उत्तर कोरिया ने नए हाई-टेक हथियार का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने 16 नवम्बर को हाई-टेक सामरिक हथियार का परीक्षण किया. यह परीक्षण कोरियाई नेता किम जोंग उन के निरीक्षण में किया गया. इस हाई-टेक सामरिक हथियार का निर्माण देश के राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी ने किया है. इस हाई-टेक हथियार का लंबे समय में विकास किया जा रहा था. अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ संवेदनशील कूटनीतिक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के परीक्षण की पहली आधिकारिक रिपोर्ट है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोरियाई नेता किम जोंग उन ने जून 2018 में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. इस शिखर वार्ता में राष्ट्रपति ट्रंप और किम ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में कई वादे किए थे.

पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ बिलियर्ड्स का खिताब जीता

भारत के बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता. बेंगलुरू में 15 सितम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में आडवाणी ने म्यामांर के नाय थ्वॉय ओ को हरा कर यह ख़िताब जीता है. आडवाणी ने 2016 में बेंगलुरू और 2017 में दोहा में आयोजित इस प्रतियोगिता का भी खिताब जीता था. इस ख़िताब के साथ उनके कुल वर्ल्ड खिताबों की संख्या 20 हो गई है.

दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान गज का प्रकोप

दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘गज’ ने काफी जानमाल का नुकसान पहुचाया. इस तूफान से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु और पुडुचेरी है. गाजा तूफान की गति 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.


16 नंवबर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद् की कल्पना की थी. इसके तहत चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद् की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया. तभी से प्रतिवर्ष 16 नवंबर को भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी के प्रतीक के तौर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.

एन. राम को राजाराम मोहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर 16 नवम्बर 2018 को देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये. उन्होंने जाने-माने पत्रकार एन. राम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए राजाराम मोहन राय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया. पत्रकार एन. राम अंग्रेजी अखबार हिन्‍दू प्रकाशन समूह के अध्‍यक्ष हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-रूस सैन्य अभ्यास इंद्र-2018 की शुरुआत: भारत और रूस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘इंद्र-2018’ की 18 नवम्बर से शुरुआत होगी. यह सैन्य अभ्यास 28 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जायेगा. रूस के पूर्वी सैन्य जिले के 250 सैनिक देश के व्लादिवोस्तोक शहर से भारत में आगामी इंद्र-2018 सैन्य अभ्यास करने के लिए रवाना हो गए.

ब्रेक्सिट समझौते का विरोध: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेक्सिट) के मुद्दे को लेकर समझौते के विरोध में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरिजा मे मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने त्‍याग-पत्र दे दिया है. इससे सरकार के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है. ब्रिटेन के ब्रेक्सिट मंत्री डोमिनिक राब ने यह कहते हुए इस्‍तीफा दे दिया कि ब्रेक्सिट समझौते के मसौदे में भारी कमियां हैं.

पत्रकार जमाल ख़ाशक़जी हत्या मामला: सउदी अरब के लोक अभियोजक ने रियाद में कहा है कि तुर्की में इस्‍तानबुल में उनके वाणिज्‍य दूतावास में पत्रकार जमाल ख़ाशक़जी की कथित हत्‍या के मामले में पांच सउदी अधिकारियों को मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है. पत्रकार खशोगी सऊदी अरब-अमेरिकी के नागरिक और सऊदी अरब के शहजादे के प्रखर आलोचक थे. तुर्की के इस्तांबुल स्थित सउदी दूतावास में उनकी हत्या कर दी गयी थी.

श्रीलंका राजनीतिक संकट: श्रीलंका में संसद महिंदा राजपक्‍स के नेतृत्‍व वाली नई सरकार के विरुद्ध नए सिरे से अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा करेगी. देश के राजनीतिक संकट को सुलझाने की दिशा में राष्‍ट्रपति और संसद अध्‍यक्ष के बीच इस बारे में सहमति हुई है. श्रीलंका के राजनीतिक संकट की शुरूआत पिछले महीने हुई जब राष्‍ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने श्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर महिंदा राजपक्‍स को प्रधानमंत्री नियुक्‍त कर दिया था. राष्‍ट्रपति ने इसके बाद संसद का सत्रावसान कर दिया और फिर संसद भंग कर दी, लेकिन सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संसद भंग करने के निर्णय पर रोक लगा दी.

महिला ट्वेंटी-ट्वेटी क्रिकेट विश्वकप: भारत आयरलैंड को हराकर आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेटी क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. गयाना में 15 नवम्बर को भारत ने आयरलैंड को 52 रन से हराया. भारत की यह इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को मात दी थी.

प्रधानमंत्री मालदीव यात्रा पर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. मालदीव में हाल ही में हुए चुनाव के बाद सोलिह की पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद सोलेह ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था.

पॉक्‍सो मामलों के सुनवाई के लिए विशेष अदालत: महिला और बाल विकास मंत्रालय ने दुष्‍कर्म और पॉक्‍सो अधिनियम के तहत मामलों के त्‍वरित निपटारे के लिए एक हजार से अधिक विशेष अदालतों के गठन को मंजूरी दे दी है. इन अदालतों के गठन पर सात सौ सड़सठ करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी. पहले चरण में नौ राज्‍यों में 777 विशेष अदालतें बनाई जाएंगी. दूसरे चरण में शेष 246 अदालतों का गठन किया जाएगा.

भारत ने सेनेगल को ई-रिक्शा उपहार दिया: विदेश मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत में सेनेगल के राजदूत को दो ई-रिक्शा उपहार स्वरूप प्रदान किये. भारत की स्वच्छ ऊर्जा पहल के तहत 250 ई-रिक्शा भारत की तरफ से सेनेगल को दिये जाएंगे. सेनेगल के राजदूत ने भारत की स्वच्छ ऊर्जा को लेकर की जा रही पहल का स्वागत किया है.

38वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2018: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर तक 38वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित किया गया है. संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने इस मेले का उद्घाटन किया था. इस वर्ष मेले की थीम ‘भारत में ग्रामीण उद्यमी’ रखी गई है. इस बार साझेदार देश का दर्जा अफगानिस्तान को दिया गया है जबकि फोकस देश नेपाल है.

विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में पहली बार दो दिवसीय विश्व सहिष्णुता शिखर सम्मेलन की 16 नवम्बर को शुरुआत हुई. इस सम्मेलन का विषय-बहुलता—विविधता में समृद्धता : नवाचार और सहयोग के माध्यम से विविधता को गले लगाएं (Prospering from Pluralism: Embracing Diversity through Innovation and Collaboration) है. 16 नवंबर को यूनेस्को ने विश्व सहिष्णुता दिवस के रूप में घोषित किया है.