प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ सम्मान से देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रूप से इस सम्मान के लिए चुना गया. सतत् ऊर्जा में उसके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए यह सम्मान मिला है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटारेस आगामी 3 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान प्रदान करेंगे.
दोनों नेताओं का योगदान: दोनों नेताओं को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संबंध में उनके प्रयासों और पर्यावरण कार्रवाई पर सहयोग बढ़ाने के लिए यह सम्मान मिला है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की 2020 तक भारत से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को खत्म करने की प्रतिज्ञा को महत्वूपर्ण माना गया है. पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को भी सराहा गया है.
क्या है चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार? चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण के क्षेत्र में असाधरण योगदान को प्रोत्साहन देने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है. ये पुरस्कार एसे व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है जिनके कार्यों से पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उद्यमिता दृष्टि सम्मान: भारत के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उद्यमिता दृष्टि सम्मान- 2018 दिया गया है. यह हवाईअड्डा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित है. यूएनईपी ने कहा, कोचिन दुनिया को यह दिखा रहा है कि हमारी बढ़ती नियंत्रण गतिविधि का नेटवर्क पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 497 को असंवैधानिक घोषित किया
सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितम्बर को एडल्टरी (विवाहेत्तर संबंध) के लिए आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 497 और सीआरपीसी (Code of Criminal Procedure, 1973) की धारा 198(2) को असंवैधानिक घोषित कर दिया. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब विवाहेत्तर संबंध अपराध नहीं है.
न्यायाधीशों की संविधान पीठ: यह फैसला न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा की पीठ ने सुनाया.
क्या है धारा 497? आईपीसी की धारा 497 के अनुसार अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी शादीशुदा महिला के साथ आपसी सहमति से संबंध बनाता है तो उस महिला का पति एडल्टरी के नाम पर सिर्फ इस पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर सकता है जबकि वो अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. साथ ही इस मामले में शामिल पुरुष की पत्नी भी महिला के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवा सकती थी. इसमें ये भी प्रावधान था कि विवाहेतर संबंध में शामिल पुरुष के खिलाफ केवल उसकी साथी महिला का पति ही शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करा सकता है.
संवैधानिक पहलू: दायर याचिका में तर्क दिया गया था कि कानून तो लैंगिक दृष्टि से तटस्थ होता है लेकिन धारा 497 का प्रावधान पुरुषों के साथ भेदभाव करता है और इससे संविधान के अनुच्छेद 14 (समता का अधिकार), अनुच्छेद 15 (धर्म, जाति, लिंग, भाषा अथवा जन्म स्थल के आधार पर विभेद नहीं का अधिकार) और अनुच्छेद 21 (दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन होता है.
न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु
- एडल्टरी अपराध नहीं है, हालांकि यह तलाक का आधार रहेगा और इसके चलते खुदकुशी के मामले में उकसाने का केस भी दर्ज हो सकेगा.
- महिलाओं की इच्छा, अधिकार और सम्मान को सर्वोच्च बताया और कहा कि पति महिला का मालिक नहीं होता है. महिलाओं को उनकी पसंद से वंचित नहीं किया जा सकता.
- भारतीय दंड संहिता की धारा 497 समानता का अधिकार और महिलाओं के लिए समान अवसर के अधिकार का उल्लंघन करती है.
अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितम्बर को एक अहम फैसला सुनाया. अपने फैसले में कोर्ट ने 1994 के एक फैसले में की गई उस टिप्पणी पर पुनर्विचार से इनकार किया, जिसमें कहा गया था कि मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. कोर्ट ने कहा कि अयोध्या विवाद में मस्जिद-नमाज मुद्दा ही नहीं है. अपने फैसले में कोर्ट ने अयोध्या मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर 2018 से हर रोज शुरु करने का भी फैसला सुनाया.
न्यायाधीशों की संविधान पीठ: यह फैसला प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 2-1 के बहुमत से सुनाई. इस पीठ में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल थे. पीठ के तीसरे सदस्य जस्टिस एस अब्दुल नजीर ने दोनों जज से असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला करना होगा कि क्या मस्जिद इस्लाम का अंग है.
न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु
- अयोध्या विवाद से जुडे 1994 के फारुकी मामले को सुप्रीम कोर्ट ने फिर से विचार के लिए बडी संविधान पीठ को भेजने से इंकार कर दिया
- राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का दीवानी मुकदमा सबूतों के आधार पर तय होगा और पूर्व के फैसले का इसमें कोई महत्व नहीं है.
क्या है 1994 में दिया गया फैसला? 1994 में सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या में भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली इस्माइल फारुकी की याचिका पर फैसला दिया था. उस फैसले में एक जगह कोर्ट ने कहा है कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. मस्जिद को इस्लाम का अभिन्न हिस्सा न मामले वाले 1994 के इस्माइल फारुकी फैसले पर पुनर्विचार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति- 2018 को मंत्रिमंडल की मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 27 सितम्बर को ‘राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति- 2018’ को मंजूरी दी. यह राष्ट्रीय दूरसंचार नीति- 2012 का स्थान लेगी. नई डिजिटल संचार नीति का उद्देश्य देशभर में 50 एमबीपीएस स्पीड से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना है. सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2020 तक 1 जीबीपीएस और 2022 तक 10 जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. मंत्रिमंडल में लिए गये फैसले के अनुसार ‘ब्रॉडबैंड टू ऑल’ से सबको ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी और देश में इस नीति के माध्यम से 40 लाख नए रोजगार पैदा होंगे. जीडीपी में टैलिकॉम सेक्टर का योगदान अभी तक 6% है. अब इस नई नीति के बाद यह 8% रहने का अनुमान है.
एमसीआई के संचालन के लिए समिति गठित करने के अध्यादेश को मंजूरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के संचालन के लिए समिति का गठन करने संबंधी अध्यादेश को 27 सितम्बर को मंजूरी दे दी. यह समिति संसद से नये आयोग के गठन के लिए विधेयक पारित होने तक एमसीआई का संचालन करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी. एमसीआई की निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था जिस कारण विशिष्ट व्यक्तियों की समिति गठित करने का फैसला किया गया.
इस्रइली और फिलिस्तीनियों के लिए अलग-अलग देश बनाने को अमेरिकी समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को सुलझाने के लिए दो देश बनाने के तर्क का समर्थन किया है. संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने के बाद ट्रंप ने अपनी यह राय रखी. ट्रंप ने कहा, उनका मानना है कि दो अलग-अलग राष्ट्र ही सबसे उचित समाधान है- एक इस्रइलियों के लिए और दूसरा फिलिस्तीनियों के लिए. इससे पहले उन्होंने इस विषय पर कभी भी खुलकर अपने विचार नहीं रखे थे.
जीएसटीएन को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु और सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को 27 सितम्बर को मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार जीएसटीएन में गैर-सरकारी संस्थाओं के स्वामित्व वाली 51 प्रतिशत पूंजी केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा बराबरी के आधार पर अधिगृहित कर ली जायेगी.
जीएसटीएन को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु और सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को 27 सितम्बर को मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार जीएसटीएन में गैर-सरकारी संस्थाओं के स्वामित्व वाली 51 प्रतिशत पूंजी केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा बराबरी के आधार पर अधिगृहित कर ली जायेगी.
टीएचई की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विविद्यालयों की रैंकिंग की सूची जारी
टाइम्स हॉयर एजुकेशन (टीएचई) साप्ताहिक पत्रिका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विविद्यालयों की रैंकिंग की सूची हाल ही में जारी की है. इस सूची में 49 भारतीय संस्थान को जगह दिया गया हैं जबकि पिछली बार इस सूची में भारत के 42 संस्थान शामिल थे. इस सूची में भारतीय विविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) सबसे ऊंचे पायदान पर है. आईआईएससी की रैंकिंग 251-300 के बीच है.
टीएचई पत्रिका की ओर से जारी की गई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विविद्यालयों की इस सूची में ब्रिटेन की प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहले पायदान पर हैं जबकि ब्रिटेन की ही कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी दूसरे और अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे पायदान पर है. एशिया में चीन के विविद्यालय इस सूची में सबसे आगे है. पेइचिंग की प्रसिद्ध शिन्हुआ यूनिवर्सिटी सूची में 22वें स्थान पर हैं. इसके मुकाबले सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी 22वें स्थान से खिसककर 23वें स्थान पर आ गई है.
अमेरिका और भारत ने तपेदिक के प्रकोप से निपटने के लिए एक गठबंधन बनाया
अमेरिका और भारत ने तपेदिक के प्रकोप से निपटने के लिए एक गठबंधन बनाया है. टीबी से भारत में हर मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसआईडी) के प्रशासक मार्क ग्रीन ने केंद्रीय स्वास्य मंत्री जेपी नड्डा की उपस्थिति में न्यूयार्क में एक समारोह में ‘यूएसएआईडी-इंडिया एंड टीबी अलायंस’ गठित करने की घोषणा की. ग्रीन ने कहा, दुनियाभर के टीबी के मामलों में से 27 प्रतिशत मामले भारत के हैं जहां इस बीमारी के कारण हर साल 4,21,000 लोगों को जान गंवानी पड़ती है.
तीन साल की तृष्णा चुनी गईं नेपाल की नई ‘कुमारी देवी’
नेपाल की पुरानी परंपरा के तहत तीन साल की तृष्णा शाक्य को अगली ‘कुमारी देवी’ चुना गया है. नेपाली परंपराओं के तहत शाक्य या वज्रचार्य जाति की बच्चियों को कुमारी देवी चुना जाता है. इस जाति की बच्चियों को तीन वर्ष का होते ही परिवार से अलग कर दिया जाता है और उन्हें कुमारी नाम दे दिया जाता है. इनकी जन्म कुंडली को देख कर तय संयोग मिलाए जाते हैं. कुमारी देवी में 32 गुण मिलने चाहिए. इसके बाद इन बच्चियों के सामने कटे भैंसे का सिर रखा जाता है और पुरुष डरावने मुखौटे लगाकार इनके समक्ष नाचते हैं. ऐसे में जो बालिका इन सब से डरती नहीं उसे मां काली का रूप मानकर कुमारी देवी चुना जाता है.
28 से 30 सितंबर: पराक्रम पर्व
28 से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जायेगा. आज से दो वर्ष पूर्व 28 सितंबर 2016 की रात को भारतीय सेना के शौर्य और वीरता की अनूठी मिसाल देते हुए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
भारतीय विदेश मंत्री ने ऐंटीगा के विदेश मंत्री से मुलाकात की: भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में ऐंटीगा और बारबूडा के विदेश मंत्री ईपी चेट ग्रीन से मुलाकात की. श्रीमती स्वराज ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के मामले में मदद मांगी. श्री चेट ग्रीन ने श्रीमती स्वराज को भरोसा दिलाया कि वह इस काम में हरसंभव मदद करेंगे. गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस समय संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली के 73वें अधिवेशन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंची हैं. बता दें कि मेहुल चोकसी इस समय ऐंटीगा में ही है.
मालदीव राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रित किया गया है. मालदीव में 23 सितम्बर को हुए चुनाव में विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के 56 वर्षीय उम्मीदवार सोलिह ने निवर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को पराजित किया. सोलिह को 17 नवम्बर को शपथ दिलाई जाएगी.
ओआईसी में कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर आपत्ति: भारत ने आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर आपत्तियां जताते हुए कहा कि यह समूह के साथ-साथ उसके सदस्य देशों के लिए पूरी तरह अनुचित है कि किसी भी बहु संगठन व्यवस्था में भारत के आंतरिक मामलों पर र्चचा की जाए. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के इतर ओआईसी संपर्क समूह की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था.
चीन पर चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए अमरीका के आगामी मध्यावधि चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में श्री ट्रंप ने कहा कि चीन नहीं चाहता कि वे स्वयं और उनकी रिपब्लिकन पार्टी चुनाव जीते. उधर, चीन ने श्री ट्रंप के आरोप का यह कहकर खंडन किया है कि उसने कभी किसी देश के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया.
तिरुअनंतपुरम में 8वीं एशियाई योग चैम्पियनशिप: 8वीं एशियाई योग चैम्पियनशिप 27 सितम्बर से केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में शुरू हुई. चार दिन की इस प्रतियोगिता में बारह एशियाई देशों के करीब चार सौ प्रतिभागी अपनी योग कला का प्रदर्शन करेंगे.
मनप्रीत सिंह एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हॉकी के कप्तान: भारत के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में पीआर श्रीजेश की जगह कप्तानी संभालेंगे. सरदार सिंह के संन्यास के बाद यह हाकी टीम का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा.
भूटान-भारत संबंधों की पचासवीं वर्षगांठ: दिल्ली में भूटान और भारत के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मानते हुए 30 सितम्बर तक ‘भूटान वीक’ का आयोजन किया गया है. वर्ष 2018 में भूटान और भारत के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की पचासवीं सालगिरह है. ‘भूटान वीक’ भारत में भूटान के 300 प्रतिभागियों के एक पार अनुभाग के साथ भारत में आयोजित भूटान की सबसे बड़ा आयोजन होगा जो भूटान की समृद्ध संस्कृति और भूटानी जीवन के जीवन का प्रदर्शन कर रहा है.
58वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: सर्वेश अनील कुशारे और अंजलि देवी ने 58वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन क्रमशः पुरुषों की ऊंची कूद और महिलाओं की 400 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर मीट रेकार्ड बनाए.