इंटरपोल के सदस्य देशों 87वां पूर्णाधिवेशन दुबई में संपन्न

इंटरपोल का 87वां पूर्णाधिवेशन का 21 नवम्बर को समापन हो गया. यह अधिवेशन 19 से 21 नवम्बर तक को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में आयाजित किया गया था. इस अधिवेशन में पूरे विश्व के पुलिस प्रमुखों ने हिस्सा लिया.

अधिवेशन में इंटरपोल के नये प्रमुख की नियुक्ति

इस अधिवेशन में इंटरपोल ने दक्षिण कोरिया के किम जोंग-यांग को अपना नया अध्यक्ष चुना. अमेरिका समर्थित किम इंटरपोल के कार्यवाहक अध्यक्ष थे. किम की नियुक्ति मौजूदा प्रमुख मेंग होंगवेई को चीन में गिरफ्तार किए जाने के बाद हुई है. वह वर्ष 2020 तक श्री मेंग के कार्यकाल को पूरा करेंगे.

उल्लेखनीय है कि चीन के सार्वजनिक सुरक्षा के उपमंत्री मेंग होंगवेई इंटरपोल के भी प्रमुख थे. वह सितंबर 2018 में चीन की यात्रा के दौरान लापता हो गए थे. बाद में यह खुलासा हुआ था कि सालों तक कम्युनिस्ट पार्टी के करीबी रहे मेंग को भ्रष्टाचार संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

क्या है इंटरपोल? इंटरपोल, The International Criminal Police Organization का संक्षिप्त रूप है. इसके 192 सदस्य देश हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. इंटरपोल की स्थापना 1923 में ‘अंतर्राष्ट्रीय अपराध पुलिस आयोग’ के रूप में की गयी थी. इस संगठन को 1956 में ‘इंटरपोल’ के नाम से जाना जाने लगा. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है.

भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों के बीच तीसरी वार्ता का समापन

भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों के बीच तीसरी वार्ता बैठक का 20 नवम्बर को समापन हो गया. यह बैठक विशाखापत्तनम में आयोजित की गयी थी. इस वार्ता में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और सिंगापुर के रक्षामंत्री डॉ. एनजी एंग हेन ने हिस्सा लिया. वार्ता में दोनों देश समुद्री क्षेत्र में खुफिया तंत्र को मजबूत करने और सूचनाओं का आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए. इस वार्ता में दोनों देशों ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और सिंगापुर के सशस्त्र बलों के लिये भारत में अभ्यास से जुड़े द्विपक्षीय समझौते का नवीकरण भी किया गया. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की चौथी वार्ता 2019 में सिंगापुर में होगी.

मोरक्को ने उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ का सफल प्रक्षेपण किया

मोरक्को ने फ्रेंच गुयाना से 21 नवम्बर को पृथवी की निगरानी करने वाला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-बी’ का सफल प्रक्षेपण किया. यह उपग्रह मोरक्को के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का दूसरा उपग्रह है. मोरक्को ने अपना पहला उपग्रह ‘मोहम्मद 4-ए’ 8 नवम्बर 2017 को उसी कूरो’ अंतरिक्ष स्टेशन से ‘वेगा’ राकेट द्वारा छोड़ा था. दोनों उपग्रह उच्च क्षमता की तस्वीरें ले सकते हैं.


रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव

रेलवे ने अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में बदलाव करने की घोषणा की है. इस बदलाव के तहत 1 जनवरी 2019 से रिलायंस जियो इन्फोकॉम रेलवे को सेवाएं देगी. अभी तक रेलवे की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल रही है. पिछले छह साल से एयरटेल रेलवे को 1.95 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन उपलब्ध करा रही है, जिसका इस्तेमाल उसके कर्मचारियों द्वारा देशभर में ‘क्लोज्ड यूजर ग्रुप’ (सीयूजी) में किया जाता है. इसके लिए रेलवे भारती एयरटेल को सालाना 100 करोड़ रुपये का बिल चुकाती है. भारती एयरटेल की वैधता इस साल 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. रिलायंस जियो के कनेक्शन से रेलवे के फोन बिल में कम से कम 35 प्रतिशत की कमी आएगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट सीरीज़ का पहला मैच 21 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेला गया. इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच हैं.

राष्ट्रपति दो देशों की यात्रा पर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो देशों (वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया) की यात्रा के दुसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया में हैं. राष्ट्रपति कोविंद ऑस्‍ट्रेलिया यात्रा के पहले दिन सिडनी के हाइड पार्क में एन्जेक स्‍मारक गए. ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करने वाले वे पहले भारतीय राष्‍ट्रपति हैं. राष्ट्रपति वियतनाम की यात्रा के बाद दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी पहुंचे हैं.

श्रीलंका राजनीतिक संकट: तीन सप्‍ताह से अधिक समय से श्रीलंका में राजनीतिक संकट बरकरार है. यहां कोई स्थिर सरकार नहीं है. दो अविश्‍वास प्रस्ताव पारित होने के बाववूद महिन्‍दा राजपक्‍सा सरकार ने इस्‍तीफा देने से इंकार कर दिया है. उसने अविश्‍वास प्रस्तावो को अवैध करार दिया है. श्रीलंका के राजनीतिक संकट की शुरूआत पिछले महीने हुई जब राष्‍ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने श्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर महिंदा राजपक्‍स को प्रधानमंत्री नियुक्‍त कर दिया था. राष्‍ट्रपति ने इसके बाद संसद का सत्रावसान कर दिया और फिर संसद भंग कर दी, लेकिन सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संसद भंग करने के निर्णय पर रोक लगा दी.

महात्‍मा गांधी पर मल्‍टी मीडिया डिजिटल प्रदर्शनी: गोवा के पणजी में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी पर मल्‍टी मीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़ ने 21 नवम्बर को इस प्रदर्शनी उद्घाटन किया. ‘सेल्युलॉइड पर महात्मा’ नाम से इस प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय राष्‍ट्रीय फिल्‍म अभिलेखागार ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के ब्‍यूरो ऑफ आउटरीच और संचार विभाग के साथ मिलकर किया है.

दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.2% का अनुमान: घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में 7.2 प्रतिशत रह सकती है. इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा है, दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि में गिरावट मुख्य तौर पर उद्योगों की कमजोर वृद्धि की वजह से होगी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही थी. दूसरी तिमाही के आधिकारिक आंकड़े इस महीने के अंत में जारी किये जायेंगे.

अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास ‘फोअल ईगल’: अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस का कहना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया अगले वर्ष अपने सैन्य अभ्यास ‘फोअल ईगल’ में कटौती करेंगे. परमाणु हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया के साथ चल रही कूटनीति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़ने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. उत्तर कोरिया लगातार इस और अन्य बड़े वार्षिक सैन्य अभ्यासों का विरोध करता रहा है और इन्हे उकसावे की कार्रवाई तथा हमले की तैयारी बताता रहा है.

यमन के लिए 50 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता: सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमारात, जो यमन में हुथी विद्रोहियों के खिलाफ सैन्‍य गठबंधन का नेतृत्‍व कर रहे हैं, ने युद्धग्रस्‍त यमन के लिए 50 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता देने की घोषणा की है. यमन भीषण अकाल के कग़ार पर है. दोनों देश यमन के 1 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन के संकट से निपटने में मदद देने के लिए 25-25 करोड़ अमरीकी डालर का योगदान करेंगे.