भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का चुनाव जीता

भारत ने 12 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च मानवाधिकार इकाई ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद’ (यूएनएचआरसी) का चुनाव को बहुमत के साथ जीत लिया. इसका कार्यकाल तीन साल के लिए होगा जो 1 जनवरी 2019 से शुरू होगा. एशिया पसिफिक क्षेत्र कैटिगरी में भारत को सबसे अधिक 188 वोट मिले. किसी भी देश को यूएनएचआरसी का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम 97 वोट की जरूरत होती है. एशिया पसिफिक क्षेत्र से भारत के अलावा बहरीन, बांग्लादेश, फिजी और फिलिपींस भी इस चुनाव में उम्मीदवार थे. चूंकि पांच सीटों के लिए पांच देश चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में भारत का चुनाव जीतना तय माना जा रहा था.

जेनेवा में स्थित यूएनएचआरसी में इससे पहले 2011-2014 और 2014-2017 के लिए भारत निर्वाचित हुआ था. भारत का पिछला कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 को पूरा हुआ था. नियम के अनुसार लगातार दो कार्यकाल के बाद कोई भी देश तुरंत तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता है.

चुने गए नए सदस्य देश: जो नए सदस्य चुने गए हैं उनमें – अफ्रीकन स्टेट्स कैटिगरी से बुर्किना फासो, कैमरून, इरिट्रिया, सोमालिया, और टोगो हैं. ईस्टर्न यूरोपियन स्टेट्स ग्रुप में बुल्गारिया और चेक रिपब्लिक, जबकि लैटिन अमेरिकन-कैरिबियन स्टेट्स कैटिगरी में अर्जेंटीना, बहामास और उरुग्वे शामिल हैं. इसके अलावा वेस्टर्न यूरोपियन और अन्य राज्यों की कैटिगरी में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और इटली नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

यूएनएचआरसी क्या है? यूएनएचआरसी (UNHRC), ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद’ का संक्षिप्त रूप है. इसकी स्थापन मार्च 2006 में हुई थी. यूएनएचआरसी में कुल 47 निर्वाचित सदस्य देश हैं. भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सदस्यों को पांच क्षेत्रीय समूहों में बांटा गया है:

क्षेत्रीय समूहसदस्यों की संख्या
1. अफ्रीकन स्टेट्स13
2. एशिया-पसिफिक13
3. ईस्टर्न यूरोपियन स्टेट्स6
4. लैटिन और कैरिबियन स्टेट्स8
5. वेस्टर्न यूरोपियन और अन्य स्टेट्स7

मलेशिया सरकार ने मृत्‍युदंड समाप्‍त करने का फैसला किया

मलेशिया सरकार ने देश में मृत्‍युदंड को समाप्‍त करने का निर्णय लिया है. इस सजा के प्रति देश में भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने इसे समाप्‍त करने का फैसला किया है. इसके समाप्‍त हो जाने के बाद मलेशिया को, दूसरे देशों में मौत की सजा का सामना कर रहे मलेशियाई लोगों के जीवन के लिए संघर्ष करने का नैतिक अधिकार मिल सकेगा.

रूस का सोयूज रॉकेट में खराबी आ जाने के कारण वापस लौटा

रूस के सोयूज रॉकेट में खराबी आ जाने के कारण इसे वापस उतारना पड़ा. यह रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुआ था. इस सोयूज रॉकेट में दो सदस्य सवार थे. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओवचीनिन को कजाकिस्तान में रॉकेट से सुरक्षित निकाला गया. ओवचिनिन की यह दूसरी अंतरिक्ष यात्रा थी.


बजरंग पूनिया को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप रैंकिंग में तीसरी वरीयता

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप रैंकिंग में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया को तीसरी वरीयता प्राप्त हुई है. बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर 2018 तक होने वाली इस चैम्पियनशिप में बजरंग को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीसरी वरीयता मिली है. बजरंग पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं, जिन्हें विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में टॉप-10 में शामिल किया गया हो. हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में बजरंग ने स्वर्ण पदक जीता था.

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा जारी रैंकिंग में बजरंग के पास 45 अंक हैं. कुश्ती वैश्विक निकाय द्वारा पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में वरीयता प्रणाली को शामिल किया गया है. तुर्की के सेलाहातिन किलिसाल्यान को 50 अंकों के साथ 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रथम सीड प्राप्त हुई है, जबकि रूस के इलियास बेकबुलातोव को दूसरी सीड मिली है.


राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की रजत जयंती

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 12 अक्टूबर को अपनी स्थापना की रजत जयंती मनाई. इस आयोग की स्थापना दिनांक 12 अक्टूबर, 1993 को हुई थी. इस अबसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने मानवाधिकार आयोग के इस ऐतिहासिक पल पर एक डाक टिकट जारी किया.


अजय सिंह पठानिया और रूप सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान

आईटीबीपी के दो कांस्टेबलों अजय सिंह पठानिया और रूप सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान 12 अक्टूबर को दिया गया. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 2008 में भारतीय दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले को विफल करने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.


12 अक्टूबर: विश्व आर्थराइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष वर्ष 12 अक्टूबर को विश्वभर में आर्थराइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्थराइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. आर्थराइटिस को जोड़ों का रोग माना जाता है, जिसमें व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और जकड़न होती है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

दुशाम्बे में एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक: एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक 11 अक्टूबर से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे में शुरू हुई है. भारत 2017 में इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बना था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बैठक भारत का प्रतिनधित्व कर रहीं हैं. स्वराज ने तजाकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दिन मुहरिद्दिन से मुलाकात कर आपसी हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा की.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन फ्रांस की यात्रा पर: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन 11 अक्टूबर से फ्रांस की तीन दिन की यात्रा पर हैं. रक्षामंत्री फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ दोनों देशों के बीच सामरिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर व्यापक बातचीत की. श्रीमती सीमारामन ने पेरिस के निकट राफेल विमान निर्माता कंपनी दसौं एविएशन के निर्माण केन्‍द्र जाकर विमान के निर्माण में प्रगति का जायज़ा लिया.

चमड़ा और जूता उद्योग के लिए विशेष पैकेज को मंजूरी: केन्द्र सरकार ने चमड़ा और जूता उद्योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए एक विशेष पैकेज को मंजूरी दी है. इस पैकेज में वर्ष 2017-20 के लिए 2600 करोड़ रुपये की लागत की मंजूरी से केन्द्रीय क्षेत्र की योजना-इण्डियन फूटवियर, लेदर और ऐसेसरीज डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएफएलएडीपी) का कार्यान्वयन शामिल है.

सीआईसी का 13वां वार्षिक सम्मेलन: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) का 13वां वार्षिक सम्मेलन 12 अक्टूबर से नई दिल्ली में शुरू हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया. ‘डाटा प्राइवेसी और सूचना का अधिकार, आरटीआई कानून में संशोधन और आरटीआई कानून के क्रियान्वयन’ पर 13वें वार्षिक सम्मेलन का लक्ष्य बेहतर शासन के वास्ते पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए उपायों की सिफारिश करना है.

अमेरिका में तूफान ‘माइकल’ का प्रकोप: अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान ‘माइकल’ से कई लोगों की मौत हो गयी. इसे श्रेणी-4 के तूफान में रखा गया था. फ्लोरिडा के पैनहाउंड काउंटी और जॉर्जिया राज्यों में इस तूफान का ज्यादा असर रहा.

रूस के साथ हथियार सौदा पर अमेरिका की प्रतिक्रिया: रूस के साथ एस-400 प्रणाली सौदा और ईरान से तेल खरीदने के मामले में अमेरिका ने भारत को धमकी दी है और कहा है कि यह उसके लिए फायदेमंद नहीं रहेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 में बहुपक्षीय समझौते से हाथ खींचने के बाद से अमेरिका ईरान से सारा तेल आयात बंद करने की कोशिश कर रहा है. उसने अपने सभी सहयोगी देशों को चार नंवबर तक ईरान से तेल आयात घटा कर शून्य करने को कहा है.

भारत-जापान वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता के लिए 28-29 अक्टूबर को जापान दौरे पर जाएंगे. रूस के अलावा जापान ही एकमात्र देश है जिसके साथ भारत वार्षिक रूप से द्विपक्षीय बैठक करता है. वार्षिक द्विपक्षीय बैठक के तहत मोदी के 2014 में जापान दौरे पर जाने के बाद दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी विकसित हुई थी. 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके और आबे के बीच यह पांचवीं द्विपक्षीय बैठक और कुल 12वीं मुलाकात होगी. भारत और जापान के बीच अंतिम द्विपक्षीय बैठक सितंबर 2017 में अहमदाबाद में संपन्न हुई थी.

एशियाई पैरा खेल 2018: इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2018 में दीपा मलिक ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया. शतरंज और बैडमिंटन मुकाबलों में भारत को तीन स्वर्ण पदक मिले. शतरंज में भारत को किशन गांगुली ने व्यक्तिगत रैपिड पुरुष स्पर्धा में और जेनिथा एंटो ने महिला व्यक्तिगत रैपिड पी 1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया. भारत को बैडमिंटन में पारूल परमार दलसुखभाई ने महिलाओं की सिंगल्स एस एल 3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया. भारत की अब कुल पदक संख्या 11 स्वर्ण, 17 रजत और 30 कांस्य सहित कुल 58 पदक पहुंच गयी है.