इस्राइल ने चंद्र मिशन परियोजना ‘बेयरशीट’ को लॉन्च किया

इस्राइल ने 22 फरवरी को ‘बेरेशीट (जीनेसिस)’ अंतरिक्ष-यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. इस प्रक्षेपण में अंतरिक्ष-यान ‘स्पेसएक्स फाल्कॉन 9 रॉकेट’ को अमेरिका के फ्लोरिडा से भेजा गया. ‘स्पेसएक्स फाल्कॉन 9 रॉकेट’ पर लेंडर ‘बेयरशीट’ को केप कार्निवल एयर फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया.

बेरेशीट (जीनेसिस): एक दृष्टि

  • बेरेशीट अंतरिक्षयान 585 किलोग्राम (1,290 पाउंड) वजनी है.
  • इसके साथ ही वह चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला चौथा देश बन गया है.
  • अब तक सिर्फ रूस, अमेरिका और चीन ने ही चंद्रमा पर यान भेजा है.
  • 10 करोड़ डॉलर की परियोजना ‘बेयरशीट’ को इजरायल की गैर-लाभकारी संस्था और उसके साझेदारों ने विकसित किया है.

HAL ने भारतीय सेना को ‘धुव्र’ नाम के तीन अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति की

हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 23 फरवरी को भारतीय सेना को ‘धुव्र’ नाम के तीन अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों (ALH) की आपूर्ति की है. थल सेना के साथ 22 ALH MK-3 के लिए किए गए एक अनुबंध के तहत ये पहले तीन हेलीकाप्टर सौंपे गए.

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 40 ALH (22 ALH MK-3 और 18 MK-4 रूद्र) के लिए थल सेना के साथ अगस्त 2017 में एक अनुबंध किया था. HAL ने कहा कि 22 हेलीकाप्टरों में 19 का निर्माण हो चुका है और क्रमिक रूप से उनकी आपूर्ति की जाएगी.

सूडान में आपातकाल की घोषणा

सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशर ने की देश में एक साल के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लगाने की घोषणा है. आपातकाल की घोषणा के साथ ही राष्ट्रपति ने वहां संघीय सरकार को निलंबित कर दिया और सभी राज्य के गर्वनरों को भी बर्खास्त कर दिया.

यह निर्णय सूडान के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खूफिया सेवाएं (NISS) द्वारा राष्ट्रपति अल-बशर से सत्ता छोड़ देने के अनुरोध के बाद आया है. इससे पहले राष्ट्रपति अल-बशर ने संसद से संवैधानिक संशोधन को अस्थगित करने के लिए कहा था जिससे उन्हें अगला कार्यकाल मिल सके. उल्लेखनीय है कि सूडान के राष्ट्रपति के खिलाफ कुछ दिनों से देश में विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन हो रहे थे.


अपूर्वी ने निशानेबाजी विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

भारत की अपूर्वी चंदेला ने दिल्ली में जारी ISSF निशानेबाजी विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 23 फरवरी को विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया. अपूर्वी ने 252.9 अंक लेकर नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


एशियाई हॉकी महासंघ ने साल 2018 का के पुरस्कारों की घोषणा की

एशियाई हॉकी महासंघ ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है. स्ट्राइकर लालरेमसियामी को साल की उभरती हुई महिला खिलाड़ी चुनी गईं है. महासंघ ने एसवी सुनील को साल 2017 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना था.

दूसरी ओर, भारतीय महिला हॉकी टीम की 18 वर्षीय स्ट्राइकर लालरेमसियामी को उभरती हुई महिला खिलाड़ी चुना गया. वह महिला हॉकी विश्व कप और 18वें एशियाई खेलों में भी टीम का हिस्सा रही. इसके अलावा, भारत की पुरुष हॉकी टीम को साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पुरस्कार दिया गया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

रूस-भारत-चीन विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक: 16वीं रूस-भारत-चीन (RIC) विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक चीन के वुज़ेन में आयोजित किया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 27 फरवरी को इस बैठक में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगी. चीनी विदेश मंत्री श्री वांग यी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी बैठक में भाग लेंगे. 11 दिसंबर 2017 को RIC बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.

5G लागू करने पर श्वेत-पत्र: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने भारत में 5G लागू करने पर श्वेत-पत्र में कहा है कि इससे कई क्षेत्रों मसलन टेलीसर्जरी और स्वत: चलने वाला वाहन आदि के क्षेत्र में नई क्षमता आएगी. TRAI ने कहा कि नियामक ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा में देश की आर्थिक वृद्धि को उच्च स्तर पर ले जाने की क्षमता है.

एयरो इंडिया शो के सामने पार्किंग लॉट में आग: बेंगलुरू में आयोजित एयरो इंडिया एयर शो में भारतीय वायु सेना के येलहांका हवाई अड्डे के सामने पार्किंग लॉट में आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 300 कारें जलकर खाक हो गईं.

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,65,529 रुपये: दिल्ली की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय वर्तमान कीमत स्तर पर 2018-19 के दौरान 3,65,529 रुपये होने का आकलन किया गया है. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय 1,25,397 रुपये की करीब तीन गुनी है. यह आकलन दिल्ली विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2018-19 में किया गया है.

कोलम्बिया-वेनेजुएला संबंध: वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा है कि विपक्षी दलों की योजना के अनुसार कोलम्बिया तथा वेनेजुएला को जोड़ने वाले तीन पुलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है. कोलम्बिया सरकार की ओर से वेनेजुएला की शांति एवं संप्रभुता को गंभीर खतरे के मद्देनजर यह फैसला किया गया है कि साइमन बोलिवर, संतांदर और यूनियन के तीन पुलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.