महिला टी-20 विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2018 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीत लिया है. 25 नवम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014 में टी-20 का विश्व खिताब अपने नाम किया था. यह प्रतियोगिता वेस्टइंडीज में खेला गया.

भारतीय टीम मुकाबले से बहार: 22 नवम्बर को खेले गये सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता से बहार हो गयी थी. इससे पहले भारतीय टीम इस विश्वकप के ग्रुप मैच के सभी मैच जीतने में कामयाब रही थी. भारतीय टीम ग्रुप-बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पराजित कर सेमी-फाइनल में पहुंची थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 1-1 से बराबर रही

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 1-1 से बराबर रही. सिडनी में 25 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने मेजवान ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से पराजित कर दिया. इस मैच में जीत के लिए मिले 165 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि इस सीरीज़ के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हरा दिया था. इस प्रकार दोनों देशों के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर रही.

उत्तर और दक्षिण कोरिया सीमा पर रेलवे मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण की अनुमति

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर और दक्षिण कोरिया सीमा पर रेलवे मार्ग फिर से जोड़ने के लिए एक संयुक्त सर्वेक्षण की अनुमति दे दी है. उन्हें इसके लिए प्रतिबंधों से छूट दी गई है. अक्टूबर 2018 को दोनों कोरियाई देशों ने सर्वेक्षण शुरू करने और नवम्बर-दिसम्बर में बुनियादी कार्य प्रारंभ करने पर सहमति जताई थी.


यूरोपीय संघ के सदस्यों ने ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दी

यूरोपीय संघ के सदस्यों ने 25 नवम्बर को ऐतिहासिक ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बहार होना) समझौते को मंजूरी दे दी. ब्रिटेन के अलग होने के बाद बाकी बचे 27 देशों के नेताओं ने इस समझौते को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी.

ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने की तिथि 29 मार्च 2019 तय की है. अब इस समझौते को ब्रिटेन की संसद से अनुमति लेनी होगी. प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने आम जनता से इस समझौते का समर्थन करने की अपील की है.


दीपा कर्माकर ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप 2018 में कांस्य पदक जीता

भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप 2018 के वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है. 25 नवम्बर को जर्मनी के कोटबस में खेले गये इस स्पर्धा के फाइनल में त्रिपुरा की 25 वर्षीय दीपा ने 14.316 का स्कोर करके कांस्य हासिल किया. ब्राजील की रेबेका एंड्रेड को स्वर्ण और अमेरिका की जेड कारे को इस स्पर्धा के रजत पदक मिला.


पूर्व रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ का निधन

पूर्व रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ का 25 नोवेम्बर को बेगलुरू में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. जाफर शरीफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कई बार सांसद सदस्य के लिए चुने गये थे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-रूस के बीच पहली नीतिगत आर्थिक वार्ता: भारत और रूस के बीच पहली नीतिगत आर्थिक दो दिवसीय वार्ता 25 नवम्बर को रूस के सेंट पीट्सबर्ग में शुरू हुई. इसमें भारत का प्रतिनिधित्‍व नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार कर रहे हैं. रूसी शिष्‍टमंडल आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम ओरेश्किन के नेतृत्‍व में इस बैठक में शामिल हो रहा है.

करतारपुर गलियारे की आधारशिला: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान गांव में डेरा बाबा नानक – करतारपुर साहिब रोड गलियारे की आधारशिला रखेंगे. केन्द्र सरकार ने अगले वर्ष गुरुनानक देवजी की 550वीं जयंती के सिलसिले में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक इस कोरिडोर के निर्माण का फैसला किया है. इससे श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे बसे करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब जा सकेंगे.

सीरियाई लड़ाकों में रूस का हमला: रूस ने कहा है कि उसने सीरियाई लड़ाकों समूहों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं. रूस ने इन समूहों पर एक दिन पहले क्लोरीन हमला करने का आरोप लगाया था. इससे पहले की खबरों में कहा गया था कि सीरिया के बागी लड़ाकों ने अलेप्पो शहर पर हमला करने के लिए रसायन हथियार का इस्तेमाल किया था.

जम्‍मू एण्‍ड कश्‍मीर बैंक सूचना अधिकार अधिनियम के दायरे में: जम्‍मू एण्‍ड कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने जम्‍मू एण्‍ड कश्‍मीर बैंक को सूचना अधिकार अधिनियम, केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग और राज्‍य विधानमंडल के दायरे में लाने के निर्णय किया है.

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी: हाल ही जारी एक रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. इसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 753.3 अरब डॉलर है. एप्पल साल 2010 के बाद से पहली बार दूसरे नंबर पर पिछड़ गई है. अमेजन 736.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है और अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) 725.5 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है.

अयोध्‍या में विश्‍व हिंदू परिषद की धर्मसभा: विश्‍व हिंदू परिषद ने उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में एक धर्मसभा का आयोजन किया गया है. इसमें परिषद के हजारों कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. धर्मसभा का आयोजन अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण शीघ्रता से करने के उद्देश्‍य से किया गया है.