भारत और पेरू के बीच आपसी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और पेरू ने आपसी सहयोग के एक समझौते पर 5 दिसम्बर को हस्ताक्षर किया. इस समझौते के तहत दोनों देश सीमा शुल्क और खुफिया मामलों से जुड़ी जानकारी एक-दूसरे के सीमा शुल्क अधिकारियों से साझा करेंगे. इस समझौते पर विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के पॉलिसी कमीशन की बैठक के 80वें सत्र से इतर हस्ताक्षर किया गया. यह समझौता सूचना साझा करने के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करेगा और सीमा शुल्क कानून, रोकथाम और सीमा शुल्क अपराधों की जांच के उचित आवेदन में मदद करेगा. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार की सुविधा और माल की कुशल निकासी सुनिश्चित होने की उम्मीद है.

कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए राष्ट्रीय चैलेंज की शुरुआत

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 6 दिसम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय चैलेंज की शुरुआत की. इसका मकसद उनमें शोध और नवाचार को बढ़ावा देना है. इस चैलेंज के तहत देशभर के स्कूलों के कक्षा 6 से 12 के युवाओं को विभिन्न सामाजिक समस्याओं का तकनीक के जरिए हल ढूंढना होगा. देश के सभी 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के करीब दस लाख छात्र अगले दो महीनों के दौरान चलने वाले इस राष्ट्रीय चैलेंज में हिस्सा लेंगे. हर राज्य से दस सर्वश्रेष्ठ छात्र का चयन किया जाएगा और इनमें से 50 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ओपेक देशों का विएना में बैठक: तेल उत्पादक और निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की विएना में बैठक चल रही है. पहले दिन की बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर कोई भी सहमती नही बन पाई. दरअसल पिछले दो महीनों में कच्चे तेल के दामों में 30% से ज्यादा की जबर्दस्त गिरावट आई है ऐसे में ये संभावना व्यक्त की जा रही है कि ओपेक देश तेल के उत्पादन में कटौती कर सकते हैं.

स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल सम्मेलन 2018: गोवा में स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल सम्मेलन 2018 की शुरुआत 7 दिसम्बर से हुई. इस सम्मेलन की थीम है ‘Mobilizing Global Capital for Innovation’. भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और पूंजी को आकर्षित करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. भारत में 14,000 स्टार्टअप्स है.

प्रधानमंत्री मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय वैश्विक नेता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के मंच इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक लोकप्रिय वैश्विक नेता बनकर उभरे हैं. उन्हे एक करोड़ 48 लाख लोग फॉलो करते हैं. श्री मोदी के बाद एक करोड़ 22 लाख फॉलोअर्स के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर और फेसबुक पर भी सर्वाधिक लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं.

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला: दिल्ली की एक अदालत ने 36 अरब रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला मामले में ब्रिटिश बिचैलिए क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. मिशेल को संयुक्त अरब अमारात से प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया है.

छह अमेरिकी मरीन लापता: अमेरिका के मरीन कॉर्पोरेशन के 2 एयरक्राफ्ट दुर्घटना हो गए. यह हादसा तब हुआ, जब जापान तट के पास एयरक्राफ्ट में ईंधन भरा जा रहा था. यूएस मरीन कॉर्पोरेशन अमेरिकी आर्म्ड फोर्सेज का एक ब्रांच है. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छह अमेरिकी मरीन लापता हैं. विमानों ने दक्षिणी जापान के इवाकुनी स्थित मरीन कॉर्प एयर स्टेशन से उड़ान भरी थी.

आतंकी संगठनों को लेकर पाकिस्तान में कोई बदलाव नहीं: अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ मैकेंजी ने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान के रुख में कोई खास बदलाव नहीं आया है. वह भारत के खिलाफ लगातार तालिबान का इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की सुरक्षित पनाहगाह के खिलाफ भी वह कोई ठोस कदम उठाने में विफल रहा है.