ओडिसा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसम्बर को ओडिसा में लगभग 14500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य, सड़क राजमार्ग, उच्च शिक्षा और संस्कृति क्षेत्र से जुड़ी ये परियोजनाएं नये भारत के निर्माण के लिए श्री मोदी के ‘पूर्वोदय – समृद्ध पूर्व’ लक्ष्य का हिस्सा है. केंद्र सरकार पूर्वी भारत को पूर्वी एशिया के द्वार के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है.
नई परियोजनाएं: एक दृष्टि
- भुवनेश्वर में 73 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन.
- 1,600 करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मपुर में बनने वाले भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की आधारशिला.
- अरागुल में 1660 करोड़ रुपये से निर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी भुवनेश्वर) का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित.
पारादीप-हैदराबाद के बीच पाइपलाइन: प्रधानमंत्री ने पारादीप-हैदराबाद के बीच पाइपलाइन के कार्य का शुभारंभ किया. इस परियोजना की अनुमानित लागत 3,800 करोड़ रुपये होगी. इसके ज़रिए पेट्रोलियम उत्पादों की सप्लाई होगी. ये 1,200 किमी लंबी पाइप लाइन होगी.
बोकारो-अंगुल खंड की आधारशिला: प्रधानमंत्री ने 3,437 करोड़ रुपये की बोकारो-अंगुल खंड की भी आधारशिला रखी. ये प्राकृतिक गैस की सप्लाई को सुनिश्चित करेगी.
पाइका विद्रोह के 200 साल पूरे: प्रधानमंत्री ने आईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में पाइका विद्रोह के 200 साल पूरे होने के मौके पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. इस विषय पर शोध के लिए उत्कल विश्वविद्यालय के पाइका विद्रोह चेयर का शुभारंभ किया.
अमरीका के रक्षा मंत्री के रूप में पैट्रिक शनाहन की नियुक्ति
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पैट्रिक शनाहन को नये रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है. 1 जनवरी से शनाहन जिम मैटिस का स्थान लेंगे. जिम मैटिस ने राष्ट्रपति ट्रम्प से मतभेदों को लेकर हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.
24 दिसम्बर: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य उपभोक्ता आन्दोलन के महत्व और उपभोक्ताओं के अधिकारों तथा दायित्वों के बारे में जागरूक करना है. इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का विषय है- समय पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान.
भारत सरकार ने 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस घोषित किया है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अधिनियम को स्वीकारा था. इसके अतिरिक्त 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.
राजस्थान में राज्य मंत्रिपरिषद का विस्तार
राजस्थान में 24 दिसम्बर को राज्य मंत्रिपरिषद का विस्तार किया गया. राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने 13 विधायकों को कैबिनेट तथा 10 को राज्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में शांति धारीवाल, बी डी किल्ला, जगू शर्मा, लालचंद कटारिया, प्रसादीलाल मीना, विश्वेन्द्र सिंह, प्रतापसिंह खांचेरयावार और मास्टर भवनलाल मेघवाल शामिल हैं.
श्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और श्री सचिन पायलट को कैबिनेट मंत्री की शपथ पहले ही दिलाई जा चुकी थी. बाद में श्री सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया.
25 दिसम्बर: सुशासन दिवस
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन को देश में सुशासन दिवस (गुड गवर्नेंस डे) के रूप में मनाया जाता है. सुशासन दिवस का मुख्य मक़सद जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है.
अटल जी की समाधि ‘सदैव अटल’: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ 25 दिसम्बर 2018 को नई दिल्ली में राष्ट्र को समर्पित किया. विविधता में एकता का संदेश देने वाली इस समाधि के केंद्रीय मंच में नौ चौकोर काली पॉलिश वाले ग्रेनाइट के ठोस पत्थर के ब्लॉक लगे हैं, जिसके केन्द्र में एक दीया रखा गया है. यह नौ की संख्या नवरसों, नवरात्रों और नवग्रहों का प्रतिनिधित्व करती है. नौ चौकोर पत्थरों की इस समाधि का मंच एक गोलाकार कमल के आकार में है. नौ चौकोर मंच तक चार प्रमुख दिशाओं से पहुंचा जा सकता है. समाधि का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ने दस करोड़ रुपये की लागत से किया है और निर्माण का पूरा खर्च अटल स्मृति न्यास समिति ने उठाया है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे बड़ा पुल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसम्बर को असम के बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे बड़े रेल और सड़क पुल का उद्धाटन करेंगे. लगभग 5 किलोमीटर लंबी यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली पुल है. इस पुल से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सैनिकों और सैन्य साजो-सामान को शीघ्रता से लाया ले जाया जा सकेगा जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा: पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में सात साल जेल की सजा सुनाई. अदालत ने फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट के एक दूसरे भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें बरी कर दिया.
भूटान के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर: भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग 27 दिसंबर सेभारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा.