पश्चिमी तट पर दूसरा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र बनाने की इसरो की योजना

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश की पश्चिमी तट पर एक नया प्रक्षेपण केंद्र बनाने की योजना बनाई है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित मौजूदा सतीश धवन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र पर ज्यादा दबाव को देखते हुए यह नया प्रक्षेपण केंद्र बनाया जायेगा. नये प्रक्षेपण केंद्र के लिए स्थान तय करने का काम अंतिम चरण में है. इसरो द्वारा विकसित किए जा रहे छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) के पहले दो मिशन की लांचिंग श्रीहरिकोटा से ही की जाएगी और उसके बाद एसएसएलवी मिशन का प्रक्षेपण नए केंद्र से किया जाएगा.

पश्चिमी तट पर ही क्यों? मौजूदा अंतरिक्ष केंद्र पूर्वी तट पर स्थित है इसलिए दूसरा केंद्र स्थापित करने का विकल्प नहीं है. यदि दक्षिण की ओर जाते हैं तो श्रीलंका 500 किलोमीटर के दायरे में आ जाएगा. इससे ध्रुवीय प्रक्षेपण के समय हमें प्रक्षेपण यान को सीधे भेजने की बजाय बीच में उसका मार्ग थोड़ा मोड़ना होगा जिससे प्रक्षेपण यान की भार वहन क्षमता कम हो जाएगी.

अतिरिक्त अंतरिक्ष केंद्र की जरूरत क्यों? पूर्वी तट पर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से फिलहाल इसरो के सभी मिशनों को अंजाम दिया जाता है. इसरो का प्रक्षेपण अन्य एजेंसियों की तुलना में बेहद सस्ता होने के कारण अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियां भी अपने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए यहां आने लगी हैं, लेकिन सीमित क्षमता के कारण इसरो अपने मिशनों की संख्या अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ा पा रहा है.

असमिया फिल्‍म विलेज रॉकस्‍टार्स ‘ऑस्‍कर 2019’ के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि

असमिया फिल्‍म ‘विलेज रॉकस्‍टार्स’ ऑस्‍कर (91वें अकादमी पुरस्कार) 2019 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. भारतीय फिल्‍म परिसंघ (एफएफआई) के अखिल भारतीय निर्णायक मंडल ने 22 सितम्बर को मुम्‍बई में यह घोषणा की. कन्‍नड़ निर्माता राजेन्‍द्र सिं‍ह बाबू इस निर्णायक मंडल के अध्‍यक्ष थे.

रीमा दास निर्देशित विलेज रॉकस्‍टार्स ऐसे बच्‍चों की कहानी है जो गरीब हैं लेकिन उनमें ऊर्जा भरी हुई हैं. इस फिल्‍म को 65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में ‘सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म’ का पुरस्‍कार मिला था.

उल्लेखनीय है कि ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए 28 फिल्मों की सूची बनाई गई थी. इनमें पद्मावत, राजी, हिचकी और पैडमैन जैसी बड़े बजट की फिल्मों के साथ ‘लव सोनिया’, ‘मंटो’, ‘कड़वी हवा’ और ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्में भी थीं.

चीन-हांगकांग तेज गति रेल लिंक की शुरुआत

हांगकांग ने चीन के साथ नयी तेज गति रेल लिंक की 22 सितम्बर को शुरुआत की. इस रेल लिंक से यात्रा समय में बेहद कमी आएगी. बहरहाल, इससे अर्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र में बीजिंग के बढते प्रभाव पर चिंताएं बढ गईं हैं. इस रेल लिंक के निर्माण में आठ साल से अधिक का समय और 10 अरब डॉलर से अधिक की राशि लगी है. इसका मकसद रोजाना 80,000 से अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाना है.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के शासन से 1997 में चीन के अधीन आने के बाद हांगकांग के मिनी संविधान के तहत उसका अपना कानूनी तंत्र है और नागरिक स्वतंत्रताएं हैं. यह संविधान हांगकांग में लोगों को बोलने की आजादी और सभा करने की आजादी देता है.


जीएसटीएन मंत्री समूह की बैठक में टीडीएस और टीसीएस लागू करने का निर्णय

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में 22 सितम्बर को जीएसटीएन मंत्री समूह की बेंगलुरु में बैठक हुई. इस बैठक में 1 अक्टूबर 2018 से टीडीएस और टीसीएस लागू करने का निर्णय लिया गया है. टीडीएस, टैक्स डिडक्शन ऐट सोर्स का संक्षिप्त रूप और टीसीएस, टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स का संक्षिप्त रूप है. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार 1 अक्टूबर से पहले सभी आपूर्ति-कर्ता, संवेदक एवं ई-कॉमर्स कम्पनियों को अपना निबंधन कराना होगा. इसके अनुसार आपूर्ति-कर्ता एवं संवेदकों को 1 अक्टूबर 2018 से ढ़ाई लाख रुपये से अधिक के भुगतान पर राज्य सरकार दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती करेगी. इसी तरह ई-कॉमर्स कंपनियां भी जब अपने प्लेटफॉर्म से किसी आपूर्ति-कर्ता को भुगताना करेंगी, तो उनसे एक प्रतिशत टीसीएस की कटौती की जाएगी.


प्रधानमंत्री ने ओडिशा में कई योजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितम्बर को ओडिशा में कई योजनाओं की शुरुआत की.

तालचेर खाद कारखाने का किया कार्यारंभ: अपने ओडिशा दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री ने दशकों से बंद पड़े तालचेर खाद कारखाने के जीर्णोद्धार की शुरुआत की. यह कारखाना अंगुल ज़िले में स्थित है. 13 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से इस कारखाने का पुनरुत्थान किया जाएगा. यह देश का पहला कोयला गैस आधारित उर्वरक संयंत्र होगा. इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 10 लाख टन यूरिया की होगी.

झारसुगुडा में एयरपोर्ट का उद्घाटन: प्रधानमंत्री ने झारसुगुडा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया. इस हवाई अड्डा की बदौलत इस इलाक़े में पहुंचना आसान होगा. इस एयरपोर्ट का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेन्द्र साई के नाम पर रखा गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-श्रीलंका पांच मैचों की टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला: भारत ने पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के तीसरे मैच में 22 सितम्बर को श्रीलंका को पांच विकेट से पराजित कर दिया. यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था. भारत इस सीरीज में 2-0 की बढत कायम कर ली है. श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश के करण रद्द हो गया था.

पांचवें ट्रैक एशिया कप: पांचवें ट्रैक एशिया कप के दूसरे दिन शनिवार को एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लिए. भारत ने पहले दिन तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित सात पदक जीते थे. यह प्रतियोगिता नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के साइकिलिंग वेलोड्रोम पर खेला जा रहा है.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भारत से सहयोग माँगा: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने 23 सितंबर को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में भारत से सहयोग माँगा है. उन्हें इस चुनाव में गड़बड़ी होने की आशंका है. राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन सरकार पर असंतोष को कुचलने, भ्रष्टाचार, मामूली बातों को लेकर विरोधियों को सलाखों के पीछे धकेलने का आरोप है. मालदीव के विपक्षी दलों ने यामीन के खिलाफ वरिष्ठ सांसद इब्राहिम मोहम्मद सलीह को चुनाव मैदान में उतारा है.

दक्षिण भारत हिन्‍दी प्रचार सभा का शताब्‍दी समारोह: राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 22 सितम्बर को नई दिल्‍ली में दक्षिण भारत हिन्‍दी प्रचार सभा के शताब्‍दी समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री कोविंद ने कहा कि हिन्‍दी प्रचार सभा ने लगभग 20 हजार हिन्‍दी अभियान कर्ताओं का नेटवर्क विकसित किया है.

प्रतिबंधों रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी: अमेरिका की ओर से रूस के खिलाफ लगाए गए नए प्रतिबंधों को वैश्विक स्थिरता की अनदेखी करार देते हुए रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह आग से खेल रहा है. खास बात यह है कि इन प्रतिबंधों में चीन को भी निशाना बनाया गया है.

चीन-अमरीका व्‍यापार वार्ता रद्द: चीन ने अमरीका के साथ आगामी व्‍यापार वार्ता रद्द कर दी है. वह अगले सप्‍ताह उप-प्रधानमंत्री लियू ही को भी अमरीका नहीं भेजेगा. श्री लियू की यात्रा से पहले मध्‍यस्‍थ प्रतिनिधिमण्‍डल को वाशिंगटन जाना था लेकिन अब इस दौरे को भी टाल दिया गया है.

रांची में प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की शुरूआत: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 23 सितम्बर को रांची में प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की शुरूआत करेंगे. श्री मोदी राज्‍य के कोडरमा और चाइबासा में दो नये चिकित्‍सा कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे. झारखंड सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल इंश्‍योरेंस कंपनी के साथ लोगों को समय पर बेहतर स्‍वस्‍थ सेवा देने के उद्देश्‍य से एक समझौता किया. इससे राज्‍य के 57 लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा.

तंजानिया में नौका दुर्घटना: तंजानिया में विक्टोरिया झील में एक नौका दुर्घटना में कई लोगों की मौत गई. चार सौ से अधिक लोगों के डूब जाने की आशंका है. अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब नौका तट के करीब पहुंच रही थी. नौका में सवार लोग उतरने की हड़बड़ी में एक तरफ आ गए, जिससे नाव पलट गई.

अमेरिकी सैलानियों की संख्या में वृद्धि: केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि 2017 में भारत आने वाले अमेरिकी सैलानियों की संख्या में 2016 की तुलना में 6% की वृद्धि हुई है. यह उस अमेरिकी रिपोर्ट के प्रतिकूल है जिसने दावा किया था कि इस अवधि में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है. पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2010 के बाद से अमेरिका से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कभी भी गिरावट नहीं आई है.

ईरान में सेना की परेड के दौरान आतंकवादी हमले: ईरान के पश्चिमोत्तर अहवाज शहर में सेना की परेड के दौरान 22 सितम्बर को हुए आतंकवादी हमले में कई जवानों की मौत हो गयी. यह परेड इराक में 1980 में शुरू युद्ध की याद में आयोजित की गयी थी.