मिजो नेशनल फ्रंट प्रमुख जोरमथंगा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) प्रमुख ज़ोरमथंगा ने 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के साथ 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. राज्यपाल कुम्मानाम राजशेखरन ने आइजोल में राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
74 वर्षीय ज़ोरमथंगा तीसरी बार मिजोरम के मुख्यमंत्री बने हैं. जोरमथंगा इससे पहले, 1998-2003 और 2003-2008 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. वर्ष 1987 के बाद विधानसभा के लिए पांचवी बार चुने जाने वाले तानलुइया को उप-मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि चालीस सदस्यों वाली राज्य विधानसभा के लिए 28 नवम्बर को हुए चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. सत्तारुड कांग्रेस केवल पांच सीटें जीतने में सफल हुई. भाजपा ने यहां तुइचवांग से एकमात्र सीट जीतकर पहली बार मिजोरम विधानसभा में प्रवेश किया.
असैन्य परमाणु सहयोग सहित कई मुद्दों पर भारत और फ्रांस में सहमति
असैन्य परमाणु, रक्षा और सुरक्षा, हिंद प्रशांत, अंतरिक्ष, व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने पर भारत और फ्रांस में सहमति बनी है. यह सहमति विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारत की यात्रा पर आए फ्रांस के यूरोपीय और विदेश मामलों के मंत्री श्यां इवी लदूरिया के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में बनी. इस वार्ता में दोनों देश आंतकवाद के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने के लिए भी सहमत हुए.
मिक मुवाने को अमेरिका के कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिक मुवाने को देश के कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है. वह जॉन केली का स्थान लेंगे. जॉन 31 दिसम्बर को इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सांसद रहे मुवाने अभी व्हाइट हाउस के बजट प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख हैं. वह उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के कार्यकारी प्रमुख भी रह चुके हैं जो उपभोक्ताओं को कर्ज लेते समय और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा देती.
ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी
ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर 15 दिसम्बर को मान्यता दे दी. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इसकी घोषणा की लेकिन साथ ही कहा कि तेल अवीव से दूतावास को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा जब तक कोई शांति समझौता नहीं हो जाता. मॉरिसन ने भविष्य में पूर्वी यरुशलम को फिलिस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की भी प्रतिबद्धता जताई.
गौरतलब है कि इस्रइल और फिलिस्तीन दोनों यरुशलम को अपनी राजधानी बताते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में वहां अमेरिकी दूतावास स्थापित किया था.
अमेरिका की श्री सैनी मिस इंडिया र्वल्डवाइड-2018 चुनी गई
भारतीय मूल की अमेरिकी श्री सैनी को न्यूजर्सी के फोर्डस सिटी में आयोजित समारोह में मिस इंडिया र्वल्डवाइड-2018 चुना गया. इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की साक्षी सिन्हा और ब्रिटेन की अनुशा सरीन को क्रमश: पहला और दूसरा उप-विजेता (रनर अप) चुना गया है. न्यूयॉर्क स्थित इंडिया फेस्टिवल कमेटि (आईएफसी) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को प्रवासी भारतीय समुदाय की सबसे पुरानी और बड़ी सौंदर्य प्रतिस्पर्धा माना जाता है. इस वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता में करीब 17 देशों की भारतीय सुंदरियों ने हिस्सा लिया. भारत के हरियाणा की रहने वाली मंदीप कौर संधू को मिसेज इंडिया र्वल्डवाइड 2018 चुना गया.
16 दिसम्बर: विजय दिवस
वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 16 दिसम्बर को ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2018 को विजय दिवस की 47वीं वर्षगांठ है. 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एए के नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ सफेद झंडे दिखाते हुए भारत के पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के नेतृत्व वाली भारतीय सेना और मुक्तिवाहिनी की संयुक्त कमान के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इस जीत के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश बनाया गया था.
बंगलादेश भी इस दिन विजय दिवस के रूप में मनाती है. पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ ही मुक्ति संग्राम का अंत और बंगलादेश का निर्माण हुआ था. 13 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े. आज़ादी की ये लड़ाई इतिहास में मुक्ति संग्राम के नाम से दर्ज है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
भारत-चीन के बीच उच्च स्तरीय बैठक: भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक और आपसी संपर्क पर हाल में गठित उच्च स्तरीय तंत्र की पहली बैठक 21 दिसम्बर को होगी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. श्री वांग यी इस महीने की 21 तारीख से भारत की चार दिन की यात्रा पर होंगे.
जलवायु परिवर्तन सम्मेलन: पोलैंड के कातोविस शहर मे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन समापन चरण में है. यहां 200 देशों के मंत्री जलवायु परिवर्तन समझौते को व्यावहारिक बनाने के लिए वार्ता कर रहे हैं. 2015 में हुआ पेरिस समझौता 2020 से लागू होना है, जिसका लक्ष्य धरती के बढ़ते तापमान को 2 डिग्री सेल्शियस तक सीमित रखना है ताकि उसे औद्योगिक क्रांति से पहले के स्तर पर लाया जा सके. इस बारे में पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों ने सहमति जतायी थी और यह संकल्प भी व्यक्त किया था कि वे तापमान को 1.5 डिग्री सेल्शियस तक रखने का प्रयास करेंगे.
केवडिया में अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन की आधारशिला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया में एक नए अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी. सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टूच्यु ऑफ यूनिटी से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर छोटा सा गांव केवडि़या अब तक रेल या हवाई यातायात से जुड़ा नहीं था.