देश के पहले लोकपाल के रूप में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल नियुक्त किए गए. जस्टिस घोष के नियुक्ति की औपचारिक मंजूरी 19 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की चयन समिति ने जस्टिस घोष का नाम की सिफारिश इस पद के लिए की थी.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक में भाग नहीं लिया था, हालांकि वह भी समिति के सदस्य थे. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में रिटायर्ड जज डीके जैन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का पहला लोकपाल नियुक्त किया.
लोकपाल के न्यायिक और अन्य सदस्य
जस्टिस पीसी घोष को लोकपाल नियुक्त करने के साथ न्यायिक सदस्यों के तौर पर जस्टिस दिलीप बी भोंसले, जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती, जस्टिस अभिलाषा कुमारी, जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी होंगे. न्यायिक सदस्यों के साथ ही कमिटी में 4 अन्य सदस्यों के तौर पर दिनेश कुमार जैन, अर्चना रामसुंदरम, महेंद्र सिंह और डॉक्टर इंद्रजीत प्रसाद गौतम भी शामिल किए गए हैं.
कौन हैं जस्टिस पीसी घोष?
जस्टिस घोष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं. वह कलकत्ता और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं. 67 वर्षीय जस्टिस घोष जून 2017 से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य हैं.
लोकपाल का चयन कमिटी
लोकपाल नियुक्ति की चयन कमिटी में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस या उनके द्वारा नामित जज, नेता विपक्ष, लोकसभा अध्यक्ष और एक जूरिस्ट होता है.
क्या है लोकपाल विधेयक
संसद के दोनों सदनों ने लोकपाल विधेयक 2013 में पारित किया था. यह विधेयक लोकसेवकों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच के लिए केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान करता है.
लोकपाल के लिए योग्यता और शर्तें
लोकपाल कानून, 2013 में लोकपाल की नियुक्ति के लिए निम्नलिखित योग्यता और शर्तें निर्धारित की गई है:
- लोकपाल के तौर पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को सुप्रीम कोर्ट का वर्तमान या पूर्व न्यायाधीश होना चाहिए या देश के किसी उच्च न्यायालय का वर्तमान और पूर्व मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए.
- ग़ैर-न्यायिक सदस्य होने की स्थिति में नियुक्ति के लिए भ्रष्टाचार रोधी, प्रशासन, सतर्कता, क़ानून एंव प्रबंधन संबंधित क्षेत्र का 25 सालों का अनुभव होना चाहिए.
- कोई निर्वाचित प्रतिनिधि या कोई कारोबारी या पंचायत व नगर निगम के सदस्य की नियुक्ति नहीं हो सकती.
- उम्मीदवार किसी ट्रस्ट या लाभ के पद पर भी नहीं होना चाहिए.
लोकपाल का कार्यकाल और वेतन
लोकपाल का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा और वेतन भारत के मुख्य न्यायाधीश के समान होगा.
प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
प्रमोद सावंत ने 19 मार्च को गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने श्री मनोहर पर्रिकर का स्थान लिया जिनका लंबी बीमारी के बाद 17 मार्च को निधन हो गया था. राज्यपाल ने पूर्व-मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों सहित 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.
गोवा फॉर्वड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर नई सरकार में दो उप-मुख्यमंत्री होंगे.
46 वर्षीय प्रमोद सावंत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं. मुख्यमंत्री की शपथ से पहले वह गोआ विधानसभा अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे थे.
भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
राष्ट्रपति ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन करने वाले वीर जवानों को सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 19 मार्च को दो सैनिकों को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. आतंक के खिलाफ कार्रवाई में योगदान के लिए सेना के जवान विजय कुमार और CRPF जवान प्रदीप कुमार पांडा को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा गया.
राष्ट्रपति ने ले. जनरल अनिल भट्ट को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन चलाने के लिए उत्तम युद्ध सेवा मेडल दिया गया. 14 साल की उम्र में घर में घुसे आतंकियों से लोहा लेने वाले जम्मू-कश्मीर के इरफान रमजान शेख को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र प्रदान किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को 16 लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना अदा किया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विवाद समाधान समिति में दायर मामला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 16 लाख अमरीकी डॉलर का जुर्माना अदा कर दिया है.
PCB ने वर्ष 2018 मर BCCI के खिलाफ ICC की विवाद समाधान समिति के समक्ष 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मुआवजे का दावा करते हुए मामला दायर किया था. PCB की शिकायत थी कि उसने BCCI के साथ 2015 से 2023 के बीच दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के मैच खेले जाने का समझौता किया था जिसका BCCI ने पालन नहीं किया. BCCI ने ICC की विवाद समाधान समिति को बताया कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान के साथ मैच नहीं करवाये जा सके. भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने समझौता ज्ञापन को कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया था. BCCI ने कहा है कि ये महज एक प्रस्ताव था.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
GST परिषद की 34वीं बैठक: वस्तु और सेवा कर (GST) परिषद की 34वीं बैठक नई दिल्ली में हो रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में रिएल एस्टेट क्षेत्र में जीएसटी की घटी दरोंको लागू करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
मित्र शक्ति-2019: भारत और श्रीलंका के बीच 6ठा संयुक्त सैन्य-अभ्यास ‘मित्र शक्ति-2019’ 26 मार्च से 8 अप्रैल तक श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. दोनों देशों के बीच ‘मित्र शक्ति’ सैन्य-अभ्यास का आयोजन वर्ष 2012 से किया जा रहा है.
AFINDEX-19 का उद्घाटन: भारत और अफ्रीकी देशों के लिए अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास -2019 (AFINDEX-19) का उद्घाटन 18 मार्च को हुआ. यह अभ्यास 18 मार्च से 27 मार्च 2019 तक औंध मिलिट्री स्टेशन, पुणे में चलेगा.
IT सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर 9 प्रतिशत का अनुमान: सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग क्षेत्र के प्रमुख संगठन नासकॉम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में देश के सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की वृद्धि 9 प्रतिशत तक रहने का अनुमान जताया. नासकॉम के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में क्षेत्र की वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत रही.
विश्व विशेष ओलंपिक खेल-2019: विश्व विशेष ओलिंपिक्स खेलों में भारत ने अब तक 50 स्वर्ण, 63 रजत और 75 कांस्य पदक जीत लिए हैं. भारतीय प्रतिभागियों ने टेबल टेनिस में चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा है. विश्व विशेष (स्पेशल) ओलंपिक खेल- 2019, 14 मार्च से आबु-धाबी में खेला जा रहा हैं. यह पहली बार पश्चिम एशिया में आयोजित किया गया है.
‘ब्रेक्जिट’ पर मतदान कराने से इंकार: ‘ब्रेक्जिट’ को लेकर संकट में फंसी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे को ताजा झटका उस समय लगा जब ब्रिटिश संसद ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के स्पीकर जॉन बर्को ने यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के उनके समझौते पर तीसरी बार मतदान कराने की अनुमति नहीं दी. ब्रिटिश सांसद इससे पहले दो बार इस समझौते को खारिज कर चुके हैं. दरअसल, ब्रिटेन को 29 मार्च को ईयू से बाहर होना है. ब्रिटेन सरकार ईयू से ब्रेक्जिट को थोड़ा टालने के लिए कह सकती है.
गिनी के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर: गिनी के प्रधानमंत्री डॉक्टर इब्राहिमा कसोरी फोफाना भारत की यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति भवन में गिनी के प्रधानमंत्री डॉक्टर इब्राहिमा कसोरी फोफाना का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि 2017-18 में दोनों देशों का व्यापार 90 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है, जोकि उसके पिछले वर्ष की तुलना में चालीस प्रतिशत अधिक है.
नीरव मोदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी: लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. वह पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. भारत के प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान का समर्थन: जापान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. जापानी संसद की प्रतिनिधि सभा ने सात सदस्यों के भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में यह आश्वासन दिया. यह प्रतिनिधिमंडल जापानी संसद के आंमत्रण पर राज्यसभा उपाध्यक्ष श्री हरिवंश के नेतृत्व में जापान गया है.
इंडोनिसिया में स्थायी रुप से बोइंग 737 मैक्स पर प्रतिबंध: इंडोनिसिया ने अमेरिका के नियामक फेड्रेशन विमानन प्राधिकरण (FAA) के नोटिस के बाद अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के विमान बोइंग 737 मैक्स-8 के परिचालन पर स्थायी रुप से प्रतिंबध लगा दिया है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 में लायन एयर जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसके बाद गत 10 मार्च को इथोपिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था.
अफ्रीकी देशों को तरजीही व्यापार करार (FTA): केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारत और अफ्रीकी देशों को मुक्त व्यापार करार (FTA) या तरजीही व्यापार करार के लिए संभावनायें तलाशनी चाहिए. भारत और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार 62 अरब डॉलर का है. भारत मुख्य रूप से अफ्रीकी देशों को फार्मास्युटिकल्स, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात करता है और वहां से प्राकृतिक संसाधनों तथा हीरों का आयात करता है.