राजस्‍थान, मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में नये मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 17 दिसम्बर को नये मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली.

अशोक गहलोत ने ली राजस्थान के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ: कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अशोक गहलोत ने राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित हुए समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद राज्यपाल ने सचिन पायलट को मंत्रि पद की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री गहलोत ने पायलट को राज्य का उप-मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. राज्य के मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

अशोक गहलोत ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले वह चौथे नेता हैं. गहलोत से पहले भैंरो सिंह शेखावत और हरिदेव जोशी तीन-तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि मोहन लाल सुखाड़िया सबसे अधिक चार बार इस पद पर रहे. गहलोत 1998 में पहली बार और 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. गहलोत ने राजनीति के अलावा 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी शरणार्थियों के शिविरों में काम किया और कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे.

कमलनाथ बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दीलायीं. कांग्रेस ने 15 वर्ष के बाद राज्य में वापसी की है. 72 साल के कमलनाथ यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने भूपेश बघेल: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ राज्य कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेश बघेल को दिलाई गयी. बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्‍यमंत्री हैं. श्री बघेल को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी. राज्यपाल ने श्री बघेल के अलावा मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे श्री ताम्रध्वज साहू एवं श्री टीएस सिंहदेव को मंत्री के पद की शपथ दिलवाई.

भारत और मालदीव के बीच विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और मालदीव ने 17 दिसम्बर को नई दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद स्वालेह के बीच शिष्टामंडल स्तर की वार्ता के बाद हुए. दोनों देशों के बीच ये समझौते वीजा सुविधा, सांस्कृतिक सहयोग, कृषि कारोबार तथा सूचना संचार तकनीक के क्षेत्र में हुए. इसके अलावा हिंद महासागर में समन्वित गश्त एवं हवाई निगरानी के जरिए समुद्री सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों में सहमति बनी. भारत ने मालदीव को एक अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद देने का भी फैसला किया है.

उल्लेखनीय है कि मालदीव में लंबे समय से राजनीतिक संकट और आपातकाल के बाद हाल ही में वहां नई सरकार का गठन हुआ है, जिसके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बने थे. मालदीव में नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रपति सोलिह ने अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर भारत को चुना, जो भारत और मालदीव के संबंधों के लिहाज़ से खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

लोकसभा में उभयलिंगी व्यक्ति अधिकारों का संरक्षण विधेयक को मंजूरी

लोकसभा ने 17 दिसम्बर को उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) व्यक्ति अधिकारों का संरक्षण विधेयक को धवनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी. इस विधेयक में उभयलिंगी व्यक्ति को परिभाषित करने, उनके खिलाफ्र विभेद का निषेध करने एवं उनके लिंग पहचान का अधिकार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. विधेयक में उभयलिंगी व्यक्ति को परिभाषित करने, उनके खिलाफ विभेद को प्रतिषेध करने, उन्हें स्वत: अनुभव की जाने वाली लिंग पहचान का अधिकार देने, उन्हें पहचान प्रमाणपत्र प्रदान करने के साथ नियोजन, भर्ती, पदोन्नति और अन्य संबंधित मुद्दे पर उनके साथ विभेद नहीं करने का प्रावधान किया गया है. इसमें एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने तथा राष्ट्रीय उभयलिंगी परिषद स्थापित करने का प्रावधान है. विधेयक के उपबंधों का उल्लंघन करने पर दंड का भी प्रावधान किया गया है.


फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे मिस यूनिवर्स 2018 की विजेता बनीं

67वें मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब 17 दिसम्बर को फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे को दिया गया. यह प्रतियोगिता का थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित मुआंग थॉन्ग थानी में आयोजित किया गया था. 66वें मिस यूनिवर्स विजेता दक्षिण अफ्रीका की डेमी ले नेल-पीटर्स ने नई विजेता को मिस यूनिवर्स 2018 का ताज पहनाया. वेनेजुएला की मॉडल स्टेफनी गुटेरेज इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि मिस दक्षिण अफ्रीका तमारीन ग्रीन तीसरे स्थान पर रहीं. मिस रशिया 2018 युलिया पोलीचिखिना के परिधान को लोगों तथा मेजबानों ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टेस्‍ट मैच सीरीज: भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गये क्रिकेट टेस्ट मैच में आस्‍ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से पराजित कर दिया. आस्‍ट्रेलिया में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच था. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने आस्‍ट्रेलिया को 31 रन से पराजित कर दिया था. इस प्रकार दोनों टीम 1-1 की बराबरी कर ली है.

उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका की आलोचना की: उत्तर कोरिया ने उसके खिलाफ हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि यह नीति कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण का रास्ता हमेशा के लिए बंद कर सकती है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की ओर से चेतावनी आने से कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने कहा था कि मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में वह उत्तर कोरिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा रहा है.