ओपेक और इसके सहयोगी देशों की बैठक संपन्न
तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और इसके सहयोगी देशों की बैठक का 6 दिसम्बर को समापन हो गया. यह बैठक ऑस्ट्रिया के विएना में 5 से 6 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था. इस बैठक में ओपेक और इसके सहयोगी देश वैश्विक तेल व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन में प्रति दिन 12 लाख बैरल की कटौती पर सहमति बनी. इस सहमति के अनुसार ओपेक देश तेल उत्पादन में प्रतिदिन आठ लाख बैरल की और रूस तथा इसके सहयोगी देश लगभग चार लाख बैरल की कटौती करेंगे. इस पर 1 जनवरी से अमल किया जाएगा.
ओपेक: एक दृष्टि
- ओपेक या OPEC, Organization of the Petroleum Exporting Countries का संक्षिप्त रूप है.
- यह पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन है. वर्तमान में इसके 14 सदस्य देश हैं.
- ओपेक की स्थापना सितम्बर 1960 में हुई थी तथा 1961 से इस संगठन ने अपना काम करना शुरू कर दिया था.
- ओपेक और इसके भागीदारों का विश्व में कुल तेल उत्पादन में आधा हिस्सा है.
- सन 1960 से ही इस संगठन का मुख्यालय ऑस्ट्रिया के विएना में है.
- इसके सदस्य हैं: अल्जीरिया, अंगोला, ईक्वाडोर, इरान, ईराक, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नाइजीरिया, लीबिया, वेनेजुएला, गबोन और इक्वेटोरियल गिनी.
भारत और आइसलैंड के विदेश मंत्री की वार्ता
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 8 दिसम्बर को नई दिल्ली में आइसलैंड के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में व्यापार, निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, मत्स्य पालन, पर्यटन और संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. श्रीमती स्वराज ने कहा कि आइसलैंड भू-तापीय ऊर्जा में एक वैश्विक नेता है और इस क्षेत्र में सहयोग से ऊर्जा के क्षेत्र में लाभ हो सकता है और हमारे महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल सकती है.
संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद से निपटने के लिए नया फ्रेमवर्क शुरू किया
संयुक्तराष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने और मानवतावाद के क्षेत्र में समन्वित प्रयासों के लिए एक नया फ्रेमवर्क शुरू किया है. इसे ‘संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकवाद-रोधी समन्वय समझौता’ का नाम दिया गया है. यह फ्रेमवर्क वास्तव में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, 36 संगठनात्मक निकायों, इंटरपोल और विश्व सीमा शुल्क संगठन के बीच एक समझौता है.
‘संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकवाद-रोधी समन्वय समझौता’ कार्यदल ‘आतंकवाद-रोधी कार्यान्वयन दल’ का स्थान लेगा, जिसकी स्थापना 2005 में आतंकवाद-रोधी प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के तहत समन्वय और सामंजस्य सुदृढ़ करने के लिए की गई थी.
हॉकी विश्वकप में भारत ने कनाडा को 5-1 से पराजित किया
हॉकी विश्वकप में 8 दिसम्बर को अपने पूल मुकाबले के आखिरी मैच में भारत ने कनाडा को 5-1 से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पूल-सी में शीर्ष पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा.
वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव को मंजूरी
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की परिषद् ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव को 7 दिसम्बर को मंजूरी दी. रोम में चल रही एफएओ की परिषद् की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस मंजूरी से इन पोषक अनाजों को फिर से आहार में शामिल करने के प्रति जागरुकता पैदा की जा सकेगी. मोटे अनाजों में ज्वार, बाजरा और रागी तथा अन्य अनाज शामिल हैं.
विश्व की आधी से ज्यादा आबादी ऑनलाइन
संयुक्त राष्ट्र की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी एजेंसी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व में करीब तीन अरब 90 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब विश्व की आधी से ज्यादा आबादी ऑनलाइन हो चुकी है. एजेंसी ने बताया है कि वर्ष 2018 के अंत तक समूचे विश्व की आबादी के 51.2 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया की पूरी आबादी के 96 प्रतिशत लोगों की पहुंच मोबाइल नेटवर्क तक है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए थ्री-जी या उससे उच्चगति की इंटरनेट सेवा उपलब्ध है.
8 दिसम्बर: भारतीय नौसेना का पनडुब्बी दिवस
प्रत्येक वर्ष के 8 दिसम्बर को भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस मानती है. यह दिन 1967 में आज ही के दिन देश की पहली पनडुब्बी आईएनएस कावेरी को भारतीय नौसेना में शामिल किये जाने की स्मृति में मनाया जाता है. 29 साल की सेवा के बाद यह पनडुब्बी 31 मई 1996 को प्रचलन से हटा ली गयी थी. आईएनएस कावेरी रूस से खरीदी गयी पनडुब्बी थी.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन: 12 से 14 दिसम्बर तक मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोज किया जा रहा है. इस सम्मेलन का मेजबानी भारत कर रहा है. राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 85 देशों के 1200 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 दिसम्बर को इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
दक्षिण फिलिपीन्स में सैन्य कानून की अवधि बढ़ाने की मांग: फिलिपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिको डुटर्टे ने सांसदों से दक्षिण फिलिपीन्स में सैन्य कानून की अवधि दिसम्बर 2019 तक बढ़ाने की मांग की है. इसका उद्देश्य अशांत क्षेत्र में हिंसा पर रोक लगाना है. परंतु, आलोचकों ने मानवाधिकारों के प्रति खतरा पैदा होने और एक ही नेता के हाथ में बहुत अधिक अधिकार हस्तांतरित होने की चिंता जताई है.
अमरीकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप में नये दस्तावेज: अमरीका में विशेष वकील रॉबर्ट मूलर ने 2016 के अमरीकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप के बारे में वाशिंगटन की एक संघीय अदालत में नये दस्तावेज पेश किए हैं. अमरीकी समाचार-पत्र वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इन दस्तावेजों में प्रचार के दौरान ट्रम्प और रूस के बीच गुपचुप तरीके से कथित संबंधों का खुलासा किया गया है.
आर्मेनिया में चुनाव: आर्मेनिया में नए प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन की सत्ता मजबूत करने के लिए 9 दिसम्बर को संसदीय चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा. देश में अकस्मात चुनाव की घोषणा की गई है.