आस्ट्रेलिया ने भारत से वनडे क्रिकेट सीरीज 3-2 से जीती
आस्ट्रेलिया ने भारत से 5 मैचों की क्रिकेट वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली है. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर 13 मार्च को खेले गये इस सीरीज 5वें और आखरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 35 रनों से हरा दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी.
इससे पहले इस सीरीज के चौथे और तीसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित किया था, जबकि पहले दो मैच भारतीय टीम जीतने में सफल हुई थी.
यह भारतीय टीम की अपने घर में 2015 के बाद से पहली वनडे सीरीज हार है. विराट की कप्तानी में घरेलू मैदान पर पहली वनडे सीरीज हार है. ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह 10 वर्ष बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2009 में भारतीय सरजमीं पर 6 मैचों की सीरीज 4-2 से जीती थी.
रोहित शर्मा ने वनडे करियर के 8000 रन पूरे: इस सीरीज के अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए. वह विराट कोहली, एबीडि विलियर्स के बाद सौरभ गांगुली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर लगाई रोक
हाल ही में हुए दुर्घटनाओं के लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों ने ‘बोइंग 737 मैक्स’ विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इन देशों में चीन, आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर और ब्रिटेन भी शामिल है. भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने देश के सभी एयरपोर्ट पर बोइंग 737 मैक्स के संचालन पर रोक लगाने की 12 मार्च को घोषणा की. दुनियाभर की करीब 27 एयरलाइंस ने अब तक बोइंग पर रोक लगा दी है.
क्या है कारण?
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच महीने में इस विमान से दो बड़े हादस हुए हैं. अक्तूबर 2018 में लायन एयर (इंडोनेशिया) का बोइंग 737 मैक्स विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे उसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इथोपियन एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान भी 10 मार्च को अदीस अबाबा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत भी हो गई.
बोइंग: एक दृष्टि
बोइंग विमान का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स (Boeing Commercial Airplanes) द्वारा किया जाता है. बोइंग का 737 मैक्स 8 विमान सबसे तेजी से बिकने वाला विमान है. इस विमान ने साल 2018 में ही अपनी पहली उड़ान भरी थी. इसे 100 विमानन कंपनियों से अब तक 4700 विमानों के लिए ऑर्डर मिल चुके हैं. अभी दुनियाभर में 350 से ज्यादा बोइंग 737 मैक्स विमान सेवा में हैं.
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने घोषणा कर कहा है कि अगर बोइंग 737 मैक्स में सुरक्षा संबंधी कोई खामी पाई जाती है तो तत्काल और उचित कार्रवाई की जाएगी.
ब्रिटेन संसद में ब्रेग्ज़िट समझौते का संशोधित मसौदा को नामंजूर
ब्रिटेन की संसद ने 13 मार्च को ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने) समझौते पर प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के संशोधित मसौदे को नामंजूर कर दिया. इस मसौदे के पक्ष में 242 और विरोध में 391 वोट पड़े. यह दूसरा मौक़ा है जब सांसदों ने टेरीज़ा मे के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के समौझौते के मसौदे को खारिज किया है.
इस मसौदे के नामंजूर हो जाने से इस देश में अब अनिश्चितता का माहौल बन गया है. अब सांसद इस बात को लेकर मतदान करेंगे कि ब्रिटेन 29 मार्च को बिना किसी समझौते के ही यूरोपीय संघ से बाहर होना चाहिए या नहीं. अगर सांसद बिना समझौते के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो ब्रेग्ज़िट को टाला जाना चाहिए या नहीं.
ब्रिटेन संसद में ब्रेग्ज़िट समझौते का संशोधित मसौदा को नामंजूर
ब्रिटेन की संसद ने 13 मार्च को ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने) समझौते पर प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के संशोधित मसौदे को नामंजूर कर दिया. इस मसौदे के पक्ष में 242 और विरोध में 391 वोट पड़े. यह दूसरा मौक़ा है जब सांसदों ने टेरीज़ा मे के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के समौझौते के मसौदे को खारिज किया है.
इस मसौदे के नामंजूर हो जाने से इस देश में अब अनिश्चितता का माहौल बन गया है. अब सांसद इस बात को लेकर मतदान करेंगे कि ब्रिटेन 29 मार्च को बिना किसी समझौते के ही यूरोपीय संघ से बाहर होना चाहिए या नहीं. अगर सांसद बिना समझौते के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो ब्रेग्ज़िट को टाला जाना चाहिए या नहीं.
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का 11 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किया गया था.
इस प्रतोयोगिता में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने महिला एकल, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने पुरुष एकल में हिस्सा लिया था. अन्य भारतीयों में बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने भी हिस्सा लिया था. साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई थी.
इस प्रतोयोगिता के पुरुष एकल का विजेता जापान के केंटो मोमोटा हैं, जबकि महिला एकल का खिताब चीन की चेन यूफेई ने जीतने में सफलता पाई.
तीन कृषि वैज्ञानिक को मोजेक पुरस्कार
कृषि पोषकों के क्षेत्र में विशेष शोध करने वाले तीन वैज्ञानिकों को 13 मार्च को मोजेक कंपनी फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा गयी की है. यह पुरस्कार सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर ड्राइलैंड एग्रीकल्चर (CRIDA) के वैज्ञानिक डॉ सुमंत कुंडू, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक डॉ सीएम परिहार और भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ संजीब कुमार बेहरा को दिया जायेगा.
यह पुरस्कार 2015 से दिया जा रहा है. कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में काम कर रहे कृषि वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
वेनेजुएला ने अमेरिकी राजनयिकों को जाने का आदेश दिया: वेनेजुएला सरकार ने अमेरिकी राजनयिकों को 72 घंटे के अंदर देश से चले जाने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति निकोलस मादरो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साइबर तरीके से नुकसान करने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने विपक्षी नेता जोआन गुआइदो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की अगुवाई की है.
HDFC पूंजीकरण 6 लाख करोड़ रुपये के पार: HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 6 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है. यह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के बाद इस मुकाम पर पहुँचने वाली तीसरी कंपनी हो गयी है.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके साथ दांडी मार्च करने वाले सभी आंदोलनकारियों को 12 मार्च को श्रद्धांजलि अर्पित की. 89 वर्ष पहले महात्मा गांधी ऐतिहासिक दांडी यात्रा पर निकले थे.
सीरिया में आईएस के आखिरी गढ़ पर सेना का कब्जा: सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. आईएस के कब्ज़े में बसे आखिरी इलाके बाघुज़ में सैकड़ों लड़ाकूओँ और उनके परिवारों ने समर्पण कर दिया है. लड़ाकूओं का यह अंतिम काफिला था जिन्होंने इस क्षेत्र पर पिछले चार वर्षों से कब्जा कर रखा था. सीरियाई बलों ने अमेरिका की अगुवाई में बाघुज पर कब्जा करने के लिए निर्णायक हमले के तहत हवाई हमले किए.
मसूद अजहर पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकवादी: अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के योग्य है. अमरीकी प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने कहा कि अमरीका और भारत आतंकवाद को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
अमरीका और तालिबान दोहा वार्ता बेनतीजा: अमरीका और तालिबान वार्ताकारों के बीच कतर की राजधानी दोहा में 16 दिन चली बातचीत 12 मार्च को समाप्त हो गई. इसमें कुछ खास मुद्दों पर प्रगति हुई लेकिन कोई महत्वपूर्ण नतीजा नहीं निकला.