प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. इस योजना से 12 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा. योजना का लाभ एक दिसंबर 2018 से मिलेगा. प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त इलेक्ट्रानिक रूप से अंतरित इस योजना की शुरूआत की.

किसान सम्मान निधि योजना क्या है? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर या इससे कम जोत वाले लघु और सीमांत किसानों को वार्षिक 6 हज़ार रुपये दिये जाने का प्रस्ताव है. यह धन राशि 2000 रुपए की तीन किस्तों में दिया जायेगा.

इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक में भारत को आमन्त्रण

इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इसकी मंत्रिपरिषद बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है. भारत को इस संगठन में पहली बार आमन्त्रित किया गया है. सुषमा स्वराज को यह आमन्त्रण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने विशिष्ट अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) के रूप में दिया है. श्रीमती स्वराज 1-2 मार्च को अबुधाबी में आयोजित OIC की विदेश मंत्रियों की परिषद के 46वें सत्र को संबोधित करेंगी.

12वें ‘एयरो इंडिया 2019’ एयर शो का समापन

‘एयरो इंडिया 2019’ एयर शो का 24 फरवरी को समापन हो गया. यह एयरो इंडिया का 12वां संस्करण था जिसका आयोजन 20 से 24 फरवरी तक बेंगलुरू के येलहंका वायु सेना अड्डे पर किया गया. इस एयर शो में दुनिया की कई कंपनियों ने हिस्सा लिया.

इस एयर शो में फ्रांस की एयर-बस, दासौ एविएशन, दासौ सिस्टम्स, फ्रेंच एयर फोर्स और थेल्स समेत 43 कंपनियों ने हिस्सा लिया. दासौ एविएशन राफेल विमान की निर्माता कंपनी है, जिसे भारत ने 36 विमान खरीदने का सौदा किया है. वहीं अमेरिका की भी 27 कंपनियां इस एयर शो में शामिल हुए जिनमें बोइंग और लॉकहीड मार्टिन जैसी कंपनियां प्रमुख हैं. रूस भी 17 कंपनियों के साथ इस एयर शो में भागीदारी किया.

पीवी सिंधु लड़ाकू विमान में सवार होने वाली पहली महिला बनी

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में 23 फरवरी को उड़ान भर कर नया इतिहास रच दिया. सिंधु इसके साथ ही तेजस में सवार होने वाली पहली महिला बन गयी. सिंधु ने बेंगलुरू के येलाहंका वायु स्टेशन में चल रहे ‘एयरो इंडिया शो’ के दौरान उड़ान भरा. सिंधु ने तेजस में यह उड़ान सह-पायलट के रूप में भरी थी.

12वें ‘एयरो इंडिया 2019’: एक दृष्टि

  • यह एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है.
  • इस आयोजन में विमानन से जुड़ी तमाम नई प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन किया जाता है.
  • इस बार के आयोजन में एक दिन ख़ास तौर पर महिलाओं के लिए समर्पित किया गया है, जिसमें महिला पायलट अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
  • भारत में बने तेजस (मल्टीरोल एयरक्राफ्ट) विमान और रुस्तम-2 ने भी इस शो में स्वदेशी प्रदर्शन किया.

सौरभ चौधरी ने विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 24 फरवरी को दिल्ली में खेले जा रहे ISSF विश्व कप में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. इस जीत के साथ ही सौरभ ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. सौरभ ने अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता की पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत और ऑस्ट्रेलिया T-20 सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 126 रन बनाए थे जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. दूसरा T-20 मैच 27 फरवरी को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. T-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 2 मार्च से पांच वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

ICC की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर: ICC की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार है. दूसरी ओर श्रीलंका से सीरीज हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर खिसक गया है. श्रीलंका की जीत का फायदा न्यूजीलैंड को मिला, वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

बांग्लादेश में विमान हाइजैक करने असफल कोशिश: बांग्लादेश में दुबई जा रहे विमान ‘फ्लाइट BG 147’ को हाइजैक करने की कोशिश की गई. अपहरणकर्ता ने कॉकपिट में घुसकर एक शख्स को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

‘मन की बात’ कार्यक्रम की 53वीं कड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 24 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम के 53वीं अंक में देश से साझा अपने विचार किये.