इसरो ने जीसैट-7A संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) ने 19 दिसम्बर को देश का 35वां संचार उपग्रह ‘जीसैट-7A’ का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आन्‍ध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ‘जीएसएलवी-एफ-11’ प्रक्षेपण यान से किया गया. ‘जीएसएलवी-एफ-11’ इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है. इसरो का 35वां संचार उपग्रह जी-सैट 7A, K-U बैंड संचार सुविधा उपलब्‍ध कराएगा. जीसैट-7A को खासतौर पर भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) के लिए ही तैयार किया गया है. उल्लेखनीय है कि इसरो ने इससे पहले सितंबर 2013 में जीसैट-7 लॉन्‍च किया था. जो भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया था.

GSAT-7A संचार उपग्रह: एक दृष्टि

  • यह इसरो का यह 35वां भू-स्थिर संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन सैटलाइट) है.
  • इसमें 4 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके जरिए तकरीबन 3.3 किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकती है.
  • इसका वजन 2,250 किलोग्राम है. ये K-U बैंड में संचार की सुविधा उपलब्ध करवाएगा.
  • इतना ही नहीं, जीसैट-7A न सिर्फ सभी एयरबेसेज को आपस में जोड़ेगा बल्कि वायुसेना के ड्रोन ऑपरेशंस में भी इजाफा करेगा.
  • इस लॉंच में नज़रें तो जीएसएलवी रॉकेट पर भी थीं, और यह GSLV की लगातार छठी सफल उड़ान रही.
  • जीसैट-7A को GSLV MARK II रॉकेट के जरिये अन्तरिक्ष में भेजा गया है. इस उपग्रह को जियोसिंक्रोनिस ट्रांस्फर ऑर्बिट में स्थापित किया गया है.
  • इसरो का यह सैटेलाइट ऐसे समय में लॉन्‍च हो रहा है जब भारत, अमेरिका से सी गार्डियन ड्रोन की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है, जो दुश्‍मन के लक्ष्‍य पर लंबी दूरी से आसानी से निशाना लगा सकता है.
  • जीसैट-7A को खासतौर पर इंडियन एयरफोर्स के लिए ही तैयार किया गया है. इससे वायुसेना के एयरबेस इंटरलिंक होंगे साथ ही इसके जरिए ड्रोन ऑपरेशंस में भी मदद मिलेगी यानी इससे वायुसेना की नेटवर्किंग क्षमता मजबूत होगी.
  • भारत के पास इस समय करीब 13 मिलिट्री सैटेलाइट्स हैं जिनमें से ज्‍यादा सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स हैं.
  • रक्षा क्षमताओं में इन उपग्रहों की ज़रूरत का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आतंकियों के खिलाफ हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक में सेना की बड़ी मदद की थी.

प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने पर यूरोपीय संघ के देशों में सहमति

यूरोपीय संघ के देशों और यूरोपीय संसद ने समुद्र तटों पर प्रदूषण को कम करने के लिये एक बार इस्तेमाल की जा सकने वाली प्लास्टिक की चीजों पर प्रतिबंध लगाने की सहमति जताई है. नए दिशा-निर्देशों के तहत यूरोपीय तटों पर बिखरी पाई गई प्लास्टिक की बनीं 10 चीजों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. यूरोपीय संघ को उम्मीद है कि 2021 में नए नियम लागू करने के लिये जरूरी कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. यूरोपीय परिषद के समुद्रों और तटों पर जमा होने वाले कचरे में 70 फीसदी हिस्सा एक ही बार इस्तेमाल की जा सकने वाले प्लास्टिक का होता है.

19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस

प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस मनाता है. गोवा को पुर्तगाल की लगभग साढे चार सौ साल की सत्‍ता से 19 दिसंबर 1961 को आजादी मिली थी.


जम्मू-कश्मीर में नई पर्यटन परियोजनाओं के लिए सरकारी समिति का गठन

जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत राज्य में नई पर्यटन परियोजनाओं की जांच और पहचान के लिए सरकारी समिति गठित करने का आदेश दिया है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक परिषद ने इस समिति के गठन का आदेश दिया है. राज्‍य को पांच वर्ष की अवधि में नए पर्यटन सर्किट और पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत दो हजार करोड़ रुपए मिले हैं.


जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने को मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने को 19 दिसम्बर को मंजूरी दे दी. जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू रहने की छह महीने की अवधि पूरी होने के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने की मंजूरी दी गयी है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के प्रस्ताव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंजूरी के लिए भेजा था. अब राज्य विधानसभा की शक्तियां संसद में समाहित हो गई है. अधिसूचना के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 356 में दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है. हाल ही में राज्यपाल ने राज्य विधानसभा भंग कर दी थी.


राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा

राजस्थान की नवनिर्वाचित अशोक गहलोत सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा 19 दिसम्बर को की. इससे सरकारी खजाने पर लगभग 18,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. लिए गये फैसले के तहत राज्य के किसानों का सहकारी बैंकों का सारा बकाया कर्ज माफ किया जाएगा. वहीं वाणिज्यिक, राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों में कर्जमाफी की सीमा दो लाख रुपये रहेगी.


मैसिडोनिया और ग्रीस के प्रधानमंत्री वर्ष 2019 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामित

मैसिडोनिया के प्रधानमंत्री जोरान जायेव और ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को वर्ष 2019 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. दोनों देशों के बीच प्रेस्पा समझौते पर हस्ताक्षर के लिए इन नेताओं को शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.


18 दिसम्बर: अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस

प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाता है. 18 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इससे संबंधित प्रस्ताव एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसे स्वीकार किया था. यह सम्मेलन प्रवासी कामगारों और उनके परिवार के सदस्यों के अधिकार और सुरक्षा के लिए आयोजित की गई थी. इसका उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा किए जाते हैं. साल 2018 के अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस की थीम ‘सम्मान के साथ प्रवास’ है.


आसमा जहांगीर को मरणोपरांत मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की प्रख्यात कार्यकर्ता आसमा जहांगीर को मरणोपरांत प्रतिष्ठित मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया है. जहांगीर की बेटी मुनीजा जहांगीर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नान्डा एस्पिनोजा से यह पुरस्कार ग्रहण किया. यह पुरस्कार 1968 से हर पांच साल में दिया जाता है. आसमा जहांगीर के अलावा इस पुरस्कार को पाने वालों में लड़कियों के शिक्षा अधिकारों के लिए काम करने वाली तंजानिया की रेबेका ग्यूमी और ब्राजील के आदिवासी समूह से ताल्लुक रखने वाली पहली महिला वकील जोनिया बाटिस्टा डे कार्वाल्हो शामिल हैं.

जहांगीर पाकिस्तान की सेना की खुलकर आलोचना करती थीं. वह धार्मिक कट्टरपंथ और पाकिस्तान में उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती थीं. उनका निधन इस साल फरवरी में 66 साल की उम्र में दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अमेरिकी फेडरल ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने चालू वर्ष में चौथी बार लघु अवधि की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. बढ़ोत्तरी के बाद संघीय कोष के लिए ब्याज दर 2.25 प्रतिशत की बजाय 2.5 प्रतिशत होगी.

55वीं जीईएफ परिषद की बैठक: ग्लोबल एनवायर्नमेंट फैसिलिटी (जीईएफ) परिषद की बैठक 19 दिसम्बर से वाशिंगटन में शुरू हुई. बैठक में चार साल के नए निवेश चक्र के लिए परियोजनाओं और दक्षता, जवाबदेही व पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए उपाय शीर्ष एजेंडे में शामिल हैं.

ब्रिटेन में थेरेसा मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: ब्रिटेन में स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) समेत चार राजनीतिक पार्टियों की ओर से निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री थेरेसा मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. इस प्रस्ताव को पेश करने वाले सांसदों में उनकी पार्टी के अलावा लिबरल डेमोक्रैट,पलैड सिमरु तथा ग्रीन पार्टी के भी सांसद शामिल हैं.

रूस के सोयुज-2.1 रॉकेट से 30 उपग्रहों का प्रक्षेपण: रूस अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों, जापान और दक्षिण अफ्रीका के करीब 30 उपग्रहों को मास्को के सुदूर पूर्व में स्थित वोस्तोची अंतरिक्ष केंद्र से 27 दिसंबर को प्रक्षेपित करेगा. फ्रेगेट बूस्टर के साथ सोयुज-2.1 ए कैरियर रॉकेट दो रूसी उपग्रहों कानोपस-V नं 5 और कानोपस-V नं.6 के साथ-साथ 26 छोटे विदेशी उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करेगा.

अमेरिका ने सीरिया से अपने सैनिकों की वापसी शुरू की: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में आईएस पर अपनी जीत का दावा करते हुए वहां से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है. रूस ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया. सीरिया में अमरीका के करीब दो हजार सैनिक हैं.