अयोध्या भूमि विवाद पर मध्यस्थता के लिए समिति का गठन
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 8 मार्च को सुनवाई के बाद मध्यस्थता समिति के गठन का फैसला किया. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष और सदस्य
अध्यक्ष: सेवानिवृत्त न्यायाधीश फकीर मोहम्मद इब्राहीम कलीफुल्ला इस समिति के अध्यक्ष होंगे.
सदस्य: आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर और अधिवक्ता श्रीराम पंचू.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: एक दृष्टि
- मध्यस्थता कार्यवाही उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में होगी और यह प्रक्रिया 1 सप्ताह के भीतर शुरू हो जानी चाहिए.
- मध्यस्थता करने वाली यह समिति 4 सप्ताह के भीतर अपनी कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट दायर करेगी.
- यह प्रक्रिया 8 सप्ताह के भीतर पूरी हो जानी चाहिए.
- प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कार्यवाही की रिपोर्टिंग पर रोक रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है. 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित भूमि तीनों पक्षकारों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर बांट दी जाए.
मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन का अपने पद से इस्तीफा
मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. श्री राजशेखरन का इस्तीफा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 8 मार्च को स्वीकार कर लिया है. श्री राजशेखरन ने मई 2018 में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.
जगदीश मुखी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार
के राजशेखरन के इस्तीफा के बाद असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्थायी प्रबंध होने तक मुखी मिजोरम के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे.
भारतीय अमेरिकी पद्मा लक्ष्मी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की नई ‘गुडविल ऐंबैसडर’ नियुक्त
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने भारतीय अमेरिकी पद्मा लक्ष्मी को अपना नया ‘गुडविल ऐंबैसडर’ नियुक्त किया है. UNDP प्रशासक अचिम स्टीनर ने 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी को नियुक्त किए जाने की घोषणा की.
पद्मा लक्ष्मी प्रसिद्ध टेलिविजन हस्ती और फूड एक्सपर्ट हैं. UNDP एक गुडविल ऐंबैसडर के रूप में वह असमानता और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई और वंचितों को सशक्त बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करने का काम करेंगी.
8 मार्च: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था. इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया. संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 की थीम:
- अभियान (campaign) थीम: ‘बैलेंस फॉर बेटर’ (Balance for Better)
- थीम: Think Equal, Build Smart, Innovate for Change
नारी शक्ति पुरस्कार, 2018
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 44 महिलाओं और संस्थाओं को नारी शक्ति पुरस्कार, 2018 प्रदान किये. यह भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
व्यक्तिगत श्रेणी: माधुरी बड़वाल, मंजू मणिकुट्टन, ललिता वकील, कल्पना सरोज, कग्गनापल्ली राधा देवी, इति त्यागी, इप्सिता विस्वास, हैकानी जखालू, गौरी कामाक्षी, डेलिया नारायण कॉन्ट्रेक्टर, दर्शना गुप्ता, चेतना गाला सिन्हा,अनुराधा एन. नाइक, अन्नु मल्होत्रा, ए. सीमा, पामेला चटर्जी, प्रियंवदा सिंह, स्मृति मोरारका, स्नेहलता नाथ, रहिबाई सोमा पोपेरे, सिस्टर शिवानी, सीमा कौशिक मेहता, रिया मजूमदार सिंघल, रेश्मा नीलोफर नाहा, रजनी रजक, रुमा देवी, सीमा राव, उर्मी बासू, टिवंकल कालिया, सुनीता देवी, सुजाता मोहन, सेनिया जब्बार,देवकी अम्मा जी, नीलम शर्मा, मीनाक्षी पाहुजा, मिनी वासुदेवन, मुनूस्वामी शांति, नोमीतो कामदार, प्रज्ञा प्रसून और पुष्पा एनएम.
संस्थागत श्रेणी: लखनऊ के वन स्टॉप सेंटर आपकी सखी आशा ज्योति केंद्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए सामाजिक कल्याण एवं पौष्टिक आहार विभाग, तमिलनाडु और कसाब-कच्छ क्राफ्टवीमेन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड.
वन स्टॉप सेंटर: सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर हिंसा की शिकार महिलाओं को एकीकृत सहयोग और समर्थन उपलब्ध कराने के लिए खोला जा रहा है, जहां पीड़ित महिलाओं को FIR करने में मदद, कानूनी और स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराई जाती है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
भारत-आस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट सीरीज: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की क्रिकेट वनडे सीरीज का तीसरा मैच रांची, झारखण्ड में खेला गया. इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हरा दिया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने 50 ओवरों में 313 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर ऑलआउट हो गई. इस हार के बावजूद भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया था जो भारत की वनडे में ओवरऑल 500वीं जीत थी.
उप-राष्ट्रपति पराग्वे और कोस्टारिका की यात्रा पर: उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो लातिनी अमरीकी देशों पराग्वे और कोस्टा रिका की यात्रा के दुसरे चरण में कोस्टारिका में हैं. उप-राष्ट्रपति अन्तर्राष्ट्रीय शांति और संघर्ष अध्ययन में डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि भी ग्रहण करेंगे. यह उपाधि उन्हें कानून, लोकतंत्र, स्थाई विकास और शांति के क्षेत्र में योगदान के लिए कोस्टारिका के यूनिवर्सिटी फोर पीस द्वारा दी जाएगी.
केंद्रीय शिक्षण संस्थान अध्यादेश: मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पांच हजार से ज्यादा पदों पर सीधे भर्ती के अध्यादेश को स्वीकृति दे दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय शिक्षण संस्थान अध्यादेश 2019 को लागू करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
हाफिज सईद प्रतिबंधित आतंकियों की सूची में बरकरार: संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित आतंकियों की लिस्ट से मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का नाम हटाने से इनकार कर दिया है. जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज ने यूएन से अपना नाम इस लिस्ट से हटाने की अपील की थी. हाफिज लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक भी है. जमात-उद-दावा भी यूएन की प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट में है. मुंबई हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने 10 दिसंबर 2008 को हाफिज सईद पर प्रतिबंध लगा दिया था.