भारत के सामाजिक उद्यमी पद्मनाभन गोपालन को राष्ट्रमंडल पुरस्कार

भारतीय उद्यमी पद्मनाभन गोपाल को एशियाई क्षेत्र के लिए राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार से 13 मार्च को सम्मानित किया गया. लंदन स्थित राष्ट्रमंडल सचिवालय के एक कार्यक्रम में 3,000 पाउंड कीमत के इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

उन्हें प्रौद्योगिकी आधारित खाद्य बचाव संगठन चलाने और भुखमरी को खत्म करने के संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG) को पाने की दिशा में काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

पद्मनाभन गोपालन: एक दृष्टि
तमिलनाडु के पद्मनाभन सामाजिक कार्य करने वाले ‘नो फूड वेस्ट’ के संस्थापक हैं. उन्होंने अतिरिक्त भोजन को प्राप्त कर जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए एक अनोखी प्रणाली विकसित कर इस लक्ष्य को पाने में मदद की है. पद्मनाभन ने अत्याधिक भोजन प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु में एक प्रणाली विकसित की.

भारत और बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘संप्रीति-2019’ का समापन

भारत और बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘संप्रीति-2019’ का 15 मार्च को समापन हो गया. यह सैन्‍य अभ्‍यास 3 मार्च से 15 मार्च तक बांग्लादेश के तंगेल में आयोजित किया गया था. संयुक्‍त अभ्‍यास की संप्रीति श्रृंखला, 2009 में प्रारंभ हुई थी और यह 8वां अभ्‍यास था. ‘संप्रीति-VIII’ में भारतीय सेना की ओर से राजपूताना राइफल्‍स की 9वीं बटालियन तथा 36 ईस्‍ट बंगाल बटालियन बांग्‍लादेश की कंपनी ने भाग लिया.

राष्ट्रपति ने शौर्य और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किये

सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 मार्च को सशस्त्र बलों के कर्मियों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र के साथ कई अन्य सेवा पदक प्रदान किए.

परम विशिष्ट सेवा पदक: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया.
कीर्ति चक्र: राजपूत रेजीमेंट के सिपाही ब्रह्मपाल सिंह (मरणोपरांत), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कांस्टेबल राजेंद्र कुमार नैन (मरणोपरांत) और जाट रेजिमेंट के मेजर तुषार गौबा को कीर्ति चक्र प्रदान किए गए.
शौर्य चक्र: राष्ट्रपति ने रवींद्र धनवडे को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया.


यमन युद्ध में अमेरिकी समर्थन समाप्त करने के लिए मतदान

अमेरिकी सीनेट ने यमन में सऊदी अरब नीत युद्ध प्रयास को दिया जाने वाला समर्थन समाप्त करने के लिए मतदान किया है. सीनेट में सांसदों ने राष्ट्रपति की युद्ध शक्तियों में ऐतिहासिक कटौती करने की 13 मार्च को मंजूरी दी. इसमें ट्रंप को निर्देश दिया गया है कि वह 30 दिनों में यमन में युद्ध कार्य में तैनात अमेरिकी सशस्त्र बलों को हटाए. अब यह प्रस्ताव डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली प्रतिनिधिसभा में जाएगा.


ब्रेक्जिट की समय सीमा बढ़ाने के पक्ष में ब्रिटिश संसद में मतदान

ब्रिटेन में सांसदों ने यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) की समय सीमा बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया है. यह समय सीमा 29 मार्च को समाप्त हो रही है. ब्रिटेन की संसद (हाऊस ऑफ कॉमन्स) में पेश प्रस्ताव के पक्ष में 412 और विपक्ष में 202 वोट पड़े. हालांकि ब्रेक्जिट की समय सीमा बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों की सहमति की जरूरत होगी.

ब्रिटिश संसद ने ब्रेक्जिट को लेकर दूसरा जनमत संग्रह कराने संबंधी संशोधन प्रस्ताव भी नामंजूर कर दिया. प्रस्ताव के पक्ष में 85 सांसदों ने मत दिया जबकि इसके खिलाफ 334 मत आए. मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के ज्यादातर सांसद मतदान में अनुपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिटिश संसद ने प्रधानमंत्री टेरिजा मे के ब्रेक्जिट समझौते के प्रस्ताव को दो बार नामंजूर कर दिया है. प्रधानमंत्री टेरिजा मे इस प्रस्ताव को पारित कराने के लिए तीसरी बार प्रयास करेंगी.


मसूद अजहर की सभी संपत्तियों को फ्रीज करने की फ्रांस की घोषणा

फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के समर्थन में 15 मार्च को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की सभी संपत्तियों को फ्रीज करने की घोषणा की है.

फ्रांस ने यह निर्णय अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रस्ताव पर चीन द्वारा वीटो लगा देने के बाद लिया है. चीन के वीटो से नाराज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने चीन को अन्य कदम उठाने की चेतावनी दी है.


न्यूजीलैंड के मध्य क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद में आतंकी हमला

न्यूजीलैंड में 15 मार्च को मध्य क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद में आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब लोग मस्जिद में जुमे की नमाज़ कर रहे थे.

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच रद्द

आतंकी हमेल की वजह से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च से शुरू होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया. न्यूज़ीलैंड का दौरा कर रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस आतंकी हमले में सुरक्षित बचने में कामयाब रहे. जब हमला हुआ, उस समय बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी.


RBI ने IDBI बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रखा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने IDBI बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा IDBI बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह कदम उठाया गया है. LIC ने IDBI बैंक में 51 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण प्रक्रिया जनवरी 2019 में पूरा किया था.

IDBI बैंक को RBI के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा के अंतर्गत रखा गया है. यह कंपनियों को दिये जाने वाले कर्ज तथा शाखा विस्तार, वेतन वृद्धि तथा अन्य नियमित गतिविधियों पर रोक लगाता है.


सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है. कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकीत चव्हाण के साथ 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने हालांकि श्रीसंत को अभी भी मैच फिक्सिंग का दोषी माना है.


15 मार्च: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day)

प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है. 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था. विश्व उपभोक्ता दिवस 2019 का विषय ‘विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद’ (Trusted Smart Products) है.

उपभोक्ता अधिकार दिवस का इतिहास: पहली बार अमेरिका में रल्प नाडेर द्वारा उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत की गई, जिसके फलस्वरूप 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर पेश किए गए विधेयक पर अनुमोदन दिया.

भारत में उपभोक्ता आंदोलन: भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत 1966 में मुंबई से हुई थी. 1974 में पुणे में ग्राहक पंचायत की स्थापना के बाद अनेक राज्यों में उपभोक्ता कल्याण हेतु संस्थाओं का गठन किया गया और यह आंदोलन बढ़ता गया. 9 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया और 24 दिसंबर 1986 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह देश भर में लागू हुआ.

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस: उल्लेखनीय है कि हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. इसी दिन (24 दिसंबर) वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित हुआ था. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पहली बार 24 दिसंबर 2000 को मनाया गया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

फरवरी माह में व्यापार घाटे में कमी: फरवरी माह में देश का व्यापार घाटा कम होकर 9.60 अरब डॉलर पर आ गया. फरवरी में भारतीय निर्यात 2.44 फीसद बढ़कर 26.67 अरब डॉलर दर्ज किया गया है. आयात 5.4 फीसद घटकर 36.26 अरब डॉलर रहा. पिछले वर्ष फरवरी में भारतीय निर्यात 26.03 अरब डॉलर रहा था.

अमरीका वेनेजुएला गतिरोध: अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमरीका वेनेजुएला के विपक्ष के नेता जुआन गुआदियो को अपना समर्थन जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि यूएस चाहता है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपना पद छोड़ दें और देश में चुनाव कराएं.

मुंबई में एक ओवर ब्रिज गिरने से बड़ा हादसा: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 14 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहाँ एक फुट ओवर ब्रिज गिरने के कारण कई लोग इस दुर्घटना के शिकार हो गये.

दीपा कर्माकर विश्वकप के क्वालीफाइंग दौर में: भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने अजरबेजान के बाकू में आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स विश्वकप के क्वालीफाइंग दौर में तीसरा स्थान हासिल कर वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. दीपा बैलेंस्ड बीम स्पर्धा में हिस्सा लेंगी.