानित किया गया.
  • ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने ब्रासीलिया में आयोजित एक समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • यह ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों या विशिष्ट व्यक्तियों को उनके देश के साथ ब्राजील के संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.

भारत-ब्राज़ील संबंध

  • भारत और ब्राजील के बीच राजनयिक संबंध 1948 में स्थापित किए गए थे. 2006 में इस संबंध को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया. रणनीतिक साझेदारी दो या दो से अधिक संगठनों के बीच एक औपचारिक समझौता है, जो साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहयोग करते हैं.
  • 2024-25 में भारत और ब्राजील के बीच कुल व्यापार 12.20 अरब डॉलर था. ब्राज़ील से भारत को आयात 5.43 अरब डॉलर जबकि ब्राजील को भारतीय निर्यात 6.77 अरब डॉलर था.
  • भारत ब्राजील से मुख्य रूप से कच्चा तेल, सोया तेल, कच्ची चीनी, लौह अयस्क सांद्र आदि का आयात करता है.
  • भारत मुख्य रूप से डीज़ल, कृषि रसायन, फार्मास्यूटिकल्स और इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात ब्राजील को करता है.

ब्राज़ील: एक दृष्टि

  • ब्राजील दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है. यह दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश और दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है.
  • ब्राजील, दक्षिण अमेरिका के पूर्वी हिस्से में अटलांटिक महासागर के किनारे एक विशाल त्रिभुज बनाता है. ब्राज़ील की सीमा दस देशों से लगती है. ये देश हैं: अर्जेंटीना, बोलीविया, कोलंबिया, फ्रेंच गुयाना, गुयाना, पराग्वे, पेरू, सूरीनाम, उरुग्वे और वेनेजुएला.
  • दुनिया का सबसे बड़ा वन अमेज़न वर्षावन (Amazon Rainforest) का सबसे बड़ा हिस्सा ब्राज़ील में है. यह दक्षिण अमेरिका के नौ देशों में फैला हुआ है, लेकिन लगभग 60% हिस्सा ब्राजील में है.
  • अमेज़न नदी का अधिकांश क्षेत्र ब्राज़ील में है. आयतन के हिसाब से यह विश्व की सबसे बड़ी और लम्बाई के हिसाब से दूसरी नदी है.
  • ब्राज़ील एक पुर्तगाली उपनिवेश था और 7 सितंबर 1822 में स्वतंत्र हुआ.
  • ब्राज़ील की भाषा पुर्तगाली, मुद्रा रियल और राजधानी ब्रासीलिया है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

तीरंदाजी विश्‍वकप में भारत ने शीर्ष वरीयता हासिल की

स्पेन में तीरंदाजी  विश्वकप चरण-4 में, भारत ने ऋषभ यादव और ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत व्यक्तिगत और टीम स्‍पर्धा- दोनों में शीर्ष वरीयता हासिल की है. ऋषभ यादव ने पुरुषों के कंपाउंड क्‍वालिफाईंग राउंड में और ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम ने महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में शीर्ष स्‍थान हासिल किया.

संजोग गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए सीईओ नियुक्त किए गए

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना 7वां मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. ICC के अध्यक्ष जय शाह ने संजोग गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की. संजोग गुप्ता, ऑस्ट्रेलियाई के ज्योफ एलार्डिस की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी 2025 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. संजोग गुप्ता एक खेल पत्रकार और जियोस्टार स्पोर्ट्स के सीईओ हैं.

देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 227 गीगावाट हुई

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत में स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता में चार हज़ार प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्‍होंने कहा कि देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अब 227 गीगावाट हो गई है. भारत पेरिस समझौते के अंतर्गत अपने निर्धारित योगदान को पूरा करने वाला पहला जी-20 देश बन गया है.

10 जुलाई 2025 को 25वां राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 25वां 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय समारोह का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) भुवनेश्वर में किया गया था. केंद्रीय मत्‍स्‍य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने समारोह को संबोधित किया.

भारत का मछली उत्‍पादन 195 लाख टन हुआ

25वें राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने भारत में अंतर्देशीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि में 140 प्रतिशत वृद्धि होने का उल्‍लेख किया. भारत का मछली उत्‍पादन 11 वर्षों में दोगुना से अधिक होकर 195 लाख टन हो गया है. यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई देश की नीली क्रांति की सफलता को दर्शाता है. भारत का समुद्री खाद्य निर्यात 60500 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है.

एक्जिओम-4 मिशन की वापसी यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्जिओम-4 मिशन के तीन अन्य क्रू सदस्यों की वापसी यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी. अंतरिक्ष यात्री प्रशांत महासागर में कैलिफ़ोर्निया तट के पास उतरेंगे. शुभांशु और अन्य क्रू सदस्य अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के 14-दिवसीय मिशन पर हैं.

मानव-हाथी संघर्षों से निपटने के लिए असम में गज मित्र योजना को स्वीकृति

असम सरकार ने मानव-हाथी संघर्षों को कम करने के लिए गज मित्र योजना को स्वीकृति दी है. सरकार अधिक संघर्ष वाले प्रमुख जिलों गोलपारा, उदलगुरी, नगांव, बक्सा, सोनितपुर, गोलाघाट, जोरहाट और बिश्वनाथ में गज मित्र योजना लागू करेगी. ये दल ज्‍यादा संघर्ष के महीनों के दौरान, धान की खेती के साथ-साथ हाथियों के सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने और आजीविका की रक्षा के लिए काम करेंगे.

डीआरडीओ ने एंटी-सबमरीन रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी रूप से विकसित विस्तारित रेंज एंटी-सबमरीन रॉकेट (ER-ASR) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह परीक्षण 23 जून से 7 जुलाई 2025 तक INS कवरत्ती से किया गया. यह अंतिम उपयोगकर्ता परीक्षण था जो अब भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है. ERASR मौजूदा सोवियत युग के RBU-6000 स्मर्च-2 का जगह लेगा.