राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेफ का इस्तीफा

कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेफ ने 20 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 78 वर्षीय नजरबायेफ 90 के दशक की शुरूआत में सोवियत संघ के विघटन के बाद से ही कजाखस्तान के राष्ट्रपति हैं.

इस्तीफे के बावजूद देश के नेता के संवैधानिक दर्जे की वजह से श्री नज़रबायेव के पास नीति निर्माण शक्तियां रहेंगी. उन्हें पिछले वर्ष देश की सुरक्षा परिषद का आजीवन प्रमुख बनाया गया था.

कासिम बने कजाखस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति

नूर सुल्तान नजरबायेव के इस्तीफा देने के एक दिन बाद संसद के अध्यक्ष कासिम-जोमार्त तोकायेव को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई.

अस्ताना का नाम बदलकर नूरसुल्तान किया गया

नूरसुल्तान नज़रबायेव को सम्मानित करने के लिए कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर नूरसुल्तान कर दिया गया है.