तुषार मेहता भारत के सॉलिसिटर जनरल नियुक्त

केंद्र सरकार ने 10 अक्टूबर को देश के सॉलिसिटर जनरल के पद पर वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को नियुक्त किया. महान्यायवादी रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से यह पद करीब एक साल से खाली पड़ा था. मेहता इससे पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद पर नियुक्त थे. उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से 30 जून 2020 तक है. सॉलिसिटर जनरल, अटॉर्नी जनरल के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा विधि अधिकारी होता है.

भारत के महान्ययवादी (Attorney General): एक दृष्टि

  1. भारतीय संविधान के अनुछेद 76 के अनुसार भारत के महान्ययवादी (अटॉर्नी जनरल) की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. उच्चतम न्यायालय का न्यायधीश बनने की योग्यता रखने वाले किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति महान्यायवादी के पद पर नियुक्त कर सकते हैं.
  2. देश के महान्यायवादी का कर्तव्य कानूनी मामलों में केंद्र सरकार को सलाह देना और कानूनी प्रकिया की उन जिम्मेदारियों को निभाना है जो राष्ट्रपति की ओर से उनके पास भेजे जाते हैं. इसके अतिरिक्त संविधान और किसी अन्य कानून के अंतर्गत उनका जो काम निर्धारित है, उनका भी पालन उन्हें पूरा करना होता है.
  3. अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान उन्हें देश के किसी भी न्यायालय में उपस्थित होने का अधिकार है. उन्हें संसद की कार्यवाही में भी भाग लेने का अधिकार है, हालांकि उनके पास मतदान का अधिकार नहीं होता. उनके कामकाज में सहायता के लिए सॉलिसिटर जनरल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल होते हैं.

घाटे वाली तीन कंपनियां कंपनी को बंद करने का निर्णय

सरकार ने तीन सरकारी कंपनियों नेशनल जूट मैन्युफैक्र्चस कापरेरेशन लिमिटेड (एनजेएमसी), उसकी इकाई बर्डस जूट एंड एक्सपोर्ट लिमिटेड (बीजेईएल) तथा तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी बाइको लारी लिमिटेड को बंद करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मत्रिमंडल आर्थिक मामलों की समिति की यहां हुई बैठक में ये फैसले किए गए. सरकार ने लंबे समय से घाटे में चल रही बाइको लाउरी को बंद करने का फैसला किया है. बाइको लाउरी में 67.33 प्रतिशत हिस्सेदारी आयल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड की और 32.33 प्रतिशत केंद्र सरकार की है.

उत्तर प्रदेश में देश का पहला पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को मंत्रिपरिषद की एक बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रिपरिषद ने राज्य में पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खोलने का फैसला किया है. पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट गाजियाबाद में खोला जायेगा. यह देश का पहला पॉलिटिकल इंस्टीट्यूट होगा. यह पॉलीटिकल इंस्टीट्यूट नगर विकास विभाग के अधीन होगा.


व्हाट्सएप ने स्थानीय डाटा संग्रहण प्रणाली स्थापित की

लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा एप ‘व्हाट्सएप’ ने देश के भीतर ही भुगतान संबंधी डाटा रखने की प्रणाली स्थापित की है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के बाद व्हाट्सएप ने यह निर्णय लिया है. आरबीआई ने 6 अप्रैल 2018 को अपने परिपत्र में भुगतान सेवा देने वाले सभी परिचालकों को भुगतान संबंधी सभी आंकड़ों का संग्रहण केवल भारत में ही करने का निर्देश दिया था. रिजर्व बैंक ने ऐसा करने के लिए कंपनियों को 15 अक्टूबर 2018 तक की समय-सीमा तय की थी.


कौशल संस्थानों के विलय को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) और राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) का राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) में विलय को मंजूरी 10 अक्टूबर को मंजूरी दी है. कौशल मानकों और कौशल विकास कार्यक्रमों की बाजार उपयुक्तता को बेहतर बनाने के मकसद से दोनों नियामक संस्थानों के एनसीवीईटी में विलय को मंजूरी दी गयी है.

एनसीवीईटी का प्राथमिक कार्य पुरस्कृत इकाइयों, का मूल्यांकन व कौशल संबंधित प्रदाताओं को मान्यता देना व उनका नियमन करना है और पुरस्कृत इकाइयों व सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा विकसित योग्यता को मंजूरी देना है.


जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत में दो गुनी से अधिक की वृद्धि

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत में दो गुनी से अधिक की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्ष में जलवायु से संबंधित आपदाओं की लागत उससे पिछले 20 वर्ष की तुलना में 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,250 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से सुनामी, बाढ़ और तूफान जैसी खराब मौसम स्थितियां बढ़ी हैं. यूएनआईएसडीआर ने कहा कि 1978-1997 के दौरान जलवायु संबंधी आपदाओं की लागत 895 अरब डॉलर थी. 1998-2107 के दौरान यह बढ़कर 2,250 अरब डॉलर पहुंच गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, चीन, जापान और भारत जैसे देशों में इसकी वित्तीय लागत अधिक बढ़ी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 1998 से 2017 के दौरान जलवायु संबंधी आपदाओं की संख्या 6,600 से अधिक रही. इसमें तूफान और बाढ़ की संख्या सबसे अधिक रही.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान तितली: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान तितली के ओडिसा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने के साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई है. तितली काफ़ी गंभीर क़िस्म का तूफान है, जिसमें 140-150 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार वाले तूफ़ान के साथ ही 165 किमी प्रति घंटा वाली धूल भरी आंधी का ख़तरा है.

जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव: जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 10 अक्टूबर को मतदान हुआ. राज्य के 13 ज़िलों के 384 वार्डों में ये चुनाव हुए. ख़ास बात ये रही कि इनमें से 7 जिले घाटी के जबकि 6 जिले जम्मू के थे. 8 अक्टूबर को इस चुनाव के पहले चरण के मतदान हुए थे.

न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त: उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा से दिल्ली जा रही थी.

युवा ओलम्पिक खेल 2018: अर्जेन्टीना की राजधानी ब्‍यूनस आयरस में खेले जा रहे युवा ओलम्पिक खेलों में भारत की अंडर 18 महिला हाकी टीम ने अपने तीसरे मैच में वनातु को 16-0 से हराया.

एशियाई पैरा खेल 2018: इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2018 में तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. मोनु घंगास ने पुरुष चक्का फेंक एफ 11 वर्ग में रजत पदक जीता जबकि मोहम्मद यासिर ने पुरुष गोला फेंक एफ 46 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.

दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता घोटाले के कारण वित्तमंत्री का इस्तीफा: दक्षिण अफ्रीका के वित्तमंत्री नहलान्हला नेने ने घोटाले के आरोपी व्यापारी गुप्ता परिवार के साथ बैठक की बात की स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा ने स्वशासन के हित को ध्यान रखते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. गुप्ता परिवार पर पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ मिलकर मंत्रिमंडल में मंत्री बनवाने और सरकारी संपत्ति का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है.

आईएसआई चीफ बने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर: लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. मुनीर मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख भी रह चुके हैं. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल नावीद मुख्तार की जगह ली है.