भारत में पहली बार विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘MOVE’ का आयोजन

भारत में पहली बार विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (1st Global Mobility Summit ‘MOVE’) का 7 और 8 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग ने किया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी और ब्राजील के दूतावासों तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. इनमें सरकारों, उद्योग, शोध संगठनों, अकादमिक और समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं. सम्मेलन का उद्देश्य देश के शहरों में परिवहन व्यवस्था को विश्व स्तरीय और प्रदूषण-मुक्त बनाना था.

पांच विषयों पर चर्चा: सम्मेलन में पांच विषयों पर चर्चा हुई. इनमें विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन की नए सिरे से खोज, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी शामिल हैं.

मोबिलिटी पर ‘7 सी’ फॉर्मूला: प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में कहा कि भारत में भविष्य की मोबिलिटी पर उनका दृष्टिकोण ‘7 सी’ पर आधारित है. इनमें कॉमन, कनेक्टेड, कॉन्वेनियेंट, कंजेशन-फ्री, चार्जड, क्लीन, कटिंग-ऐज शामिल हैं.

परिवहन कंपनियों के प्रमुख व्‍यक्तियों के साथ बैठक: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान पूरी दुनिया से आए विभिन्‍न स्‍वचालन व परिवहन कंपनियों के प्रमुख व्‍यक्तियों के साथ बैठक की. टोयोटा, एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन, शंघाई, बॉश, एबीबी लिमिटेड, हुंडई मोटर कंपनी, फोर्ड स्‍मार्ट मोबिलिटी एलएलसी और उबर एविएशन जैसे कंपनियों के उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

राष्ट्रपति की चेक गणराज्य की यात्रा

यूरोप की तीन देशों (साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणराज्य) की यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7-8 सितम्बर को चेक गणराज्य की यात्रा की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की यह यात्रा भूतपूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की चेक गणराज्य की 1996 में हुई यात्रा के बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है.

इस यात्रा में राष्ट्रपति ने चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में चार्ल्स विश्विद्यालय के छात्रों और भारतविदों को संबोधित किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि चेकोस्लोवाकिया (चेकोस्लोवाकिया से अलग होकर इस गणराज्य का निर्माण हुआ था) से भारतीय विद्या का रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य में योग और आयुर्वेद की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है.

इस अवसर पर उन्होंने चार्ल्स विश्विद्यालय में राबिंद्रनाथ टैगोर द्वारा दिए गए भाषण का भी ज़िक्र किया. राष्ट्रपति ने कहा कि प्रोफेसर लेंसी चेक में भारतीयविद्या के संस्थापक सदस्यों में एक थे. राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय शोध केन्द्र ईएलआई बेमालाइंस का दौरा भी किया. उन्होंने चेक नेतृत्व को आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई जाने वाली 150वीं जयंती उत्सव में हिस्सा लेने का भी निमंत्रण दिया.

अमरीका ने तीन लेटिन अमरीकी देशों से अपने राजदूत वापस बुलाया

अमरीका ने 7 सितम्बर को तीन लेटिन अमरीकी देशों- डोमिनिक गणराज्‍य, अल सल्‍वाडोर और पनामा से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया. अमरीका ने ताईवान से संबंध तोड़ने पर इन देशों के खिलाफ यह कदम उठाया है. अमरीका ने हाल ही में चीन पर राजनीतिक हस्‍तक्षेप का आरोप लगाया था कि वह पश्चिमी देशों में ताइवान के मित्र देशों को अपने पक्ष में करने का षड़यंत्र रच रहा है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

शिक्षण संस्‍थानों की मान्‍यता पर चौथा विश्‍व शिखर सम्‍मेलन: शिक्षण संस्‍थानों की मान्‍यता पर चौथा विश्‍व शिखर सम्‍मेलन 8 सितम्बर को नई दिल्‍ली में शुरू हुआ. मानव संसाधन विकास मंत्रीप्रकाश जावडेकर ने इस सम्‍मेलन का उद्घाटन किया. तीन दिन के इस सम्‍मेलन में शिक्षण संस्‍थानों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलने वाली मान्‍यता की चुनौतियों और अवसरों पर जोर दिया जाएगा. इस वर्ष का विषय है – परिणाम आधारित मान्‍यता में चुनौतियां और अवसर. दो वर्ष में एक बार होने वाले इस सम्‍मेलन का आयोजन नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन ने किया है.

वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस की शुरूआत: अमेरिका के शिकागो शहर में वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस की शुरूआत हो गई है. स्वामी विवेकानंद ने 1893 में जिस शिकागो शहर में हिंदू धर्म के संदेश को देकर दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया था, उसी शहर में इस ऐतिहासिक संबोधन के 125 साल पूरे होने के उत्सव का आयोजन किया गया है.

रूस ने सीरिया में संधि प्रस्ताव को खारिज किया: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तरी सीरिया में जारी भीषण हिंसा को रोकने के लिए तुर्की के सन्धि प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. पुतिन ने कहा कि रूस इदलिब प्रांत में ईरान और तुर्की के साथ आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ शांतिपूर्ण विद्रोह के बाद सीरिया में 2011 से गृह युद्ध चल रहा है जिसमें अब तक करीब 3 लाख 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

52वीं आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप 2018: भारतीय निशानेबाज़ हृदय हज़ारिका ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी पाई. यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के चांगवान में खेला जा रहा है.

‘राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार 2018’ के लिए नामांकन: महिला और बाल विकास मंत्रालय ने ‘राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार 2018’ के लिए नाम आमंत्रित किये हैं. ये पुरस्‍कार बच्‍चों की उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों, उनके कल्‍याण, विकास और संरक्षण की दिशा में प्रयास करने के लिए एक मंच है. नामांकन इस महीने की तीस तारीख तक दाखिल किये जा सकते हैं.

भारत, श्रीलंका को रेल डिब्‍बों की आपूर्ति करने पर सहमत: भारत, श्रीलंका को रियायती दरपर रेलगाड़ी के 160 यात्री डिब्‍बों की आपूर्ति करने पर सहमत हो गया है. इनकी कीमत करीब आठ करोड़ बीस लाख अमरीकी डॉलर है. भारत ने श्रीलंका में मूलभूत सेवाओं के विकास के लिए लगभग डेढ़ अरब अमरीकी डॉलर की वित्‍तीय सहायता सस्‍ते ब्‍याज दरों पर मुहैया कराई है और इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रथम श्रीलंका दौरे के दौरान हुई थी.

ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति के चुनावों में हिस्‍सा लेने की अपील नामंजूर: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्‍ट्रपति लुई इन्कासिओ लूला डी सिल्‍वा के चुनावों में हिस्‍सा लेने की अपील नामंजूर कर दी. न्‍यायालय ने श्री लूला को भ्रष्‍टाचार उन्‍मूलन कानून के तहत दोष सिद्धि के कारण यह फैसला दिया है. लूला को रिश्‍वत लेने के आरोप में दोषी ठहराया गया था.

एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया. कुक ने भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद क्रिकेट जगत से अपने संन्यास की घोषणा की है. कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है.