OIC के पूर्ण सत्र में पहली बार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुआ भारत
भारत ने 1 मार्च को इस्लामी सहयोग संगठन (IOC) के पूर्ण सत्र को संबोधित किया. इसका आयोजन 1-2 मार्च को अबु धाबी में किया गया है, जिसे भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में आमंत्रित किया गया है.
श्रीमती स्वराज ने OIC सम्मेलन के आरंभिक सत्र को बतौर सम्मानित अतिथि संबोधित करते हुए आतंकवादियों के संरक्षण और धन मुहैया कराने वाले देशों पर कार्यवाही की बात कही.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है. उसने संयुक्त अरब अमीरात से आग्रह किया था कि भारत को बतौर विशिष्ट अतिथि इस सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया जाए, भारत को न्यौता देने पर वह सम्मेलन का बहिष्कार करेगा.
OIC: एक दृष्टि
OIC, The Organisation of Islamic Cooperation का संक्षिप्त रूप है. यह 57 देशों का प्रभावशाली समूह है. OIC का मुख्यालय जेद्दा, (सऊदी अरब) में है.
प्रधानमंत्री ने ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ प्रदान किये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में वर्ष 2016, 2017 और 2018 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. प्रधानमंत्री ने इस मौके ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ से नए भारत के निर्माण की बात कही.
वर्ष 2018 के लिये विभिन्न श्रेणियों में इस वर्ष के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
जीव विज्ञान: डॉ. गणेश नागाराजू (भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूरू) और डॉ. थॉमस पुकाडिल (भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान– IISER पुणे).
रसायन विज्ञान: डॉ. राहुल बनर्जी तथा डॉ. स्वाधीन कुमार मंडल (IISER कोलकाता).
पृथ्वी, वातावरण, सामुद्रिक एवं ग्रहीय विज्ञान: डॉ. मेदिनेनी वेंकट रत्न (राष्ट्रीय वातावरण अनुसंधान प्रयोगशाला, तिरूपति) और डॉ. पार्थसारथी चक्रवर्ती (CSIR-राष्ट्रीय सामुद्रिक संस्थान).
अभियांत्रिकी विज्ञान: डॉ. अमित अग्रवाल और डॉ. अश्विन अनिल गुमास्ते (IIT बॉम्बे).
गणितीय विज्ञान: डॉ. अमित कुमार (IIT दिल्ली) और डॉ. नितिन सक्सेना (IIT कानपुर).
चिकित्सा विज्ञान: डॉ. गणेशन वेंकट सुब्रमण्यम (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बंगलूरू).
भौतिक विज्ञान: डॉ. अदिति सेन डे (हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान, इलाहाबाद) और डॉ. अंबरीश घोष (भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलूरू).
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार: एक दृष्टि
ये पुरस्कार विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं. इस पुरस्कार की स्थापना साल 1957 में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research- CSIR) के संस्थापक निदेशक शांति स्वरूप भटनागर की स्मृति में की गई थी. हर साल 45 वर्ष से कम आयु के कई वैज्ञानिकों को देश भर के विभिन्न संस्थानों से चुना जाता है और पिछले पाँच वर्षों में उनके उत्कृष्ट वैज्ञानिक कार्य के लिये सम्मानित किया जाता है.
CSIR, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में अपने अग्रणी अनुसंधान एवं विकास ज्ञानाधार के लिये ज्ञात एक समसामयिक अनुसंधान एवं विकास संगठन है. CSIR की स्थापना वर्ष 1942 में की गई थी. यह एक स्वायत्त संस्था है तथा भारत का प्रधानमंत्री इसका अध्यक्ष होता है.
‘अरुण-3’ पनबिजली परियोजना के नेपाल हिस्से में निवेश प्रस्ताव को मंजूरी
सरकार ने ‘अरुण-3’ पनबिजली परियोजना के नेपाल हिस्से में पारेषण उपकरणों के लिए 1236.13 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को 28 फरवरी को मंजूरी दे दी. इस परियोजना का विकास सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) कर रही है.
‘फेम’ के दूसरे चरण के लिए 10,000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की योजना ‘फेम’ (faster adoption and manufacturing of hybrid and electric vehicles) के दूसरे चरण के लिए 10,000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम ‘फेम-2’ को 28 फरवरी को मंजूरी दी. फेम-2 कार्यक्रम तीन साल की अवधि के लिए होगा. यह 1 अप्रैल 2019 से लागू होगी. योजना का मुख्य मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी के जरिए इलेक्ट्रिक तथा हाइब्रिड वाहनों को तेजी से प्रोत्साहन देना है. साथ ही इस मकसद हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
जम्मू और कश्मीर में आरक्षण संशोधन अध्यादेश को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 28 फरवरी को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन करने की बात कही गई है. इससे जम्मू कश्मीर के लिए 77वें संविधान संशोधन अधिनियम के जरिये संशोधित संविधान के संबंधित प्रावधानों को लागू किया जा सकेगा. इसके जरिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों की तरह की प्राप्त हो सकेगा.
प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में लगभग 3000 करोड़ रुपए लागत की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
मुख्य परियोजनाएं: एक दृष्टि
- 1477 करोड़ की लागत से बनी सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया और 1518 करोड़ की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
- मदुरई और चेन्नई एग्मोरके बीच भारत की दूसरी हाई-फाई तेजस रेलगाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना किया. रामेश्वरम रेल परियोजना का उद्घाटन किया.
- मदुरै और डिंडीगुल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-785 के मदुरै-चेट्टीकुलम-नाथम् खंड को चार लेन में बदले जाने से जुड़ी परियोजना की आधारशिला रखी.
ग्वालियर में दिव्यांग खेलकूद केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांग खेलकूद केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस केन्द्र पर 269 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह पांच वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस केन्द्र में खेलकूद की बेहतर बुनियादी सुविधाएं होंगी और इसमें दिव्यांग व्यक्तियों की खेल गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित होगी.
भारत ने इंग्लैंड से महिला क्रिकेट वनडे सीरीज 2-1 से जीती
भारत ने इंग्लैंड से 3 मैच की महिला क्रिकेट वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. मुंबई में 28 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में भारत के आठ विकेट पर 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस प्रकार मेहमान टीम इंग्लैंड ने दो विकेट की सांत्वना भरी जीत दर्ज की. इस सीरीज के पहले दोनों मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध: केंद्र सरकार ने उग्रवादी गुट जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. उसके संबंध कई आतंकी गुटों से होने और राज्य में अलगाववादी आंदोलन को बढ़ावा देने की संभावना के आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया है. हाल ही में इस गुट के करीब 100 आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
एयर इंडिया के अनुषंगियों को एक अलग कंपनी ‘एयर इंडिया एसेट्स होलिं्डग’ का गठन: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया के 29,464 करोड़ रुपए के ऋण और उसकी चार अनुषंगियों को एक अलग कंपनी के हवाले करने के वास्ते विशेष उद्देश्यीय कंपनी (SPV) ‘एयर इंडिया एसेट्स होलिं्डग’ के गठन को मंजूरी दे दी. इससे एयर-लाइन को राहत मिलेगी.
अमेरिका और तालिबान दोहा वार्ता: अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष समाप्त कराने के प्रयास में अमेरिका और तालिबान के बीच कतर की राजधानी दोहा में ठोस वार्ता हुई. दोनों पक्षों ने वार्ता को रचनात्मक बताया और कहा कि दो दिनों के विराम के बाद 2 फरवरी से फिर आगे की बातचीत की जाएगी.
आतंकवाद के खिलाफ भारत संघर्ष में रूस और UAE का साथ: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष में एकजुटता व्यक्त की है. दोनों देशों ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद को हर प्रकार का सहयोग बंद करना चाहिए.
हमजा पर रखा 70 करोड़ रुपये का इनाम: अमेरिका ने आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले के लिए पुरस्कार के रूप में बड़ी धनराशि की घोषणा की है. अमेरिका का कहना है कि हमजा अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेने के लिए उस पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है.
मकरान कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट: ईरान के चाबहार में मकरान कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एक मात्र भारतीय मुक्केबाज और राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जबकि पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने रजत पदक जीता.
आधार अधिनियम- 2016: मंत्रिमण्डल ने आधार अधिनियम- 2016, धनशोधन रोकथाम अधिनियम- 2005 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम- 1885 में संशोधन के लिए अध्यादेश लाने की मंजूरी दे दी है. इस संशोधन से किसी भी व्यक्ति को अपनी पहचान साबित करने के उद्देश्य से आधार प्रस्तुत करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा जब तक कि संसद से पारित किसी कानून के तहत ऐसा अधिनियमित न किया जाए.