सरकार ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अधिसूचना जारी किया
केंद्र सरकार ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इसमें लिप्त किसी भी कंप्यूटर में संग्रहित सूचना के निरीक्षण करने की इजाजत देश के 10 खुफिया व जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को दी है. गृह सचिव राजीव गौबा ने 21 दिसम्बर को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार इन 10 सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर में आदान-प्रदान किए गए, प्राप्त किए गए या संग्रहित सूचनाओं को इंटरसेप्ट, निगरानी और डिक्रिप्ट करने के लिए प्राधिकृत करता है. खुफिया एजेंसियों को यह अधिकार सूचना और प्रौद्योगिकी (आइटी) एक्ट की धारा-69 के तहत दिया गया है.
क्या है धारा-69? आइटी की धारा-69 में कहा गया है कि यदि एजेंसियों को किसी संस्थान या व्यक्ति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक होता है तो वे उनके कंप्यूटर की जांच कर सकती हैं.
प्राधिकृत जांच एजेंसिया: 1. खुफिया ब्यूरो, 2. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, 3. प्रवर्तन निदेशालय, 4. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, 5. राजस्व खुफिया, 6. सीबीआइ, 7. एनआइए, 8. कैबिनेट सेक्रेटेरिएट (रॉ), 9. डायरेक्टरेट ऑफ सिग्नल इंटेलिजेंस और 10. दिल्ली के कमिश्नर ऑफ पुलिस
जारी अधिसूचना: एक दृष्टि
- सरकार द्वारा प्राधिकृत जांच एजेंसियों को इसके लिए पहले की तरह गृह मंत्रालय से अनुमति लेना जरूरी होगा.
- जांच की अनुमति से संबंधित सभी मामलों को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समीक्षा समिति के समक्ष भी रखा जाएगा.
- सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2009 के नियम 22 के अनुसार राज्य सरकारों के मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति इन मामलों की समीक्षा करेगी.
- इस संबंध में कोई भी व्यक्ति या संस्थान ऐसा करने से मना करता है तो उसे सात वर्ष तक की सजा हो सकती है.
दिल्ली में भारत-चीन उच्चस्तरीय तंत्र की तीसरी बैठक
भारत और चीन के बीच उच्चस्तरीय थिंक टैंक फोरम की तीसरी बैठक 20-21 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित की गयी. इस फोरम को स्थापित करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान शिखर सम्मेलन में लिया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की. दोनों नेताओं ने पर्यटन, कला, फिल्म, मीडिया, संस्कृति, योग, खेल, शिक्षा, युवा आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है. इस दौरान दोनों देश सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं लोगों का लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए सहयोग के 10 स्तम्भों पर सहमत हो गए. भारत की यात्रा पर आए वांग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान शिखर सम्मेलन के दौरान तय किए गए सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों से लोगों के संपर्क बढ़ाने पर उच्च स्तरीय व्यवस्था के तहत सुषमा के साथ संपन्न उनकी बैठक बेहद सफल रही.
अमेरिका ने अफगानिस्तान से सैनिकों को बुलाने का फैसला किया
अमेरिका ने अफगानिस्तान में तैनात करीब 14,000 अमेरिकी सैनिकों में से 7,000 अमेरिकी सैनिकों की घर वापसी शुरू करने के आदेश दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को हटाने का फैसला ठीक उसी समय लिया है, जब उन्होंने सीरिया से अमेरिकी सुरक्षा बलों को वापस बुलाने का फैसला किया. यह फैसला अगस्त 2017 में ट्रंप के बयान के बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या में थोड़ी वृद्धि करने की बात कही थी. अफगानस्तिान से सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला ऐसे समय में भी आया है, जब तालिबान के साथ 17 साल पुरानी लड़ाई खत्म करने के लिए अमेरिका शांति समझौते पर वार्ता करने का प्रयास कर रहा है.
बैंक आफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी
वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. प्रस्तावित विलय के तहत बैंक आफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का विलय होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली वैकल्पिक व्यवस्था ने नियंत्रण आकार के बैंक बनाने के इरादे से तीनों बैंकों के विलय का निर्णय किया था.
इनसाइट लैंडर ने मंगल पर अपना उपकरण लगाने में सफलता पाई
नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गये ‘इनसाइट लैंडर’ ने मंगल की सतह पर अपना पहला उपकरण स्थापित करने में सफलता पाई है. यह वैज्ञानिकों को सतह की प्रवृत्ति का अध्ययन करके मंगल ग्रह के अंदरूनी भाग को समझने में मदद करेगा. लैंडर ने जो तस्वीरें भेजी हैं, उनमें सतह पर रखा भूकंपमापी यंत्र दिख रहा है. उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2018 को मंगल ग्रह की सतह पर उतरने के बाद से इनसाइट की टीम सावधानीपूर्वक मंगल की जमीन पर पूर्ण रूप से सक्षम दो वैज्ञानिक उपकरणों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
अफगानिस्तान के विकास में भारत की सराहना: अमरीका ने अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण विकास में भारत के योगदान की सराहना की है. और कहा है कि भारत इस क्षेत्र में अफगानिस्तान का सबसे भरोसेमंद सहयोगी देश है. अमरीकी संसद में पेश रक्षा विभाग की अर्द्धवार्षिक अफगान रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अमरीका की नई दक्षिण-एशिया नीति का प्रयोग अफगानिस्तान के साथ आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के अवसर के रूप में किया गया है.
आठवां ईवी एक्सपो 2018: इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके उपकरणों पर आधारित तीन दिवसीय आठवां ईवी एक्सपो 2018 राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है. इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की 150 से अधिक कम्पनियों ने प्रदूषण रहित नवीनतम ई-वाहन, लिथियम आयन बैटरी और नवीनतम चार्जिंग सॉलूशन प्रदर्शित की है.
भारतीय पोत ‘विक्रम’ संयुक्त अरब अमारात की सद्भावना यात्रा पर: भारतीय तटरक्षक पोत ‘विक्रम’ 21 दिसम्बर से संयुक्त अरब अमारात की सद्भावना यात्रा पर है. स्वदेश में ही विकसित गश्ती पोत विक्रम दुबई में राशिद बंदरगाह पर रूकेगा. इसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र की महत्वपूर्ण नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना है.
अमेरिका में व्यय विधेयक पर गतिरोध: अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने सीनेट के व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि इसमें अमरीकी मैक्सिको सीमा दीवार सहित सीमा सुरक्षा के लिए व्यय प्रावधान नहीं हैं. उधर, डेमोक्रेट सांसदों ने कहा है कि वे सीमा दीवार के लिए अधिक व्यय की राष्ट्रपति ट्रम्प की मांग स्वीकार नहीं करेंगे.
खाद्य प्रसंस्करण संघ का हीरक जयंती सम्मेलन: अखिल भारतीय खाद्य प्रसंस्करण संघ के हीरक जयंती सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में भोजन की बर्बादी सिर्फ आर्थिक ही नहीं बल्कि, एक नैतिक मुद्दा भी है.
श्रीलंका कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ: श्रीलंका में 28 कैबिनेट मंत्रियों को राष्ट्रपति मैत्रिपाल श्री सेना ने पद की शपथ दिलाई. इससे पहले युनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री पद संभाला था और 26 अक्टूबर से पहले उनके मंत्रिमंडल में मौजूद अधिकांश मंत्रियों के विभाग यथावत हैं.
जिन्ना हाउस का जीर्णोद्धार: भारत सरकार मुम्बई स्थित जिन्ना हाउस का जीर्णोद्धार करेगी. जिन्ना हाउस को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस की तर्ज पर इसका जीर्णोद्धार कर प्रभावकारी उपयोग के लिए तैयार किया जायेगा.
तेलंगाना में महमूद अली को गृहमंत्री का पदभार: तेलंगाना में मोहम्मद महमूद अली ने हैदराबाद स्थित राज्य सचिवालय में गृहमंत्री का पदभार संभाल लिया. श्री अली के. चन्द्रशेखर राव के मंत्रिमंडल में अभी एकमात्र मंत्री हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव के साथ शपथ ली थी. पिछली सरकार के दौरान वे उपमुख्यमंत्री थे और उनके पास राजस्व मंत्रालय का कार्यभार था.