जापान ने इंटरनेशनल ह्वेलिंग कमीशन से अपने आप को अलग किया
जापान ने इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से अपने आप को अलग करने का फैसला किया है. यह कमीशन दुनिया में व्हेल मछलियों के अवैध शिकार रोकने के लिए गठित की गयी है. जापान ने अपने निर्णय में और जुलाई 2019 से व्यवसायिक रूप से व्हेल मछलियों का शिकार फिर से शुरू करने का भी फैसला किया.
व्हेलों का शिकार फिर से शुरू करने के जापान के फैसले के बाद वह आइसलैंड और नार्वे जैसे उन देशों में शामिल हो गया है जो ह्वेलिंग कमीशन के प्रतिबंधों का खुल्लम-खुला उल्लंघन करके ह्वेलों का शिकार कर रहे हैं.
व्हेल के शिकार को रोकने के लिए आंदोलन करने वालों और ग्रीन पीस जैसे पर्यावरण संगठनों ने जापान के फैसले की आलोचना की है.
जापान का तर्क? जापान का तर्क है कि ह्वेलों का शिकार करना उसकी परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है और अन्तर्राष्ट्रीय ह्वेलिंग कमीशन से अलग होने के बाद जापान के ह्वेल शिकारी अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए इस परंपरा को जीवित रख सकेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग कमीशन क्या है? अंतर्राष्ट्रीय व्हेलिंग कमीशन की स्थापना 1946 में की गई थी. कमीशन ने दुनिया में व्हेल मछलियों को बचाये रखने के लिए व्यवसायिक रूप से इनके शिकार पर 1986 में प्रतिबंध लगाया था.
चीन ने एस-400 मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया
चीन ने हाल ही में एस-400 मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया. चीन ने रूस से 2015 में हुए तीन अरब डॉलर के सौदे के समझौते के बाद इस प्रणाली की अंतिम खेप जुलाई 2019 में प्राप्त की थी. उसके बाद चीन द्वारा किया गया इस प्रणाली का यह पहला परीक्षण है.
भारत ने भी इस हवाई रक्षा प्रणाली को खरीदने के लिए अक्टूबर 2018 में रूस के साथ पांच अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे. भारत खासकर चीन से लगती अपनी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपने हवाई रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए रूस निर्मित लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक एस-400 प्रणाली चाहता है. यह प्रणाली जमीन से हवा में मार करने वाली 72 मिसाइलों के साथ 4,800 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से समानांतर रूप से एक साथ 36 लक्ष्यों को निशाना बना सकती है.
अमेरिकी प्रतिबंध के बाद ईरान ने देश का पहला बजट पेश किया
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 25 दिसम्बर को संसद में अगले वर्ष का बजट पेश किया. अमरीका द्वारा परमाणु मुद्दे को लेकर फिर से प्रतिबंध लगाने के बाद देश का यह पहला बजट है. 47 अरब 50 करोड़ डॉलर का यह बजट पिछले साल के बजट के आधे से भी कम है. इसका मुख्य कारण अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के साथ मई में बहु-स्तरीय परमाणु समझौता वापस लेने का निर्णय है. इस निर्णय से ईरानी मुद्रा रियाल में भारी गिरावट हुई.
रूस ने यूक्रेन के कई और कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया
रूस ने यूक्रेन पर आर्थिक प्रतिबंध और बढ़ा दिए हैं. रूस द्वारा हाल ही में जारी ब्लैक लिस्ट में यूक्रेन के 245 व्यक्तियों और 7 कंपनियों को जोड़ा गया है. इनमें अधिकांश ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र से संबंधित हैं. रूस अब तक यूक्रेन के 567 लोगों और 75 कंपनियों पर आर्थिक पाबंदी लगा चुका है और रूस में उनकी परिसंपत्ति फ्रीज कर दी गई है.
महाराष्ट्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल स्कूलों की शुरुआत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 94वीं जयंती के अवसर पर मुम्बई में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल स्कूलों की शुरुआत की. ये स्कूल ‘महाराष्ट्र इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड’ से सम्बद्ध हैं. राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा मानकों को हासिल करने के उद्देश्य से इस बोर्ड की स्थापना की थी.
सामाजिक कार्यकर्ता सुलगित्ती नरसम्मा का निधन
सामाजिक कार्यकर्ता सुलगित्ती नरसम्मा का 25 दिसम्बर को बेंगलुरु में निधन हो गया था. वे 98 वर्ष की थीं. कर्नाटक में नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के नरसम्मा के प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा. कर्नाटक के पावागडा इलाके में दूरदराज के कृष्णापुरा गांव की मिडवाइफ के रूप में मशहूर नरसम्मा को मार्च 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान दूरदराज के गांवों में सुरक्षित प्रसव कराने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए दिया गया था. उन्होंने पन्द्रह हजार से अधिक सुरक्षित प्रसव कराने में मदद की.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच रेल संपर्क शुरू करने की पहल: उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच सड़क और रेल संपर्क दोबारा शुरू करने सिलसिले में दक्षिण कोरिया का एक शिष्टमंडल उत्तर कोरिया गया है. दक्षिण कोरिया के लगभग सौ लोगों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी सोल रेलवे स्टेशन से दो घंटे में यात्रा पूरी कर उत्तर कोरिया के सीमावर्ती शहर कीसोंग पहुंची. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सितम्बर में प्योंगयांग में तीसरी शिखर बैठक के दौरान इस वर्ष के अंत में यह समारोह आयोजित करने पर सहमत हुए थे.
7वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रतियोगिता: सूचना और प्रसारण मंत्रालय 7वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी 2019 करेगा. इस प्रतियोगिता में फोटोग्राफरों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा.
भूटान के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर: भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोते छेयरिंग 27 दिसम्बर से भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर हो रही है.
लीबिया में विदेश मंत्रालय में आत्मघाती हमला: लीबिया में राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय के निकट एक आत्मघाती हमले में एक सरकारी अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
अमरीका शहर बाल्टीमोर में हिंसक गतिविधियां रोकने के लिए अभियान: अमरीका में पूर्वी शहर बाल्टीमोर में हिंसक गतिविधियां रोकने के लिए शुरू किये गये अभियान के तहत एक रॉकेट लांचर समेत लगभग दो हजार हथियार लोगों से वापस लिए गए हैं. शहर को अवैध हथियारों से मुक्त करने के लिए पिछले सप्ताह तीन दिन के इस अभियान की घोषणा की गई थी. बाल्टीमोर में पिछले चार साल में लगभग तीन सौ हत्याएं हुई हैं.