देश में पहला जन औषधि दिवस मनाया गया
7 मार्च को पूरे देश में पहला जन औषधि दिवस मनाया गया. यह पहला के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश भर के 5000 से ज्यादा जन औषधि केन्द्रों को संबोधित किया.
भारतीय जन औषधि योजना (PMJAY): एक दृष्टि
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की घोषणा की थी.
- इस योजना में सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाईयां (Generic drug) उपलब्ध करवाई जाती है.
- इन दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से 30-50 प्रतिशत कम होते हैं.
जेनेरिक दवा क्या होती है?
जेनेरिक दवा वह दवा है जो बिना किसी पेटेंट के बनायी और वितरित की जाती है. जेनेरिक दवा के फॉर्मुलेशन पर पेटेंट हो सकता है किन्तु उसके सक्रिय घटक (active ingradient) पर पेटेंट नहीं होता. जेनेरिक दवाओं का असर, डोज और इफेक्ट्स ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होते हैं.
उदाहरण के तौर पर सामान्य बुखार को कम करने के लिए ‘कॉसिन’ टैब्लेट बहुत पॉपुलर है. कॉसिन टैब्लेट पेरासिटामोल नाम के घटक से बना होता है. कॉसिन की जेनेरिक दवा ‘पेरासिटामोल’ नाम से मौजूद है. लेकिन लोग कॉसिन लेना ही पसंद करते हैं क्योंकि ये बहुत पॉपुलर ब्रांड हो चुका है. इसकी खूब पब्लिसिटी इंटरनेशनल लेवल पर की गई है. वहीं जेनेरिक दवाइयों के प्रचार के लिए कंपनियां पब्लिसिटी नहीं करती.
नासा ने पहले बाहरी ग्रह ‘केपलर-1658-B’ के मौजूद होने की पुष्टि की
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सौरमंडल के बाहर स्थित ग्रह ‘केपलर-1658-B’ ग्रह के मौजूद होने की पुष्टि की है. नासा ने इसकी खोज ‘केपलर’ अंतरिक्ष टेलीस्कोप के माध्यम से किया है. इस टेलीस्कोप को 2009 में लॉन्च किया गया था.
‘केपलर-1658-B’ के तौर पर पहचाना जाने वाला यह बाहरी ग्रह विशाल गर्म बृहस्पति ग्रह के समान है जो हर 3.85 दिन में अपने ग्रह के ईर्द-गिर्द घूमता है. सतह से यह ग्रह सूरज के व्यास से 60 गुना ज्यादा बड़ा मालूम होता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और आस्ट्रिया के बीच तकनीकी सहयोग के लिए समझौते को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और आस्ट्रिया के बीच सड़क आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए 7 मार्च को एक समझौते को मंजूरी दी. भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा ऑस्ट्रिया के परिवहन, नवाचार और तकनीकी मंत्रालय के बीच यह समझौता हुआ है.
उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रिया के बीच 1949 में राजनयिक संबंध बने थे जो समय के साथ लगातार मजबूत हुए हैं. दोनों देश मैत्रीपूर्ण आर्थिक और राजनयिक संबंधों को साझा करते हैं. सड़क और राजमार्ग तकनीक के मामले में ऑस्ट्रिया काफी विकसित है. ऑस्ट्रिया के पास खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक टोल प्रणाली, अत्याधुनिक परिवहन व्यवस्था, यातायात प्रबंधन प्रणाली, भूमिगत मार्ग निगरानी व्यवस्था, भू-मानचित्र तथा भूस्खलन सुरक्षा के क्षेत्र में बेहद उन्नत तकनीक मौजूद है.
सऊदी अरब को धन-शोधन की काली सूची में जोड़ने की यूरोपीय आयोग की योजना अस्वीकार
सऊदी अरब और अन्य देशों को धन-शोधन (मनी-लॉन्ड्रिंग) की ब्लैकलिस्ट में जोड़ने के यूरोपीय आयोग के एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है. ब्रसेल्स में आयोजित वार्ता बैठक में यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों के दूतों द्वारा इस मामले पर वीटो किये जाने का बाद इसे अस्वीकार किया गया.
पहले ही ब्लैकलिस्ट किए गए देशों में ईरान, इराक, पाकिस्तान, इथियोपिया और उत्तर कोरिया शामिल हैं.
दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में
विश्व में इंटरनेट की कीमतों की तुलना करने वाली शोध कंपनी ‘केबल डॉट को डॉट यूके’ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में है. कंपनी ने यह आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दरों का आकलन करके जारी की है.
कंपनी की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक GB मोबाइल डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर (18.5 रुपए) प्रति GB है जबकि दुनिया में यह औसत 8.53 डॉलर (600 रुपए) प्रति GB है. ब्रिटेन में यह औसत 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर है. दुनिया में सबसे महंगा डेटा अफ्रीकी देश जिम्बांबे में है. यहां एक जीबी डेटा के लिए यूजर्स को औसतन 75.20 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.
देश में पहली बार 20 रुपए के सिक्के जारी किए गए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 मार्च को 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए. देश में पहली बार 20 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं. इन सिक्कों को दृष्टिहीन दिव्यांग भी आसानी से पहचान सकेंगे. इन सिक्कों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन फॉर डिजाइन ने तैयार किया है और इसका मुद्रण एसपीएमसीआईएल ने किया.
20 रुपये का सिक्का: एक दृष्टि
20 रुपये के सिक्के 12 कोणीय है. यह तांबा, जस्ता और निकल से बनाया गया है. इसका व्यास 27 मिमी और वजन 8.54 ग्राम है. सामने की ओर अशोक स्तंभ चिन्ह के नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है.
कुंभ सफाई कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये दान दिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंभ मेंले में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये कॉर्पस फंड में दान दिये हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्रयाग राज में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया था.
प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया में मिले सियोल शांति पुरस्कार की 1.3 करोड़ की राशि को भी स्वच्छ गंगा कोष में दान कर दिया था. इससे पहले भी प्रधानमंत्री को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में निलामी की गई थी. जिससे प्राप्त 8.33 करोड़ रुपये की राशि को नमामि गंगे अभियान को समर्पित किया था. इतना ही नहीं अभी हाल ही में प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले स्मृति चिन्हों की भी निलामी की थी जिससे प्राप्त 3.40 करोड़ रुपये राशि को भी नमामि गंगे मिशन मे दान किया गया था.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
भारत-इंग्लैंड T-20 महिला क्रिकेट सीरीज: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों T-20 महिला क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाये. इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 6 मार्च से खेला जा रहा है. भारत के सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने इस टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल की है. जबकि पीवी सिंधु पहले दौर में दक्षिण कोरिया की सुंग जी हयुन ने हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
वेनेजुएला ने जर्मनी के राजदूत को निष्कासित किया: वेनेजुएला ने जर्मनी के राजदूत मार्टिन क्रीनर को निष्कासित कर दिया है. वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के आरोप के कारण उन्हें निष्कासित किया गया हैं. इस बीच, अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रतिबंध कड़े कर दिये हैं.
सीबीआई के 9 अधिकारियों को उत्कृष्टता अवार्ड: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 2018 के लिए पहली बार केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के 9 अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक दिए गए हैं. देशभर के कुल 101 पुलिस अधिकारियों को यह पुरस्कार दिए गए हैं जिसमें CBI के 9 अधिकारी शामिल हैं.
करतारपुर कॉरीडोर के सिलसिले में बैठक: भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरीडोर के सिलसिले में 14 मार्च को बैठक होगी. बैठक में करतारपुर कॉरिडोर को पूरा करने के तौर तरीकों को अंतिम रूप दिया जाएगा. सरकार ने गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरीडोर खोलने का निर्णय लिया था.
फॉक्सवैगन पर 500 करोड़ रुपए का जुर्माना: राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर डीजल कारों में उत्सर्जन का स्तर छिपाने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के मामले में बृहस्पतिवार को 500 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया.
उप-राष्ट्रपति पराग्वे और कोस्टा रिका की यात्रा पर: उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो लातिनी अमरीकी देशों पराग्वे और कोस्टा रिका की आठ दिन की यात्रा पर पराग्वे में हैं. पराग्वे की राजधानी आसुन्सियो में उपराष्ट्रपति ने पराग्वे गणराज्य के उपराष्ट्रपति ह्यूगो वेलाज़क्वेज़ और पराग्वे राष्ट्रीय कांग्रेस, सीनेट के अध्यक्ष सिल्वियो ओवेलर से भी मुलाकात की. दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई.