अंडमान निकोबार के 3 द्वीपों के नाम में बदलाव
अंडमान निकोबार की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसम्बर को अंडमान निकोबार के 3 द्वीपों के नाम बदलने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के यहां तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री ने यहां मरीना पार्क का दौरा किया और 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया. हाल ही में प्रधानमंत्री ने आजाद हिंद सरकार के गठन के 75 साल पूरे होने के मौके पर लाल किले में भी झंडा फहराया था.
प्रधानमंत्री ने अंडमान निकोबार की इस यात्रा में इस द्वीप समूह के ‘रॉस द्वीप’ का नाम बदल कर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप’, ‘नील द्वीप’ को ‘शहीद द्वीप’ और ‘हैवलॉक द्वीप’ को ‘स्वराज द्वीप’ करने की घोषणा की.
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट और 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक मानद विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की. यहां उन्होंने पार्क में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाई.
फिल्म निर्माता मृणाल सेन का निधन
जाने-माने फिल्मकार मृणाल सेन का 30 दिसम्बर को कोलकाता में निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 को फरीदपुर, जो अब बांग्लादेश में है में हुआ था. छात्र के तौर पर मार्क्सवादी विचारधारा से प्रभावित सेन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सांस्कृतिक शाखा से जुड़े थे. वे 1998 से 2003 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे.
मृणाल सेन ने एक दिन अचानक, पदातिक, मृगया, अकालेर संधाने, कोरस, खारिज, खंडहर और कलकत्ता 71 जैसी फिल्मों के जरिए देश में समानान्तर सिनेमा की शुरूआत की थी. 1995 में आई फिल्म रात भोरे में उन्होंने पहली बार निर्देशन किया था. वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर केन्द्रित फिल्मों के लिए जाने जाते थे.
मृणाल सेन को पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार सहित बारह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है. मृणाल सेन इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) के सदस्य रहे थे.
भारत ने जैव विविधता संधि सचिवालय को अपनी छठी राष्ट्रीय रिपोर्ट सौंपी
भारत ने 29 दिसम्बर को ‘जैव विविधता संधि सचिवालय’ को अपनी छठी राष्ट्रीय रिपोर्ट सौंप दी. पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में राज्यों के जैव विविधता बोर्ड की 13वीं राष्ट्रीय बैठक के उद्घाटन सत्र में कनाडा के मॉन्ट्रियल स्थित सचिवालय को ऑनलाइन यह रिपोर्ट भेजी. भारत में विभिन्न विकास योजनाओं के जरिए जैव विविधता पर भारी निवेश किया जा रहा है. यह निवेश 70 हजार करोड़ रुपये वार्षिक है जबकि अनुमानित वार्षिक लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये का है.
मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त के रूप में सुधीर भार्गव की नियुक्ति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त (सीआईसी) किया है. भार्गव वर्तमान में सीआईसी में सूचना आयुक्त पद पर कार्यरत हैं. मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था. राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व आईएएस नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.
सीरिया में आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए रूस और तुर्की में सहमति
सीरिया में जमीनी अभियानों में समन्वय करने पर 29 दिसम्बर को रूस और तुर्की ने सहमति व्यक्त की है. यह सहमति रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने और तुर्की समकक्ष के साथ वार्ता में बनी. इस वार्ता में दोनों देश सीरिया में आतंकवादी खतरों को जड़ से खत्म करने के लिए जमीन पर समन्वय करने पर सहमत हुए. यह कदम हाल ही में अमेरिकी सैन्य वापसी की घोषणा के बाद उठाया गया हैं.
बांग्लादेश आम चुनाव में सत्तारूढ़ ‘आवामी लीग’ को जीत
बांग्लादेश आम चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ‘आवामी लीग’ (एएल) को जीत हासिल हुई है. जारी परिणामों के अनुसार, 300 सीटों में 259 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करने के बाद हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगी. बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए परिणाम को खारिज कर दिया और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की. विपक्षी दलों के इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) भी है. बांग्लादेश में 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर 30 दिसम्बर को चुनाव हुए थे. 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश में ये 11वां आम चुनाव है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
इज़राइल चुनाव से पहले नई पार्टी: इज़राइल में, वर्तमान नेतन्याहू सरकार के दो दक्षिणपंथी मंत्रियों शिक्षा मंत्री नफ़तली बेनेट और न्याय मंत्री ऐलेट शेक्ड ने ‘न्यू राइट पार्टी’ की स्थापना की है. ये दोनों नेता संसद में आठ सीटों के साथ प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गठबंधन का हिस्सा रहे हैं. न्यू राइट पार्टी के पास यहूदी होम का एक समान मंच है, जिसमें फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण का विरोध शामिल है.
ESAF लघु वित्त बैंक को अनुसूचित बैंक की मंजूरी: रिज़र्व बैंक ने (RBI) ESAF लघु वित्त बैंक को अनुसूचित बैंक के रूप में संचालित करने के लिए मंजूरी दी है. इसके साथ ही ESAF लघु वित्त बैंक (SFB) को केरल का पांचवा अनुसूचित बैंक बन गया है. ESAF माइक्रोफाइनेंस संस्थान, 1992 में शुरू हुआ था.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारत शीर्ष पर: आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारत शीर्ष स्थान पर क़ाबिज़ है. इस रैंकिंग में इंग्लैँड दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया पांचवे स्थान पर है.
‘मन की बात’ कार्यक्रम का 51वां संस्करण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसम्बर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 51वां संस्करण प्रस्तुत किया. उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए 2019 के लिए नए संकल्प लेने की बात कही.
ओडिशा में ‘उज्ज्वला सैनिटरी नैपकिन’ पहल की शुरुआत: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 30 दिसम्बर को भुवनेश्वर में ‘उज्ज्वला सैनिटरी नैपकिन’ पहल की शुरुआत किया. सैनिटरी नैपकिन के उपयोग को एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एफएफएचएस) के अनुसार, ओडिशा में केवल 33.5 प्रतिशत महिलाएं ही सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं.