अमेरिका ने भारत के साथ GSP खत्म करने का फैसला किया
अमेरिका ने 5 मार्च को भारत के साथ GSP (सामान्य वरीय प्रणाली) खत्म करने का फैसला किया है. भारत को अपनी GSP से बाहर करने के लिए 60 दिन का नोटिस दिया गया है. अमेरिका के GSP कार्यक्रम के तहत लाभ लेने वाले विकासशील देशों के उत्पादों पर यूएस में कोई आयात शुल्क नहीं लगता.
भारत के लगभग 2 हजार प्रोडक्ट हैं, जो इसके प्रभाव में आएंगे. इनमें ऑटो पार्ट्स, इंडस्ट्रियल वॉल्व और टेक्सटाइल मैटीरियल प्रमुख हैं. GSP के तहत भारत को 5.6 अरब डॉलर (40,000 करोड़ रुपए) के एक्सपोर्ट पर छूट मिलती है. GSP से बाहर होने पर भारत को यह फायदा नहीं मिलेगा.
क्या है GSP?
- GSP, जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस का संक्षिप्त रूप है.
- यह अमेरिकी व्यापार कार्यक्रम है जिसके तहत अमेरिका विकासशील देशों में आर्थिक तरक्की के लिए अपने यहां बिना टैक्स के सामानों का आयात करता है.
- अमेरिका ने दुनिया के 129 देशों को यह सहूलियत दी है जहां से 4,800 उत्पादों का आयात होता है.
- अमेरिका ने ट्रेड ऐक्ट 1974 के तहत एक जनवरी 1976 को GSP का गठन किया था.
रूस आधिकारिक रूप से अमरीका के साथ INF शस्त्र संधि से अलग हो गया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के साथ मध्यम दूरी की परमाणु शक्ति संधि (INF Treaty) से 4 मार्च को औपचारिक रूप से अलग होने का फैसला किया. अमेरिका ने इससे पहले INF संधि से हटने का फैसला किया था. मध्यम दूरी के परमाणु प्रक्षेपास्त्र संधि को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनाव और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका छह महीनों के भीतर इस संधि से वापस हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा.
INF Treaty: एक दृष्टि
- INF Treaty, Intermediate-Range Nuclear ForcesTreaty का संक्षिप्त रूप है.
- यह संधि अमेरिका तथा रूस की 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली, ज़मीन से छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है.
- 8 दिसंबर, 1987 को अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और तत्कालीन सोवियत रूस (USSR) के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने इस संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
- यह संधि प्रतिबंधित परमाणु हथियारों और ग़ैर-परमाणु मिसाइलों की लॉन्चिंग को रोकती है. अमेरिका की नाराज़गी रूस की एसएस-20 की यूरोप में तैनाती के कारण है. इसकी रेंज 500 से 5,500 किलोमीटर तक है.
- दूसरे विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद (1945 से 1989 के दौरान) दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण संबंधों के कारण युद्ध की आशंका गहरा गई थी. इस संधि से अमेरिका-सोवियत संघ के संबंधों को प्रोत्साहन मिला था.
असम में भारत और बांग्लादेश सीमा की इलेक्ट्रानिक निगरानी शुरू
असम में भारत-बांग्लादेश सीमा के एक जलीय क्षेत्र की 5 मार्च से इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली ‘BOLD-QIT’ (बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डॉमिनेटिड क्यूआरटी इंटरसेप्शन टेकनिक) शुरू हुई. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के धुबरी जिले में इसका शुभारंभ किया. धुबरी जिले में 61 किलोमीटर के सीमा क्षेत्र में बरसात के दौरान निगरानी कार्य काफी कठिन होती है. ब्रह्मपुत्र नदी इस क्षेत्र से बंगलादेश में प्रवेश करती है और यहां से उसकी कई शाखाएं निकलती हैं.
बंगलादेश से लगी चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा का दायित्व सीमा सुरक्षा बल पर है. विभिन्न स्थलों पर भौगोलिक बाधाओं के कारण सीमा पर बाड़ लगाना संभव नहीं है. इस समस्या से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने 2017 में सीमा सुरक्षा बल की तैनाती के अलावा प्रौद्योगिकी के जरिये निगरानी का भी फैसला किया गया था.
चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.5 फीसद की वृद्धि किया
चीन ने 5 मार्च को 2019 के रक्षा बजट में 7.5 फीसद की वृद्धि का फैसला किया है. इस वृद्धि के बाद वहाँ का रक्षा बजट 177.61 अरब डॉलर हो गया है.
यह राशि भारत के रक्षा बजट के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक है. भारत के रक्षा बजट को इस साल 6.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.18 लाख करोड़ रुपए करने का फैसला किया गया था.
प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में ‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’ का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 मार्च को गुजरात के वस्त्राल में ‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’ का शुभारंभ किया. देश के असंगठित क्षेत्र के करीब 10 करोड़ कामगारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है. भारत की GDP का करीब आधा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों से आता है.
‘प्रधानमंत्री श्रम-योगी मान-धन योजना’: एक दृष्टि
- अंतरिम बजट 2019 में असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों और मजदूरों के लिए इस योजना की घोषणा की गई थी.
- इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन सुनिश्चित की गई है.
- पेंशन प्राप्त कर रहे कामगार की मृत्यु के बाद पेंशन की आधी धन-राशि उनके पति या पत्नी को दी जाएगी.
अहर्ता और अंशदान
अहर्ता: इस योजना में उन कामगारों को पेंशन दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 रुपये या इससे कम है और जो 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं.
अंशदान: यह योजना स्वैच्छिक और अंशदान पेंशन योजना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपनी आयु के अनुसार 55 रुपये से 100 रुपये मासिक अंशदान करना होगा. इसमें उतनी ही धन-राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाएगी.
RBI ने चार बैंकों पर 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार बैंकों, कर्नाटक बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा करूर वैश्य बैंक पर 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े साफ्टवेयर को लेकर दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है. स्विफ्ट संदेश भेजने वाला एक नियंत्रण सॉफ्टवेयर (मैसेजिंग सॉफ्टवेयर) है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं लेन-देन के लिए करती हैं.
उल्लेखनीय है कि इस मैसेजिंग सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के चलते पंजाब नेशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपए की भारी धोखा-धड़ी को अंजाम दिया गया. RBI ने कर्नाटक बैंक पर 4 करोड़ रुपए, यूनाइटेड बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर 3-3 करोड़ रुपए तथा करूर वैश्य बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में कुंभ-2019 धार्मिक समागम संपन्न हुआ
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ-2019 मेले का 4 मार्च को महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ समापन हो गया. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले का अनौपचारिक समापन किया जाएगा. इस मेले का आयोजन प्रयागराज (इलाहबाद) में 15 जनवरी से 4 मार्च तक किया गया. 49 दिनों तक चले इस कुंभ मेले में दुनिया भर के लगभग 24 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया.
प्रयागराज कुंभ मेला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
एक स्थान पर सबसे ज्यादा भीड़ एकत्र करने, सबसे बड़े स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक स्थल पर सबसे बड़े चित्रकला कार्यक्रम के आयोजन के साथ प्रयागराज कुंभ मेला 2019 ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करा लिया है. इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने 28 फरवरी से तीन मार्च तक इस कुंभ मेले का दौरा किया था.
कुम्भ मेला: एक दृष्टि
- कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ स्थल हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में स्नान करते हैं.
- इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें वर्ष और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्ष के अंतराल में अर्ध-कुंभ भी होता है.
- यह मेला मकर संक्रांति के दिन प्रारम्भ होता है, जब सूर्य और चन्द्रमा, वृश्चिक राशि में और वृहस्पति, मेष राशि में प्रवेश करते हैं.
इसरो ने स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम शुरू किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्कूली बच्चों के लिए ‘युवा विज्ञानी’ कार्यक्रम शुरू किया है. बच्चों को अंतरिक्ष की गतिविधियों के बारे में रुचि पैदा करने के लिए इसरो के वैज्ञानिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के बारे में उन्हें बुनियादी बातों से अवगत करायेंगे.
3 मार्च: विश्व वन्यजीव दिवस
विश्व में प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day) मनाया जाता है. वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय (Theme) है- Life below water: for people and planet है.
यह दिवस वैश्विक स्तर पर विलुप्त संकटापन्न वन्य-जीवों तथा वनस्पतियों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है. 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने अपनी 68वीं महासभा में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
भारत-आस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट सीरीज: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की क्रिकेट वनडे सीरीज के दूसरा मैच नागपुर में खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन ही बना सकी. भारत की यह वनडे में ओवरऑल 500वीं जीत थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया था.
सुरक्षा परिषद के लिए फ्रांस का भारत को समर्थन: फ्रांस ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाए जाने का फिर समर्थन किया है. मार्च के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने पर फ्रांस ने भारत, जर्मनी और जापान को परिषद का स्थायी सदस्य बनाए जाने का समर्थन दोहराया.
ई-वाहनों की दूसरी प्रदर्शनी: देश में ई-वाहनों की दूसरी प्रदर्शनी ‘ई-व्हीकल शो’ का आयोजन दिल्ली के ओखला स्थित NSIC प्रदर्शनी परिसर में 22 से 24 मार्च तक होगा. ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हाल ही में ‘फेम योजना’ के दूसरे चरण को मंजूरी दी है. इसका लक्ष्य देश की ईंधन आयात निर्भरता और प्रदूषण की समस्या को कम करना है.
उप-राष्ट्रपति पराग्वे और कोस्टा रिका की यात्रा पर: उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो लातिनी अमरीकी देशों पराग्वे और कोस्टा रिका की आठ दिन की यात्रा पर पराग्वे पहुंच गए हैं. उपराष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय शांति और संघर्ष अध्ययन में डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि भी ग्रहण करेंगे. यह उपाधि उन्हें कानून, लोकतंत्र, स्थाई विकास और शांति के क्षेत्र में योगदान के लिए कोस्टा रिका के यूनिवर्सिटी फोर पीस द्वारा दी जाएगी.
ईरान 2015 के परमाणु समझौता: संयुक्त राष्ट्र के परमाणु प्रमुख युकिया अमानो का कहना है कि ईरान 2015 के परमाणु समझौते का पालन कर रहा है. ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के उद्देश्य से प्रमुख विश्व शक्तियों के साथ 2015 के यह समझौता हुआ था. अमेरिका ने 2018 में एकतरफा समझौते से वापस लेते हुए ईरान पर प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया था. लेकिन अन्य हस्ताक्षरकर्ता – जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन इस सौदे को जीवित रखने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने ईरान को आर्थिक प्रोत्साहन दिया.