18वें एशियाई खेलों का समापन
स्वर्ण 15 | रजत 24 | कांस्य 30 | कुल 69 |
18वें एशियाई खेलों का 2 सितम्बर को समापन हो गया. ये खेल 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले गये. इन खेलों का भव्य समापन समारोह रविवार को जकार्ता में आयोजित हुआ. महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह में भारतीय दल का ध्वज वाहन किया. इन खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वज वाहन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने की थी.
भारत ने 18वें इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उसने 1951 में नई दिल्ली में अपनी मेजबानी में हुये पहले एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 16 रजत और 20 कांस्य सहित 51 पदक जीते थे जो इन खेलों से पहले तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. भारत ने जकार्ता-पालेमबंग में हुये 18वें एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य सहित कुल 69 पदक जीतकर 67 साल पहले के नई दिल्ली के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. भारत ने हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह पदक तालिका में आठवें स्थान रहा. कुल पदकों के लिहाज से 18वें एशियाई खेलों से पहले भारत ने 16वें ग्वांग्झू एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. भारत ने 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य सहित कुल 65 पदक जीते थे.
ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल अहमद अल सबा ने एशियाई खेलों के समापन की घोषणा करते हुए चीन को अगले एशियाई खेलों की मेज़बानी सौंपी. अगले एशियाई खेलों का आयोजन 2022 में चीन के हांगझाओ में होगा.
18वें एशियाई खेल 2018 की पूरी जानकारी
उपराष्ट्रकपति वेंकैया नायडू की पुस्तक ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड: अ ईयर इन ऑफिस’ का विमोचन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अगस्त को पुस्तक ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड: अ ईयर इन ऑफिस’ का विमोचन किया. यह पुस्तक उपराष्ट्रकपति वेंकैया नायडू द्वारा लिखी गयी है. इस पुस्तक में संसद के भीतर और बाहर किये गये उनके प्रमुख कार्यों की चर्चा है.
सभी राज्यों में विधान परिषद बनाने की मांग: अपनी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उपराष्ट्रपति नायडू ने सभी राज्य विधान-सभाओं में विधान-परिषद के गठन के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने पर जोर दिया.
सिर्फ 7 राज्यों में है विधान-परिषद: देश के सिर्फ 7 राज्यों, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र की विधायिका दो सदन वाली है. इन राज्यों की विधायिका में विधान-परिषद उच्च सदन के रूप में और विधान-सभा निम्न सदन के रूप में कार्य करती है.
संवैधानिक पहलु: विधान-परिषद के गठन के लिए संविधान के अनुच्छेद 169 के तहत विधानसभा को दो तिहाई बहुमत वाला प्रस्ताव संसद के समक्ष भेजना होता है. इस प्रस्ताव को अनुच्छेद 171 के तहत संसद के दोनों सदनों से साधारण बहुमत से पारित किए जाने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर उक्त राज्य में विधान परिषद का गठन किया जा सकता है.
राजस्थान और असम की विधानसभा ऐसे प्रस्ताव पारित करके भेज चुकी है. तमिलनाडु और ओडिशा में भी इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार भी विधान परिषद गठन के लिये 2011 से प्रयासरत है.
नाफ्टा में कनाडा को रखने की कोई राजनीतिक आवश्यकता नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) से कनाडा को अलग करने पर जोर दिया. उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को इसमें हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा बहुपक्षीय व्यापार समझौते को पूरी तरह खत्म कर देंगे. अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा वार्ता पर सहमति नहीं बन पाने के कारण दोनों देशों के बीच जारी वार्ता 1 सितम्बर को समाप्त हो गया था.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जिसे अमेरिकी कांग्रेस को अवगत करा दिया था. इस पर अमेरिकी सांसदों ने चेतावनी दी थी कि जब तक कनाडा को शामिल नहीं किया जाता तब तक मैक्सिको के साथ हुए समझौते को कांग्रेस से अनुमोदन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
क्या है नाफ्टा? नाफ्टा मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच 1 जनवरी, 1994 से प्रभावी एक व्यापार समझौता है. इस समझौते के कारण इन तीनों देशों के बीच माल की ढुलाई पर लगने वाले कर को समाप्त कर दिया गया. इसके अन्तर्गत मुद्राधिकार, पैटेण्ट और ट्रेडमार्क की सुरक्षा का भी प्रावधान है.
अमरीका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता रद्द करने का निर्णय
अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सहायता रद्द करने का निर्णय किया है. अमरीका द्वारा यह निर्णय आतंकी गुटों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर पाने में नाकाम रहने के कारण लगाया गया है. हालांकि अभी इस फैसले को अमरीकी कांग्रेस से मंजूरी मिलना बाकी है.
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2018 में भी अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब 15 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी थी. अमरीका का आरोप है कि पाकिस्तान अफगान-तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुटों को शह दे रहा है और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करना चाहता.
क्षुद्र ग्रह ‘रयुगु’ पर जापान का यान ‘हायाबुसा-2’ उतरेगा
अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जापान एक नया इतिहास रचने जा रहा है. वह अक्टूबर में पृथ्वी से 18.6 करोड़ मील दूर क्षुद्र ग्रह ‘रयुगु’ पर ‘हायाबुसा-2’ नामक अपना अंतरिक्ष यान उतारेगा. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने एक किमी चौड़े ‘रयुगु’ क्षुद्र ग्रह से नमूने एकत्रित करने के लिए दिसंबर 2014 में यह मिशन शुरू किया था. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जापान एक नया इतिहास रचने जा रहा है.
दक्षिण एशिया में भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक
संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि हुई. इसमें दक्षिण एशिया में भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक रही. संगठन के अनुसार पर्यटकों की संख्या में इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण भारत में परिस्थितियों का बेहतर होना और वीज़ा प्रक्रिया का सरल होना था. पिछले वर्ष डेढ़ करोड़ से ज्यादा पर्यटक भारत आए. इनमें यूरोप और अफ्रीका से आए पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा थी.
18वें एशियाई खेलों के सबसे सफल एथलीट रहीं रिकाको इकी
जापान की युवा तैराक रिकाको इकी इंडोनेशिया में हुए एशियाई खेलों के 18वें संस्करण की सबसे सफल एथलीट रहीं. रिकाको ने कुल छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए. इसके अलावा, वह इन खेलों में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली तैराक हैं. उन्होंने दो रजत पदक भी जीते. रिकाको ने महिलाओं की फ्री स्टाइल स्प्रिंट, 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर व 100 मीटर बटरफ्लाई, चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल और मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता.
रिकाको किसी एक एशियाई खेलों में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरे सबसे सफल एथलीट बन गई हैं. इस सूची में पहले स्थान उत्तरी कोरिया की सो गिन-मैन हैं. उन्होंने 1982 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों में सात स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था. उन्होंने ये पदक निशानेबाजी में जीते थे. इस प्रकार रिकाको ने उत्तर कोरियाई निशानेबाज गिन द्वारा जीते गए आठ पदकों की बराबरी कर ली है.
एशियाई खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड चीन के सुन यांग के पास है. यांग ने कुल नौ स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने 2010 में दो, 2014 में तीन और 2018 के एशियाई खेलों में भी चार स्वर्ण पदक जीते. चीन के वांग यिफु ने निशानेबाजी में कुल 14 पदक जीते हैं.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
राष्ट्रपति साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणराज्य की यात्रा पर: तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के पहले चरण में पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद साइप्रस पहुंचे. इसके बाद राष्ट्रपति बुल्गारिया और चेक गणराज्य के दौरे पर जाएंगे. राष्ट्रपति तीनों देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
भारत-इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट सीरीज: चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 60 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट सात से 11 सितम्बर तक लंदन में खेला जाएगा.
एशिया कप क्रिकेट की कप्तानी रोहित शर्मा को: भारतीय चयनकर्ताओं ने कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से आराम देकर उनकी जगह पर रोहित शर्मा को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान सौंपी. एशिया कप 15 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. टीम में राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के रूप में नया चेहरा शामिल किया गया है.
दवाओं के ऑनलाईन बिक्री नियमों का मसौदा जारी: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं के ऑनलाईन बिक्री नियमों का मसौदा जारी किया है. इसका उद्देश्य देशभर में दवाओं की ऑनलाईन बिक्री का नियमन और विश्वसनीय ऑनलाईन पोर्टल से सही दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है. इन मसौदा नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कराए बिना ई-फार्मेसी पोर्टल से दवाओं की बिक्री, भंडारण या प्रचार नहीं कर सकता.
आयकर रिटर्न दाखिल करने संख्या में 71% की वृद्धि: वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त की समाप्ति पर प्राप्त कुल रिटर्न की संख्या 71% बढ़कर 5.42 करोड़ रही. एक साल पहले इसी अवधि में 3.17 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए थे.
लीबिया में हिंसा समाप्त करने का संयुक्त राष्ट्र का आह्वान: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतरश ने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुए समझौते के अनुसार लीबिया में हिंसा समाप्त करने का आह्वान किया है. त्रिपोली के उप-नगरीय दक्षिणी भाग में विरोधी मिलिशियाओं की झड़पों में पिछले पांच दिन में कई लोग मारे जा चुके हैं.
अमेरिका ने दो पाकिस्तानी फर्मों पर रोक लगाई: परमाणु हथियारों और मिसाइल संबंधी तकनीक के कारोबार से जुड़े होने के शक में अमेरिका ने दो पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. टेक्नोलॉजी लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड और टेककेयर सर्विसेज एफजेड को अमेरिका के एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन रेग्यूलेशंस (ईएआर) ने कारोबार के लिए प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में डाल दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण महिला खंडपीठ: सुप्रीम कोर्ट इस हफ्ते इतिहास दोहराएगा जब पांच सितंबर को जस्टिस आर. भानुमति और इंदिरा बनर्जी की पूर्ण महिला खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी. इससे पूर्व पहली बार सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण महिला बेंच ने 2013 में एक मामले की सुनवाई की थी. इस खंडपीठ में जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्र और रंजना प्रकाश देसाई थीं. जस्टिस इंदिरा बनर्जी के विगत अगस्त में शपथ ग्रहण करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार तीन सिटिंग महिला जज हुई हैं.