राष्ट्रपति की वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 19 से 23 नवम्बर तक दो देशों- वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की. यात्रा की शुरुआत उन्होंने वियतनाम से की थी जबकि इस यात्रा का समापन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से किया. राष्ट्रपति कोविंद ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने वाले वे पहले भारतीय राष्‍ट्रपति हैं.

राष्ट्रपति की वियतनाम यात्रा

इस यात्रा में राष्ट्रपति ने वियतनाम की राजधानी हनोई स्थित नेशनल असेंबली को संबोधित किया. राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन फू ट्रोंग के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत की. बातचीत में दोनों देश आपसी संबंधों को और मज़बूत करने पर सहमत हुए. राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम के सबसे बड़े शहर दा नांग में बने चाम मूर्तिकला संग्रहालय का भी दौरा किया.

भारत और वियतनाम के बीच 4 समझौते: राष्ट्रपति कोविंद की इस यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. ये समझौते रक्षा, परमाणु उर्जा तथा तेल एवं गैस के क्षेत्र में हुए.

राष्ट्रपति की ऑस्ट्रेलिया यात्रा

राष्ट्रपति वियतनाम की यात्रा के बाद दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी पहुंचे थे. इस यात्रा के दौरान वे सिडनी के हाइड पार्क में एन्जेक स्‍मारक गए. मेलबर्न विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने यात्रा के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक भागीदारी पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शिखर सम्मेलन 2018 को भी संबोधित किया.

ऑस्ट्रेलिया उन पांच प्रमुख देशों में शामिल है जो शोध के क्षेत्र में भारत के सहयोगी है. अनुसंधान के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया-इंडिया स्ट्रैटजिक रिसर्च फंड (AISRF) में ऑस्ट्रेलिया बड़ा निवेशक है. एआइसआरएफ के तहत दोनों देशों से करीब 90 विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान जुडे हुए हैं. भविष्य में इस सहयोग को और मज़बूत करने की दिशा में दोनों देशों में 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर के निवेश पर सहमति बनी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच समझौते: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच अहम समझौते हुए. ये समझौते राष्ट्रपति कोविंद और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में हुए. इस वार्ता में दोनों देशों ने उच्च शिक्षा, कृषि, व्यापार, दिव्यांगता और साइंटीफिक कॉपरेशन के क्षेत्र में समझौते किये.

चर्चित कथाकार एवं पत्रकार हिमांशु जोशी का निधन

सातवें दशक के चर्चित कथाकार एवं जाने-माने पत्रकार हिमांशु जोशी का 23 नवम्बर को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. श्री जोशी 1968 से 1971 तक ‘कादंबनी’ में और 1971 से 1993 तक ‘साप्ताहिक हिंदुस्तान’ में काम करते रहे. उनकी चर्चित कीर्ति ‘तुम्हारे लिये’ पर दूरदर्शन धारावाहिक और ‘सुराज’ उपन्यास पर फिल्म बनी थी. इसके अलावा ‘तर्पण’ और ‘सूरज की ओर’ पर टेलीफिल्में बनीं थीं. उन्होंने अमर शहीद अशफाकउल्लाह खां की जीवनी भी लिखी थी.

उन्हें लेखन के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें हिंदी अकादमी का गोविंद वल्लभ पंत सम्मान, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का पुरस्कार तथा केंद्रीय हिंदी संस्थान का गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार शामिल है.

चर्चित रचनाएँ: कगार की आग, छाया मत छूना, मन, तुम्हारे लिये, महासागर, समय साक्षी है, सुराज, अरण्य, गंधर्व गाथा, जलते हुए डैने तथा मनुष्य चिह्न.

संयुक्त अरब अमीरात में जासूसी के आरोप में ब्रिटिश अनुसंधानकर्ता को आजीवन कारावास

संयुक्त अरब अमीरात में एक स्थानीय अदालत ने ब्रिटेन के एक शैक्षिक अनुसंधानकर्ता को जासूसी करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने 31 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक मैथ्यू हेजेस को शैक्षिक अनुसंधानकर्ता के वेश में जासूसी करने के लिए यह सजा सुनाई है. न्यायाधीश ने संयुक्त अरब अमीरात के सरकारी वकील द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद अभियुक्त को दोषी ठहराया और सजा सुनाई. उसे इस निर्णय के खिलाफ 30 दिन के भीतर अपील का अधिकार है.


ब्रेग्ज़िट के बाद आपसी संबंधों के एक मसौदे पर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में सहमति

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने) के बाद आपसी संबंधों के एक समझौते के मसौदे पर 22 नवम्बर को सहमति जताई. इस समझौते में महत्वाकांक्षी, व्यापक, गहन और लचीली भागीदारी का प्रस्ताव किया गया है. इस समझौते के तहत ब्रेग्ज़िट के लिए निर्धारित वर्ष 2020 के बाद परिवर्तनकाल की अवधि एक या दो वर्ष के लिए बढ़ाई गई है.


भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने देश में 44 नए कोयला खण्‍डों का पता लगाया

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने देश के चार पूर्वी राज्यों में 44 नए कोयला खण्‍डों का पता लगाया है. ये कोयला खण्‍ड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बीरभूम जिलों, ओडिसा में तालचेर के कोल सिटी, बिहार के भागलपुर और झारखंड के पूर्वी बोकारो तथा दक्षिणी करणपुरा में जिले में हैं. इन नए कोयला खंडों में लगभग ढाई हजार करोड़ टन कोयले का अनुमान है.


लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह मोनाको में आयोजित किया जाएगा

लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह 18 फरवरी 2019 को मोनाको में आयोजित किया जाएगा. इन पुरस्कारों के तहत कैलेंडर वर्ष में दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों का सम्मानित किया जाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर भी लॉरेस अकादमी के सदस्य हैं. पिछले साल टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी और सेरेना विलियम्स को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट सीरीज़ का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. 23 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा. आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. इस सीरीज़ के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराया था.

भारत-संयुक्त अरब अमीरात का कार्यनीतिक सम्मेलन: भारत-संयुक्त अरब अमीरात का दूसरा कार्यनीतिक सम्मेलन 27 नवम्बर को राजधानी अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का उद्देश्य द्विपक्षीय निवेश का क्षेत्र बढ़ाने के लिए संवाद शुरू करना है. इसका आयोजन इकोनोमिक टाइम्स, इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

नेपाल की सबसे बड़ी प्रदर्शनी ‘कानमैक-2018’: निर्माण उपकरण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेपाल की सबसे बडी प्रदर्शनी ‘कानमैक 2018’ 22 नवम्बर को काठमांडू के निकट भक्तापुर में शुरू हुई. तीन दिन की इस बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ ने भारतीय दूतावास के सहयोग से किया है.

पाकिस्तान में चीन के दूतावास पर आतंकी हमला: पाकिस्तान में कराची शहर में 23 नवम्बर को चीन के वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादियों ने हमला किया. हमला करने वाले तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये हैं. ज़बरदस्त धमाके में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गयी. आतंकवादी दूतावास की इमारत में घुसने में नाकाम रहे.

अमेरिका-मेक्सिको शरणार्थी घुसपैठ: मध्य अमेरिका के सैकड़ों शरणार्थियों के मेक्सिको की सीमा पर स्थित कस्बे पर एकत्रित होने और फिर अमेरिका की ओर जाने वाले पुल की ओर कूच करने के बाद तनाव बढ़ गया है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको की पूरी सीमा को बंद कर देने की धमकी दी है. इससे पहले उन्होंने करीब 6,000 सैन्य कर्मियों को तैनात कर वहां मजबूत अवरोधक एवं नुकीले तारों के बाड़ लगाने को कहा था.