खेलों के क्षेत्र में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स-2019 की घोषणा
खेलों के क्षेत्र में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स-2019 की घोषणा की गयी. पुरस्कार वितरण समारोह 18 फरवरी को मोनाको में आयोजित किया गया था.
लॉरियस अवार्डस की तरफ से दिया जाने वाला ‘स्पोर्टसमैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और ‘स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार अमेरिका की स्टार जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को दिया गया है.
जोकोविक ने चौथी बार यह पुरस्कार जीता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने जोकोविच ने इस पुरस्कार की दौड़ में फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बापे और क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को पीछे छोड़ा. जोकोविक के अलावा जमैका के महान एथलीट उसैन बोल्ट ने भी चार बार यह पुरस्कार जीता है. स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने सबसे अधिक पांच बार यह पुरस्कार हासिल किया है.
विनेश फोगाट नामित होने वाली पहली भारतीय
वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर की श्रेणी में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी नामांकित किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम परिणाम में निराशा हाथ लगी. वह इस सम्मान के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय हैं.
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी को वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 3,350 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसमें रेल और सड़क से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं. श्री मोदी ने वाराणसी के इस दौरे में BHU कैम्पस में नवनिर्मित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल तथा भाभा कैंसर हॉस्पीटल का लोकार्पण किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू आईआईटी की स्थापना के 100 साल पूरा होने पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया.
पहले डीज़ल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल से इलेक्ट्रिक में बदले गये 10 हजार हॉर्स पावर के पहले लोकोमोटिव इंजन का लोकार्पण किया. उन्होंने वाराणसी स्थित डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) में लोको कार्यशाला का निरीक्षण भी किया.
डीज़ल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन: एक दृष्टि
- वाराणसी स्थित रेल डीज़ल इंजन कारखाना (डीरेका) डीजल इंजन का उत्पादन करता रहा है लेकिन पहली बार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत डीज़ल इंजन को विद्युत इंजन में बदला गया है.
- डीरेका के इंजीनियरों ने बेकार हो गईं इंजनों के अच्छे पुर्जों के मिलाकर नई इंजन बना कर रेलवे के इतिहास में एक मिसाल कायम की है.
- यहां के इंजीनियरों ने 69 दिनों के रिकॉर्ड समय में इस इंजन को तैयार किया है. परिवर्तित रेल इंजन की डीजल इंजन के मुकाबले 92 फीसदी अधिक शक्ति है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अर्जेटीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री की द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आये अर्जेटीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री (Mauricio Macri) के साथ 18 फरवरी को वार्ता बैठक की. इस बैठक में आतंवाद सहित कई द्विपक्षीय मुदों पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, पर्यटन, फार्मा, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा और कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग को गहरा बनाने के लिए सहमति-पत्र (MOU) को अंतिम रूप भी दिया गया.
अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैक्री की यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है.
RBI ने सरकार को 28,000 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश निर्णय किया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 दिसम्बर, 2018 को समाप्त हुई छमाही के लिये केंद्र सरकार को अंतरिम लाभांश के रूप में 28,000 करोड़ रुपए देने के निर्णय किया है. RBI के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक में रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास के अलावा चार डिप्टी गवर्नरों और अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.
यह लगातार दूसरा साल है जब रिजर्व बैंक अंतरिम अधिशेष हस्तांतरित कर रहा है. इससे पहले रिजर्व बैंक की ओर से 10 हजार करोड़ रुपए अंतरिम लाभांश के रूप में सरकार को 27 मार्च 2018 को दिए गए थे.
महत्वपूर्ण तथ्य: एक दृष्टि
- भारतीय रिजर्व बैंक का वित्त वर्ष जुलाई से जून होता है और आमतौर पर वार्षिक खातों के लिए अगस्त में लाभांश वितरित करता है
- रिजर्व बैंक (RBI), कानून, 1934 की धारा 47 के तहत अधिशेष राशि सरकार को देता है.
- RBI के आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा करने के लिए पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है.
हीरो इलेक्ट्रोनिक्स का बेंगलुरू में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन केंद्र स्थापित
हीरो इलेक्ट्रोनिक्स ने बेंगलुरू में एक प्रतिबद्ध सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन केंद्र खोला है. हीरो इलेक्ट्रोनिक्स, हीरो समूह का इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी उपक्रम है. यह केंद्र टेसॉल्व द्वारा स्थापित किया गया है. यह हीरो इलेक्ट्रोनिक्स की प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी है जिसका अधिग्रहण उसने 2016 में किया था.
जलवायु वैज्ञानिक वालेस स्मिथ ब्रोकर का निधन
विश्व प्रसिद्ध जलवायु वैज्ञानिक वालेस स्मिथ ब्रोकर का 18 फरवरी को निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उन्हें विज्ञान जगत में ‘जलवायु विज्ञान के पितामह’ के रूप में जाना जाता था. ब्रोकर का जन्म 1931 में शिकागो में हुआ था और वह उपनगर ओक पार्क में पले-बढ़े. वह 1959 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से जुड़े थे.
वालेस स्मिथ ब्रोकर: एक दृष्टि
- ब्रोकर ने 1975 में अपने एक पत्र में ‘ग्लोबल वार्मिंग’ शब्द को इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की थी कि वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड का स्तर बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) बढ़ेगी.
- जल एवं पोषक तत्वों का संचररण करने वाली समुद्री धाराओं की वैश्विक प्रणाली ‘महासागर कन्वेयर बेल्ट’ (Ocean Conveyor Belt) को पहचानने वाले वह पहले वैज्ञानिक थे.
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
प्रत्येक वर्ष 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में उन्का जन्म हुआ था. छत्रपति शिवाजी को एक कुशल रणनीतिकार और निपुण प्रशासक के रूप में याद किया जाता है.
छत्रपति शिवाजी: एक दृष्टि
- छत्रपति शिवाजी महाराज ने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी.
- उन्होंने कई वर्ष औरंगज़ेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया.
- 1674 ई.में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वे छत्रपति बन गये.
- शिवाजी ने समर-विद्या में अनेक नवाचार किये और गुरिल्ला वॉर की नयी शैली विकसित की.
- उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं को पुनर्जीवित किया और फारसी के स्थान पर मराठी और संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया.
- 3 अप्रैल 1680 को महज 50 साल की उम्र में वीर छत्रपति शिवाजी महाराज ने लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
12वें ‘एयरो इंडिया 2019’ की शुरुआत: भारत ‘एयरो इंडिया 2019’ के 12वें संस्करण की मेज़बानी कर रहा है. 20 से 24 फरवरी तक चलने वाले एशिया के इस सबसे बड़े एयर शो का आयोजन बेंगलुरू के येलहंका वायु सेना अड्डे पर किया गया है. ‘एयरो इंडिया’ 2019 में दुनिया भर की दिग्गज विमान निर्माता कंपनियां भाग ले रहे हैं.
भारतीय वायु सेना का मेगा अभ्यास ‘वायु शक्ति’: भारतीय वायु सेना ने राजस्थान के पोखरण में मेगा अभ्यास ‘वायु शक्ति’ का आयोजन किया. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित प्लेटफार्मों और मिसाइलों की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया. पहली बार सैन्य अभ्यास में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALP) और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश को भी तैनात किया गया.
विदेश मंत्री तीन देशों की यात्रा पर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 16 से 19 फरवरी तक बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं. यात्रा के तीसरे पड़ाव में वे 18 से 19 फरवरी तक स्पेन में हैं. वह स्पेन के विदेश मंत्री जोसेफ बोरेल फोंटेलिस के निमन्त्रण पर वहां गयी हैं. इस यात्रा के दौरान स्पेन सरकार उन्हें प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रास ऑफ द आर्डर ऑफ सिविल मेरिट’ सम्मान प्रदान करेगी. नेपाल में अप्रैल 2015 में आये भयंकर भूकंप में फंसे स्पेन के 71 नागरिकों को ऑपरेशन मैत्री के तहत सुरक्षित निकालने के लिए स्पेन सरकार स्वराज को इस पुरस्कार से सम्मानित करेगी.
कुलभूषण जाधव मामले की ICJ में सुनवाई: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाने के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में 18 फरवरी से सुनवाई जारी है. पूर्व महाधिवक्ता हरीश साल्वे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान प्रांत से जाधव को गिरफ्तार किया था. हालांकि, भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया जहां वह नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद व्यवसाय के सिलसिले में गए थे.
वेनेजुएला राजनीतिक संकट: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ले वेनेजुएला की सेना के अधिकारियों से अपील की है कि वे निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के आदेश की बजाय विपक्ष के नेता एवं स्वघोषित राष्ट्रपति जुआन गुआइदो के आदेशों का पालन करें. अमेरिका और कई देशों ने विपक्ष के नेता गुआइदो को देश के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे दी है.
अमेरिका तालिबान वार्ता रद्द: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच 18 फरवरी को होने वाली वार्ता रद्द कर दी गई. तालिबान ने आरोप लगाया कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उसके कई वार्ताकार पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकते. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने पिछले हफ्ते इस वार्ता का एलान किया था. दोनों पक्षों में अगले दौर की शांति वार्ता दोहा में 25 फरवरी को प्रस्तावित है. पिछले माह भी दोहा में कई दौर की वार्ता हुई थी.
अमेरिका में आपातकाल के खिलाफ मुकदमा दायर: अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा के कारण 16 राज्यों ने उन पर मुकदमा दायर किया है. राज्यों में कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, हवाई, इलिनोइस, मेन, मैरीलैंड, मिशिगन, मिन्नेसोटा, नेवादा, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, ओरेगन और वर्जीनिया हैं. मैक्सिको से लगी सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धन जुटाने के वास्ते राष्ट्रपति ट्रम्प ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी.