भारत ने उपग्रह-रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने हाल ही में स्वदेशी उपग्रह-रोधी (एंटी-सेटेलाइट) मिसाइल ‘ए-सैट’ का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत किया है. इस परीक्षण में अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट- LEO) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी-सैटेलाइट द्वारा मार गिराया. यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इस एंटी-सैटेलाइट में DRDO के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर का उपयोग किया गया है, जो अविरत बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम का हिस्सा है. पढ़ें पूरा आलेख…»

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया

क्रोएशिया के राष्‍ट्रपति ने 26 मार्च को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ किंग टॉमिस्‍लाव एंड ग्रैंड स्टार’ से सम्‍मानित किया. यह क्रोएशिया गणतंत्र का सर्वोच्‍च सम्‍मान है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को यह सम्मान भारत और क्रोएशिया के बीच संबंधों और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. यह सम्मान भारतीय राष्‍ट्रपति के क्रोएशिया यात्रा के दौरान दिए गये. पढ़ें पूरा आलेख…»

लोकपाल के नवनियुक्त सदस्यों ने ली शपथ

भ्रष्टाचार निरोधी संस्था लोकपाल के नव-नियुक्त सभी आठ सदस्यों ने 27 मार्च को शपथ ली. लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने इन्हें शपथ दिलाई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में को देश के पहले लोकपाल के तौर पर न्यायमूर्ति घोष को शपथ दिलाई थी. इस शपथ ग्रहण के साथ ही लोकपाल ने औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय चयन समिति ने लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और अन्य सदस्यों की नियुक्तियों की सिफारिश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्तियों को मंजूरी दी थी. पढ़ें पूरा आलेख…»


पांच यूरोपीय देशों ने गोलन को मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को खारिज किया

पांच यूरोपीय देश बेल्जियम, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड ने गोलन पहाड़ियों को इजरायल क्षेत्र के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को खारिज कर दिया है. 1967 में युद्ध के दौरान इस्राइल ने सीरिया के इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था और 1981 में उसे इस्राइल में मिला लिया था. पढ़ें पूरा आलेख…»


पेंटागन ने सीमा दीवार के लिए एक अरब डॉलर की राशि को मंजूरी दी

अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की मांग के लिए एक अरब डॉलर देने की मंजूरी दी है.

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने पेंटागन को 92 किलोमीटर तक 5.5 मीटर ऊंची दीवार बनाने, सड़कें सुधारने और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है.


रिजर्व बैंक ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना स्विफ्ट परिचालन के संदर्भ में नियामकीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण लगाया गया है.

इससे पहले इसी साल के दौरान केंद्रीय बैंक ने विभिन्न निर्देशों के समय-बद्ध क्रियान्वयन तथा स्विफ्ट परिचालन को मजबूत करने में विफल रहने वाले 36 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर 71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

SWIFT क्या है?

SWIFT, सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकॉम का संक्षिप्त रूप है. यह वैश्विक संदेशवाहक सॉफ्टवेयर है. इसका इस्तेमाल वित्तीय इकाइयों द्वारा वैश्विक स्तर पर होने वाले लेन-देन के लिए किया जाता है.


गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का बीजेपी में विलय

गोवा में 27 मार्च को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विलय हो गया. विलय के तहत कुल तीन विधायकों वाली इस पार्टी के दो विधायकों ने अपने हस्ताक्षर का पत्र भी विधान-सभा स्पीकर माइकल लोबो को सौंपा. एकमात्र जिस विधायक का हस्ताक्षर इसमें नहीं रहा, वह गोवा सरकार में सहयोगी दल के कोटे से उप-मुख्यमंत्री सुदिन धवलीकर हैं.

नियमों के मुताबिक अगर किसी पार्टी के दो-तिहाई विधायक अलग होकर दल बनाते हैं तो उन पर दल-बदल कानून लागू नहीं होता और जिससे उनकी सदस्यता रद्द नहीं होती.


अवैध संसाधनों का इस्‍तेमाल रोकने के प्रयोजन से छह राज्‍यों के लिए विशेष व्‍यय प्रेक्षक

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में अवैध संसाधनों का इस्‍तेमाल रोकने के प्रयोजन से छह राज्‍यों के लिए विशेष व्‍यय प्रेक्षक नियुक्‍त किए हैं. इन प्रेक्षकों की नियुक्ति आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, नगालैंड और तेलंगाना के लिए की गई है.

ये विशेष पर्यवेक्षक चुनाव अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेंगे. इसके अलावा इनके द्वारा सी विजिल एप और मतदाता हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्रभावी कदम उठाया जाएगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रूज सेवा: भारत और बांग्लादेश के बीच 29 मार्च से क्रूज सेवा शुरू हो रही है. यह क्रूज सेवा सुंदरबन से ढ़ाका तक यात्रियों को ले जाएगी.

12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 27 मार्च को दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकार्ड बनाया और इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. यह प्रतियोगिता ताइपै के ताओयुआन में खेला जा रहा है.