भारतीय रेलवे ने एक नया रेलवे जोन ‘साउथ-कोस्ट’ बनाने की घोषणा की

भारतीय रेलवे ने एक नया रेलवे जोन बनाने की 27 फरवरी को घोषणा की. आंध्र प्रदेश से तेलंगाना अलग होने के बाद ‘आंध्र प्रदेश रिकोनाइजेशन एक्ट 2014’ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह घोषणा की है. यह जोन आंध्र प्रदेश को प्रतिनिधित्व करेगा और इसका नाम ‘साउथ-कोस्ट’ (दक्षिणी तट रेलवे) रखा गया है.

‘साउथ-कोस्ट’ जोन: एक दृष्टि

  • साउथ-कोस्ट जोनल रेलवे का मुख्यालय विशाखापट्टनम होगा. अभी तक यह इलाका साउथ सेक्टर रेलवे में आता था.
  • नए जोन में तीन डिवीजन गुलटाकल, गुंटूर और विजयवाड़ा होंगे, जबकि साउथ सेक्टर रेलवे में हैदराबाद, सकिंदराबाद तथा नादेड़ डिवीजन होगा.
  • भारतीय रेलवे का संचालन अभी 17 क्षेत्रों में बंटा हुआ है और हर एक क्षेत्र के अंतर्गत कई डिविजन हैं. प्रत्येक डिविजन का एक मुख्यालय है. वर्तमान में रेलवे की कुल 73 डिवीजन है.

रेलवे जोन: एक दृष्टि

नामस्थापनामुख्यालय
1. उत्तर रेलवे (उरे)1952दिल्ली
2. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर)1952गोरखपुर
3. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर)1958गुवाहाटी
4. पूर्व रेलवे (पूरे)1952कोलकाता
5. दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे)1955कोलकाता
6. दक्षिण-मध्य रेलवे (दमरे)1966सिकंदराबाद
7. दक्षिण रेलवे (दरे)1951चेन्नई
8. मध्य रेलवे (मरे)1951मुंबई
9. पश्चिम रेलवे (परे)1951मुंबई
10. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (दपरे)2001हुबली
11. उत्तर-पश्चिम रेलवे (उपरे)2002जयपुर
12. पश्चिम-मध्य रेलवे (पमरे)2003जबलपुर
13. उत्तर-मध्य रेलवे (उमरे)2003इलाहाबाद
14. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (दपूमरे)2003बिलासपुर
15. पूर्व तटीय रेलवे (पूतरे)2003भुवनेश्वर
16. पूर्व-मध्य रेलवे (पूमरे)2002हाजीपुर
17. कोल्कता मेट्रो रेलवे1984कोलकाता
18. साउथ-कोस्ट2019विशाखापट्टनम
*. कोंकण रेलवे (केआर)1998नवी मुंबई

* कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होनेवाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है. यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है.

राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच हनोइ में दूसरी शिखर बैठक

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक 28 फरवरी को संपन्न हुई. यह बैठक 27-28 फरवरी को वियतनाम की राजधानी हनोइ में आयोजित की गयी थी.

यह बैठक किसी औपचारिक समझौते पर पहुंचने में विफल रहे. वार्ता के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने सभी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटाने की उत्तर कोरिया की मांग को मानने से इंकार कर दिया है.

पहली शिखर बैठक: एक दृष्टि
श्री ट्रंप और श्री किम के बीच पहली शिखर बैठक जून 2018 में सिंगापुर में हुई थी. इस बैठक में दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार को समाप्त करने और उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे प्रतिबंध हटाये जाने के मुद्दे पर मुख्य रूप विचार-विमर्श किया गया था.

तीन कैडेट प्रशिक्षण पोत खरीदने के सौदे को मंजूरी

सरकार ने नौसेना के कैडेटों को ट्रेनिंग देने के लिए 2700 करोड़ रुपये की लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण पोत खरीदने के सौदे को 27 फरवरी को मंजूरी दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस सौदे को मंजूरी दी गई. यह नौसैनिक पोत मानवीय सहायता और आपदा राहत के कार्य के साथ-साथ अस्पताल पोत की ड्यूटी करने में भी सक्षम होंगे.


ब्रेक्जिट के संशोधित योजना पर ब्रिटेन के सांसदों का प्रधानमंत्री को समर्थन

ब्रिटेन के सांसदों ने प्रधानमंत्री थेरेजा मे की यूरोपीय संघ छोड़ने की नई संशोधित योजना का समर्थन किया है. सांसदों ने प्रधानमंत्री मे को दो हफ्ते की और समय-सीमा दी है. इससे ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ को छोड़ने) में विलम्‍ब की संभावना बढ़ गई है. संसद में सांसदों ने 20 के मुकाबले 520 मतों से मे के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी. लेबर पार्टी ने कहा है कि वो ब्रेक्ज़िट पर जनता के नए वोट का समर्थन करेगी, ताकि लोगों को अपनी राय जताने का एक और मौका मिल सके.


नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए 2-3 महीने समय की मांग

नए प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित टास्क फोर्स ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 2-3 महीने का और वक्त मांगा है. यह नया कानून मौजूदा आयकर अधिनियम की जगह लेगा. इस टास्क फोर्स को 28 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी.

वित्त मंत्रालय ने नवंबर 2018 में CBDT, सदस्य (विधि) अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर अधिनियम 1961 को दोबारा से तैयार किए जाने की जरूरत बताई थी.


चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि दर अनुमान को संशोधित कर 7 प्रतिशत किया गया

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष (2018-19) के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर के दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़े जारी किये. इन आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में GDP वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही है. इसकी वजह से 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत से कम करके 7 प्रतिशत कर दिया गया है.

चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 8 प्रतिशत रही थी. दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में यह घटकर 7 प्रतिशत और तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में और गिरते हुये 6.6 प्रतिशत रह गयी.

आँकड़ों के अनुसार, तीसरी तिमाही में कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन क्षेत्र की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.6 प्रतिशत रही थी. इसी तरह से खान एवं खनन क्षेत्र की वृद्धि दर भी पिछले वर्ष के 4.5 प्रतिशत से घटकर 1.3 प्रतिशत पर आ गयी है. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर वर्ष 8.6 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत रह गयी.


आस्ट्रेलिया ने भारत से टी-20 क्रिकेट सीरीज 2-0 से जीती

आस्ट्रेलिया ने भारत से 2 मैच की टी-20 क्रिकेट सीरीज 2-0 से जीत ली है. बेंगलुरू में 27 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाये थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम कर दिया.

इस पराजय के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली का घरेलू सरजमीं पर सभी प्रारूपों की सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड पर विराम लग गया. कोहली की कप्तानी में भारत ने सभी प्रारूपों में पिछली 15 सीरीज में से 14 में जीत दर्ज की थी जबकि एक ड्रा रही थी.


उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को कौशल प्रशिक्षण के लिए श्रेयस योजना की शुरुआत

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 27 फरवरी को ‘स्कीम फार हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल’ (श्रेयस) योजना की शुरुआत की. यह योजना उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को अपरेंटिस तथा कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलबध कराएगी. इस योजना का उद्देश्य भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है ताकि वे जॉब वर्क एक्सपोजर और स्टाइपेंड की कमाई कर सकें.


हवाई यात्रियों के अधिकारों की गारंटी के लिए ‘यात्री चार्टर’ लागू

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हवाई यात्रियों के अधिकारों की गारंटी के लिए ‘यात्री चार्टर’ पुस्तिका का 27 फरवरी को लोकार्पण किया. देश में यह पहला मौका है जब हवाई यात्रियों के लिए चार्टर लागू किया गया है. चार्टर में उड़ानों में देरी, उड़ानों के रद्द होने, बोर्डिंग से मना करने, उड़ानों के अन्या भेजे जाने, यात्री द्वारा टिकट रद्द कराने, इत्यादि की स्थिति में यात्रियों के अधिकार और हर्जाना का उल्लेख है गया है.


28 फरवरी: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. फरवरी 1928 में प्रोफेसर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय है ‘Science for people and people for science’.

पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था. भारतीय वैज्ञानिक सर चन्द्रशेखर वेंकटारमन ने फोटॉन कणों के लचीले वितरण के अद्वीतीय घटना की खोज की थी जिसे बाद में रमन प्रभाव के नाम से जाना गया. इस खोज के दो वर्ष बाद ही 1930 में सी वी रमन को उनकी इस बेहतरीन खोज के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया. विज्ञान के क्षेत्र में किसी भारतीय को दिया जाने वाला ये पहला नोबल पुरस्कार था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाने की मांग: अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. तीनों देशों ने एक प्रस्ताव में 15 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति से कहा है कि मसूद अजहर के हथियार खरीदने और दुनिया में कहीं भी यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया जाए और उसकी सभी परिसंपत्तियां फ्रीज कर दी जाएं. हालांकि प्रतिबंध समिति सर्वसम्मति के आधार पर 13 मार्च तक इस प्रस्ताव पर फैसला लेगी.

नेपाल के पर्यटन मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत: नेपाल के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र ताप्लेजुंग जिले में एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से नेपाली पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री रबिंद्र अधिकारी सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई.

जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता का डोजियर: भारत ने पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता के विशिष्ट ब्यौरों और पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज (डोजियर) पड़ोसी राष्ट्र को सौंपा. यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया.

समझौता एक्सप्रेस का परिचालन स्थगित: पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में भारी कमी आने के चलते रेलवे ने भारत से पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है. देनों देशों के बीच यह ट्रेन सेवा 22 जुलाई 1976 को शुरू हुई थी.