वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए

सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की 23 मार्च को घोषणा की. सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो मई 2019 के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एडमिरल लांबा ने अपने 3 साल के कार्यकाल की शुरुआत मई 2016 में की थी.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह: एक दृष्टि
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख होंगे. करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे हैं. वह जुलाई 1980 में भारतीय नौ-सेना से जुड़े.

अपने 37 साल के लंबे करियर में उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 2018 में उनके शानदार सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और परम विशिष्ट सेवा मेडल (PCSM) से नवाजा जा चूका है.

भारत लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल कप का विजेता बना

भारत लगातार 5वीं बार दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) महिला फुटबॉल कप का विजेता बना है. 22 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने मेजबान नेपाल को 3-1 से हराकर विजेता बना. यह मैच नेपाल के बिराट नगर के शहीद रंगशाला स्टेडियम में खेला गया था.

न्‍यायमूर्ति पिनाकी घोष ने देश के पहले लोकपाल अध्‍यक्ष पद की शपथ ली

उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति पिनाकी घोष ने 23 मार्च को देश के पहले लोकपाल अध्‍यक्ष के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश के पहले भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था. राष्ट्रपति ने लोकपाल में चार न्यायिक सदस्य और चार गैर-न्यायिक सदस्य भी नियुक्त किए थे… पढ़ें पूरा आलेख〉〉


भारतीय सांख्यिकीय संस्थान ने VVPAT पर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी

भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) ने 22 मार्च को VVPAT (Voter verifiable paper audit trail) पर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी. ISI ने VVPAT स्लिप काउंटिंग के नमूने के आकार पर यह रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को सौंपी.

चुनाव आयोग ने VVPAT स्लिप के सत्यापन की जांच की जिम्मेदारी ISI को दी थी. ISI के विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की अब आयोग द्वारा भी जांच की जाएगी.


फ्रेंच ओपन टेनिस की इनामी राशि में बढ़ोतरी की गयी

फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम की कुल इनामी राशि बढ़कर 4.26 करोड़ यूरो हो गई है.

बढ़ोतरी के बाद इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को 23 लाख यूरो जबकि फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 11.8 लाख यूरो दिया जाएगा.


पर्यावरण पर नवाचारी नजरिया विकसित करने के लिए चार भारत-वंशी को सम्मान

पर्यावरण पर नवाचारी नजरिया विकसित करने के लिए अमेरिका ने चार भारत-वंशी अमेरिकी किशोरियों को पुरस्कृत किया है. ये सम्मान पर्यावरण के मसलों का समाधान करने के लिए नवाचारी नजरिया विकसित करने के लिए दिया गया है. सम्मानस्वरुप उनमें से प्रत्येक को 25,000 डॉलर की राशि प्रदान की गयी है. पुरस्कार विजेताओं में अंजली चड्ढा, प्रीति सांई कृष्णामणि, नवामी जैन और मामिदाला शामिल हैं.


सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर लिब्रेशन फ्रंट को गैर-कानूनी संगठन घोषित किया

केंद्र सरकार ने यासीन मलिक के नेतृत्‍व वाले जम्‍मू कश्‍मीर लिब्रेशन फ्रंट (JKLF) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है. 22 मार्च को नई दिल्‍ली में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. आतंकवाद को बढावा देने के लिए अवैध तरीके से धन मुहैया कराने के मामले में इस संगठन को प्रतिवंधित किया गया है.


24 मार्च: विश्‍व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day)

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (TB) दिवस मनाया जाता है. विश्व टीबी दिवस 2019 का विषय (Theme)- ‘यही समय है’ (It’s TIME) है.

तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि 1882 में आज ही के दिन डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने तपेदिक यानी टीबी का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी.

विश्‍व तपेदिक दिवस के दिन टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. यह एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें. भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

12वें IPL की शुरूआत: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरुआत 23 मार्च से हुई. इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के बीच चेन्‍नई के एम ए चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 7 विकेट से हरा दिया.

28वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी 2019: भारत ने 23 मार्च को 28वें सुल्तान अजलन शाह कप का पहला मैच जापान के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने जापान को 2-0 से हरा दिया. भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह है. यह टूर्नामेंट मलेशिया के इपोह में खेला जा रहा है. भारत ने 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में यह टूर्नामेंट जीता है. वहीं 2016 के फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया ने हराया और 2017 में उसने कांस्य पदक जीता है. 2017 में पांचवें स्थान पर रहा था.

भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि आर्थिक सुधारों की बदौलत पिछले पांच साल के दौरान 7 प्रतिशत की विकास दर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही है. IMF के संचार विभाग के निदेशक गैरी राइस ने कहा है कि आर्थिक विकास दर बनायें रखने की भारत को अभी और अधिक आर्थिक सुधार करने की जरुरत है.

चालू वित्‍त वर्ष में 80 हजार करोड़ रुपये का विनिवेश: देश में चालू वित्‍त वर्ष में 80 हजार करोड़ रुपये का विनिवेश हुआ है, जो कि लक्ष्‍य से 5 हजार करोड़ रुपये अधिक है. सरकार ने विनिवेश से 80 हजार करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा था ज‍बकि लगभग 85 हजार करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए हैं.

अमेरिकी चुनाव में रूस की मिली-भगत मामला: अमरीका में विशेष वकील रॉबर्ट म्‍यूलर ने रूस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2016 के चुनाव अभियान में कथित मिली-भगत पर अपनी बहुप्रतीक्षित जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इससे श्री ट्रम्प के राष्ट्रपति पद पर लगभग दो वर्षों तक छाया विवाद थम गया है.

भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार किया: सरकार ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (23 मार्च) के अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इस कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को भी आमंत्रित किए जाने के कारण यह फैसला किया है.

वेनेजुएला राजनीतिक संकट: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैरेबियाई देशों के नेताओं के साथ वेनेजुएला राजनीतिक संकट पर चर्चा की. राष्ट्रपति ट्रम्प ने बहामास, हैती, डोमिनिकन गणराज्य, जमैका और सेंट लूसिया के नेताओं के साथ मुलाकात की. गौरतलब है कि वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिका सहित कई 54 देशों ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है.