देश के सबसे भारी उपग्रह ‘जी सैट-11’ का फ्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 5 दिसम्बर को अपने उपग्रह-जी सैट-11 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना के एरियनस्पेस कोरू से किया गया. फ्रेंच गुयाना, दक्षिण अमेरिका के पूर्वोत्तर तटीय इलाके में स्थित फ्रांस के अधिकार क्षेत्र में है. इस प्रक्षेपण में इसरो के उपग्रह-जी सैट-11 को ‘एरियन-5’ यान (राकेट) के जरिये लगभग 33 मिनट में अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचा दिया गया.
यह उपग्रह अभी जियोसिंक्रोनस (भूतुल्यकालिक) ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित हुआ है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे करके चरणबद्ध तरीके से उसे जियोस्टेशनरी (भूस्थिर) कक्षा में भेजा जाएगा. जियोस्टेशनरी कक्षा की ऊंचाई भूमध्य रेखा से करीब 36,000 किलोमीटर होती है. जीसैट-11 को जियोस्टेशनरी कक्षा में 74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रखा जाएगा.
उपग्रह ‘जी सैट-11’: एक दृष्टि
- इस उपग्रह का भार लगभग 5854 किलोग्राम है.
- इस उपग्रह में इनसैट जीसैट समूह के अब तक के सबसे ज्यादा पांच एंटीना कनफीगर किए गए हैं.
- जीसैट-11 अगली पीढ़ी का ‘हाई थ्रुपुट’ संचार उपग्रह है और इसका जीवनकाल 15 साल से अधिक का है.
- यह देश का अबतक का सबसे भारी, बड़ा और शक्तिशाली उग्रह है.
- यह उपग्रह देशभर में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
- यह उपग्रह भारत में 16 जीबीपीएस तक डेटा स्पीड मुहैया करा सकेगा.
चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पांचवी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 3 से 5 दिसम्बर तक मुंबई में हुई. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष (2018-19) की पांचवी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया. इससे पहले रिजर्व बैंक ने जून में रेपो दर को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत किया था. अगस्त में इसे और बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया गया. अगस्त 2018 में रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. उल्लेखनीय है कि रेपो रेट के बढ़ने से बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो जाता है.
बैठक में केन्द्रीय बैंक ने जनवरी से बैंकों की एसएलआर दर में हर तिमाही 0.25 प्रतिशत कटौती की भी घोषणा की है. केन्द्रीय बैंक ने जनवरी से बैंकों की एसएलआर दर में हर तिमाही 0.25 प्रतिशत कटौती की भी घोषणा की है. यह कटौती इसके 18 प्रतिशत पर आने तक जारी रहेगी. वर्तमान में एसएलआर दर 19.5 प्रतिशत पर है. इससे बैंकों के पास अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी और वह अधिक कर्ज दे सकेंगे.
मौद्रिक नीति समिति बैठक: एक दृष्टि
- नीतिगत ब्याज दर (रेपो) 6.5 प्रतिशत पर बरकरार
- रिवर्स रेपो दर भी पूर्व के 6.25 फीसद पर कायम
- बैंक दर को भी 6.75 फीसद पर स्थिर रखा गया
- मुद्रास्फीति 2.7 से 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान
- चालू वित्त वर्ष (2018-19) में जीडीपी वृद्धि अनुमान भी 7.4% पर बरकरार
भारत-संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त आयोग की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (युएइ) की बीच संयुक्त आयोग की 12वीं बैठक का 4 दिसम्बर को समापन हो गया. इस बैठक का आयोजन 3 से 4 दिसम्बर को अबुधाबी में आयोजित किया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
बैठक में यूएई और भारत ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा विनिमय संबंधी सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. यूएई के विदेश मामलों एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय सहमति से भारत और यूएई के बीच अमेरिकी डॉलर जैसे तीसरे मानक मुद्राओं पर निर्भरता कम हो सकती है. दोनों देशों ने अफ्रीका में संयुक्त विकास सहयोग के लिए भी सहमति पत्र हस्ताक्षर किये.
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की 4 दिसम्बर को घोषणा की. वह अबुधाबी में चल रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे. इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह सात पारियों में केवल 66 रन ही बना पाये हैं. हफीज ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अबुधाबी में चल रहा टेस्ट उनका 55वां मैच है. उन्होंने अब तक 3644 रन बनाये हैं जिसमें दस शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.
वर्ष 2018 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा
वर्ष 2018 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा 5 दिसम्बर को की गयी. इस वर्ष हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल समेत 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई. अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में निणार्यक समिति ने इन पुरस्कारों को मंजूरी दी. हिंदी लेखिका चित्रा मुद्गल को उनके उपन्यास ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा’ के लिए चुना गया है. उर्दू में साहित्य अकादमी का पुरस्कार रहमान अब्बास और अंग्रेजी में अनीस सलीम को मिला. पुरस्कार में प्रत्येक विजेता को एक-एक लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे. ये पुरस्कार 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में दिये जाएगें.
6 दिसंबर: महापरिनिर्वाण दिवस
6 दिसम्बर 2018 को भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 63वीं पुण्यतिथि है. आज के ही दिन वर्ष 1956 में डॉ अम्बेडकर का निधन हुआ था. उनकी पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रुप में मनाया जाता है और बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी जाती है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
राष्ट्रपति म्यांमार की पांच दिवसीय यात्रा पर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 10 दिसम्बर से म्यांमार की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर जायेंगे. यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति, यांगून की भी यात्रा करेंगे और अपने मेजबान, राष्ट्रपति यू विन मिंट और राज्य काउंसलर दा आंग सान सू की के साथ बातचीत करेंगे.
जलवायु परिवर्तन पर कॉप-24 सम्मेलन: जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेशन के भागीदार देशों की 24वीं बैठक पोलैंड के कोतोवित्स में चल रही है. यह सम्मेलन 14 दिसम्बर तक चलेगा. केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पेरिस में 2015 में हुए कॉप-21 ऐतिहासिक सम्मेलन में वैश्विक तापमान में इजाफे को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने का लक्ष्य निर्धारित करने पर सहमति बनी थी. कॉप-24 में इसे लागू करने के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
शीतकालीन सत्र 11 दिसम्बर से: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के सुचारू रूप से संचालन के लिए 11 दिसम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शीतकालीन सत्र 11 दिसम्बर से 8 जनवरी तक चलेगा. इस सत्र में राज्यसभा में आठ और लोकसभा में 15 महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने की संभावना है.
ईपीएफ पेंशन दुगुना करने का प्रस्ताव: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के अंशधारकों की मासिक न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये से दुगुना कर 2,000 रुपये करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दिल्ली में नवगठित केंद्रीय न्यास बोर्ड की 223 बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी.
याहू की वार्षिक समीक्षा: याहू द्वारा जारी साल 2018 की समीक्षा सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुर्खियों में स्थान पाने के मामले में एक बार फिर सबसे ऊपर रहे. पिछले कुछ वर्षों से मोदी इस सूची में शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं. इस साल की सूची में दूसरे स्थान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रहे. याहू की सूची में उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाशीश दीपक मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं.
एसबीआई ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 लाख रुपये से अधिक मंथली एवरेज बैलेंस पर अनिलिमिटेड ATM से फ्री ट्रांजैक्शन की सुबिधा दी है. 25,000 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस बरकरार रखने वाले एसबीआई खाताधाकरों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रुप के किसी भी एटीएम से प्रति महीने 10 फ्री ट्रांजैक्शंस की सुविधा मिलती है.