संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबोधित किया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 29 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को संबोधित किया. यह सत्र 18 सितम्बर को महासभा के मुख्यालय मैनहैटन द्वीप, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है.

सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत: स्वराज ने अपने भाषण में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि संयुक्त राष्ट्र संघ दुनिया का सबसे बड़ा मंच है पर धीरे-धीरे इसकी गरिमा, इसका महत्व कम होता जा रहा है और कहीं ऐसा न हो कि यह भी लीग और नेशंस जैसा हो जाए. उन्होंने कहा कि लीग ऑफ नेशंस का पतन इसलिए हुआ था क्योंकि उसमें सबका प्रतिनिधित्व नहीं था. सुषमा ने कहा कि सुरक्षा परिषद में अब भी विश्व युद्ध जीतने वाले पांच देशों का ही प्रतिनिधित्व है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है.

भारत शुरू की गई योजनाएं का जिक्र: विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू की गई योजनाएं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक समावेश की योजना जन-धन खाता खोलने की थी, जिसे भारत में शुरू किया गया. उन्होंने सबको घर देने की योजना का जिक्र किया और साथ-साथ उज्ज्वला योजना और हाल में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप: विदेश मंत्री स्वराज ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का सीधा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुंबई में आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूमते हैं और वह कोई कार्रवाई नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मरने वाले आतंकवादियों का पाकिस्तान बचाव करता है. पाकिस्तान के साथ संबंध सुधार की भारत की पहल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने कितनी बार वार्ता की पहल की, लेकिन मौजूदा माहौल में पाकिस्तान के साथ कोई सार्थक वार्ता संभव नहीं है.

जलवायु परिवर्तन के लिए वित्तीय सहायता: जलवायु परिवर्तन पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि विकसित देशों को जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से विश्व को बचाने के लिए वित्तीय सहायता और तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए.

भारत और अमेरिका के बीच 14वां संयुक्त युद्धाभ्यास

भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2018 29 सितम्बर को संपन्न हो गया. यह सैन्य युद्धाभ्यास 16 से 29 सितम्बर तक उत्तराखंड के चैबटिया में आयोजित किया गया था. युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना की ओर से प्रथम इन्फेंट्री बटालियन, 23 इन्फेन्ट्री रेजिमेन्ट, 02 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम व 07 इन्फेन्ट्री डिविजन ने भाग लिया था. जबकि भारतीय सेना की ओर से कांगो ब्रिगेड, गरुड़ डिविजन, सूर्या कमान शामिल हुई. इस युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एवं भारतीय सेनाओं ने एक साथ मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउन्टर आतंकवाद के साथ लड़ने का अभ्यास किया. संयुक्त युद्धाभ्यास के माध्यम से दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने रणनीतिक, सामरिक, कार्रवाई एवं ऑपरेशनल अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया. युद्धाभ्यास के अंत में फुटबॉल एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दोनों देशों के बीच आयोजित यह 14वां संयुक्त युद्धाभ्यास था. वर्ष 2004 में अमेरिकी सेना के पेसिफिक पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत यह शुरू किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र के साथ सतत विकास फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर

भारत के नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र के साथ 2018-2022 के लिए सतत विकास फ्रेमवर्क पर 28 सितम्बर को हस्ताक्षर किया. इस फ्रेमवर्क के तहत सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दोनों पक्ष मिलकर काम करेंगे. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और भारत में संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रीय संयोजक यूरी अफान्सीव ने एक समारोह में फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे. श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनायी जानी है और इसलिए देश के विकास में 2018 से 2022 का काल महत्त्वपूण है. इस फ्रेमवर्क में ‘गरीबी एवं शहरीकरण’, ‘स्वास्थ्य, जल एवं स्वच्छता’, ‘शिक्षा’, ‘पोषण एवं खाद्य सुरक्षा’, ‘जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और आपदा से निपटने की तैयारी’, ‘कौशल, उद्यमिता एवं रोजगार सृजन’ तथा ‘लैंगिक समानता एवं युवा विकास’ पर जोर दिया गया है. फ्रेमवर्क के क्रियान्वयन के लिए कुल 11,000 करोड़ के रुपये बजट का प्रावधान है जिसमें 47 प्रतिशत क्रियान्वयन के दौरान निजी तथा सरकारी क्षेत्र समेत विभिन्न स्रोतों से जुटाया जायेगा.


इंडोनेशिया में भयंकर भूकंप और त्‍सुनामी

इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप के पालू शहर में 28 सितम्बर को भयंकर भूकंप और त्‍सुनामी आया. इस प्राकृतिक विपदा में सैंकड़ो लोगों की मौत हो गयी. रिक्‍टर पैमाने पर 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप से 1.5 मीटर की ऊंची लहरें उठीं और साढ़े तीन लाख आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया.


चीन ने ठोस ईधन वाले रॉकेट ‘कुएझू-1ए’ से छोड़ा उपग्रह

चीन ने 28 सितम्बर को किफायती ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट ‘कुएझू-1ए’ के जरिए उपग्रह ‘सेंटीस्पेस-1-एस1’ प्रक्षेपित किया. यह उपग्रह उत्तर पश्चिमी चीन के जियूक्यूआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. ‘कुएझू-1ए’ किफायती ठोस ईंधन से चलने वाला रॉकेट है. इस रॉकेट से यह दूसरा वाणिज्यिक प्रक्षेपण है. इसका निर्माण निम्न कक्षा में स्थापित किए जाने वाले उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया गया है, जिनका वजन 300 किलो के अंदर है. जनवरी 2017 में पहले प्रक्षेपण में रॉकेट के जरिए तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा गया था. इसका निर्माण चाइना एयरोस्पेस साइंस एडं इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने किया है.


आपदा प्रभावित राज्यों के लिए विशेष कर के मुद्दे पर समिति का गठन

आपदा प्रभावित राज्यों की आर्थिक मदद के लिए अतिरिक्त कर लगाने की संभावना और तौर-तरीकों पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया गया है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने इसके लिए सात सदस्यीय समिति का गठन 28 सितम्बर को किया. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गठन को मंजूरी दी. बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. समूह अन्य सदस्य असम के वित्त मंत्री हिमंता विश्वास, केरल के वित्त मंत्री टी.एम. थॉमस, महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगातिवर, ओडिशा के वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत हैं.


गोवा और पुर्तगाल के बीच जलापूर्ति करार पर हस्ताक्षर

गोवा सरकार और पुर्तगात गणराज्य के बीच गोवा में जलापूर्ति और जल प्रबंधन से संबंधित एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं. सहमति पर पुर्तगाल के पर्यावरण मंत्री जोवाओ पेडरो मटोस फर्नाडीस और गोवा के लोक कार्य, परिवहन, नदी नौवहन एवं संग्रहालय मंत्री राम कृष्ण धावालिकर ने 29 सितम्बर को हस्ताक्षर किए. सहमति के तहत गोवा में जल आपूर्ति और बर्बाद हुए पानी का प्रबंधन किया जायेगा.


आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर अनिल चंद्र पुनेठा की नियुक्ति

अनिल चंद्र पुनेठा को आंध्र प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. पुनेठा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने दिनेश कुमार की जगह लिया है. मुख्य सचिव पद पर पुनेठा आठ महीने तक रहेंगे. वह 31 मई 2019 को सेवानिवृत होंगे.


धोनी ने विकट के पीछे 800 शिकार करने का नया रिकॉर्ड बनाया

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने विकट के पीछे 800 शिकार पूरे करने रिकॉर्ड बनाया. एशिया कप के फाइनल में धोनी ने दो स्टंपिंग करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए.

धोनी ने टेस्ट में 90 मैचों में 256 कैच और 38 स्टंपिंग, 327 वनडे में 306 कैच और 113 स्टंपिंग तथा 93 ट्वंटी-20 में 54 कैच और 33 स्टंपिंग की हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 998 और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 905 शिकार किये हैं.


तीरंदाजी विश्व कप में अभिषेक वर्मा को रजत और कांस्य पदक

तुर्की में आयोजित विश्व कप 2018 भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने रजत और कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता के फाइनल में 29 सितम्बर को व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में कांस्य पदक और मिश्रित टीम वर्ग में रजत पदक जीत लिया. अभिषेक ने कांस्य पदक मुकाबले में कोरिया के किम जोंग हो को हराया. कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में अभिषेक और ज्योति सुरेखा की टीम को तुर्की की जोड़ी से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा.


क्रिकेट के डकवर्थ लुईस प्रणाली और खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता में संशोधन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डकवर्थ लुईस प्रणाली (डीएलएस) सहित खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता के नये नियम जारी किये. ये नियम 1 अक्टूबर 2018 से प्रभावी होंगे. आईसीसी ने डकवर्थ लुईस प्रणाली में दूसरी बार नवीकरण किया है. आईसीसी बोर्ड ने दो जुलाई को हुये डबलिन सालाना सम्मेलन में इसे अपनी मंजूरी दी थी. डकवर्थ लुईस प्रणाली (डीएलएस) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 2014 में लागू किये गये थे. किम्बर्ले में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच में नये नियम से खेला जाने वाला पहला मैच होगा.


संयुक्त राष्ट्र के यौन शोषण के खिलाफ अभियान का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के 48 नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के यौन शोषण के खिलाफ अभियान का समर्थन किया है. यौन शोषण के मामले अफ्रीकी देशों की हालत बहुत खराब है जिसे लेकर सभी देशों ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

क्या है मामला? संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियान अफ्रीकी देशों में यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहा है. इसके चलते साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों की ओर से यौन शोषण को रोकने और उसे खत्म करने का अभियान शुरू किया था.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे समेत दुनिया के बड़े नेताओं और संयुक्त राष्ट्र की 21 संस्थाओं ने संयुक्त राष्ट्र के सभी निकायों, सेना, पुलिस और असैन्य कर्मियों की सभी श्रेणियों में यौन शोषण के खिलाफ अभियान को मजबूत करने की रणनीति को लागू करने के लिए महासचिव के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है.


‘शिक्षा के पुनर्जीवन पर अकादमिक नेतृत्व’ सम्मेलन का आयोजन

‘शिक्षा के पुनर्जीवन पर अकादमिक नेतृत्व’ सम्मेलन का नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में में 29 सितम्बर को आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में करीब 350 विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में शिक्षा एवं शोध गुणवत्ता, नवोन्मेष, उद्यमिता के आयाम, समावेशी कैम्पस, नैतिक शिक्षा, वित्तपोषण के विविध आयाम आदि के बारे में हुई. इसका आयोजन यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएसएसआर, आईजीएनसीए, जेएनयू और एसजीटी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया.

नवोन्‍मेष (इनोवेशन) शिक्षा का चौथा स्‍तंभ: सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने नवोन्‍मेषको शिक्षा व्‍यवस्‍था का हिस्‍सा बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के तीन स्‍तंभ हैं जीवन निर्माण, मानवता और चरित्र गठन. स्‍वामी जी के इन्‍हीं विचारों से प्रेरित होकर के मैं आज इसमें एक और स्‍तंभ जोड़ने का साहस कर रहा हूं, और वे है नवोन्‍मेष (इनोवेशन). जब इनोवेशन अटक जाता है तो जिंदगी ठहर जाती है. अगर हम इन चारों पहलुओं को लेकर अपनी उच्‍चशिक्षा के पुनरूत्‍थान के बारे में सोचेंगे तो हमें एक सही दिशा दिखाई देती है.

टैंकरिंग लैब की संख्या तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार: प्रधानमंत्री ने नवाचार को बढ़ाने के लिए स्कूलों में ‘अटल टैंकरिंग लैब’ की संख्या तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने की भी घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि नीति आयोग ने माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में टैंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना बनाई थी. अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना और उन्हें उस प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना है जो उन्हें समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगा.


प्रसिद्ध हारमोनियम वादक पंडित तुलसीदास बोरकर का निधन

दिग्गज हारमोनियम वादक पंडित तुलसीदास बोरकर का 29 सितम्बर को निधन हो गया. वह 83 साल के थे. गोवा के बोरिम में 18 नवंबर, 1934 को जन्मे बोरकर को भारतीय संगीत में योगदान देने के लिए 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. पंडित बोरकर हारमोनियम का एक नया मॉडल तैयार करने के लिए प्रसिद्ध हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

रूसी राष्ट्रपति 4 अक्टूबर से भारत यात्रा पर आयेंगे: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 अक्टूबर से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने और अमेरिकी प्रतिबंधों, ईरानी कच्चे तेल के आयात सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

अमरीका स्थित वॉयस ऑफ कराची की पाकिस्‍तान को नसीयत: अमरीका स्थित वॉयस ऑफ कराची समूह ने कहा है कि पाकिस्‍तान को जम्‍मू कश्‍मीर का मुद्दा उठाने से पहले अपनी समस्‍याओं को सुलझाना चाहिए. इस समूह ने कहा है कि पाकिस्‍तान लश्‍करे तैयबा जैसे आतंकवादी गुटों को छूट देने सहित अनेक बातों के लिए जवाबदेह है. पाकिस्‍तान को बलोच और सिन्‍धी लोगों के अपहरण और कराची में 25 हजार लोगों की हत्‍या के लिए जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए.

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन: महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का नई दिल्ली में आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को देश की आत्मा और आवाज बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खुले में शौच से मुक्त भारत उन्हें सबसे बड़ा उपहार होगा.

भारत जापान ने ऋण समझौते पर दस्तख़त किये: भारत एवं जापान ने मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना के प्रथम चरण और कोलकाता पूर्व-पश्चिम मेट्रो परियोजना के तीसरे चरण के लिए 7200 करोड़ रुपए के दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किये. समझौतों के तहत बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रथम चरण के लिए 89.457 अरब येन (करीब 5591 करोड़ रुपए) तथा कोलकाता पूर्व पश्चिम मेट्रो परियोजना के तृतीय चरण के लिए 25.903 अरब येन (लगभग 1619 करोड़ रुपए) के ऋण दिए जाएंगे.

भारत-उज्बेकिस्तान कारोबार मंच की बैठक: भारत-उज्बेकिस्तान कारोबार मंच की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने उज्बेकिस्तान के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

साहित्य के लिए इस बार नोबेल नहीं: स्वीडिश एकेडमी ने साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार इस वर्ष टाल दिया है क्योंकि वह इस संस्थान में सुधार करना चाहता हैं. साहित्य का नोबेल स्वीडिश एकेडमी द्वारा दिया जाता है. इसकी स्थापना 1786 में किंग गुस्तव तृतीय ने की थी. साहित्य का पुरस्कार सबसे पहले 1901 में दिया गया था. कुछ लोगों ने अकादमी की चयन प्रक्रियाओं के लेकर स्वीडिश एकेडमी की आलोचना की थी कि उसने अन्य लोकप्रिय एवं समीक्षकों द्वारा सराही गए लेखकों को नजरंदाज किया.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सीट का समर्थन: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के वास्ते भारत की दावेदारी के लिए अपना समर्थन दोहराया. ट्रंप प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों ‘नियंतण्र साझेदार’ कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण जैसी नियंत्रण चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं.