70वें एमी पुरस्कारों की घोषणा
70वें एमी पुरस्कारों की घोषणा लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में 18 सितम्बर को की गयी. वर्ष 2018 के पुरस्कार समारोह में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘द माव्रेलस मिसेज मैजल’ ने शीर्ष पुरस्कार जीते. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने नौ पुरस्कार अपने नाम किए जबकि ‘द माव्रेलस मिसेज मैजल’ को आठ पुरस्कार मिले.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा सीरीज): मैक्यू रहेस (द अमेरिकन्स)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (ड्रामा सीरीज): क्लेयर फॉय (द क्राउन)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी सीरीज): हेल ब्रोस्नाहन (द मार्वेलियस मिसेज मैजल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी सीरीज): हेनरी विंकलर (बैरी)
एमी पुरस्कार: एक दृष्टि
- एमी पुरस्कार एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
- इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
- इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.
सशस्त्र सेनाओं लिए 9100 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी
सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों के लिए 9100 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को 18 सितम्बर को मंजूरी दी गयी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह मंजूरी दी गयी. परिषद की इस बैठक में स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम की दो रेजिमेंट की खरीद, टी-90 टैंकों के लिए पानी के नीचे सांस लेने में मदद करने वाले उपकरण और दिशा निर्देशित हथियार प्रणाली विकसित करने को मंजूरी दी गयी. आकाश मिसाइल सिस्टम को ‘देश से ही खरीदो’ श्रेणी में भारत डॉयनामिक्स लिमिटेड से खरीदी जायेगी. ये मौजूदा आकाश मिसाइलों का उन्नत संस्करण होगा. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित मिसाइल 360 डिग्री पर कहीं भी किसी भी दिशा में प्रहार करने में सक्षम होगी.
भारत-बांग्लादेश के बीच दो परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 18 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया. दोनों देशों के बीच पिछले 10 दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कुल 5 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की गई है.
भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना: दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना के निर्माण का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. इस परियोजना की अनुमानित लागत 346 करोड़ रुपये होगी और इसे तीस महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी क्षमता सालाना दस लाख मीट्रिक टन होगी. पाइपलाइन परियोजना का छह किलोमीटर हिस्सा भारत में होगा जबकि एक सौ चौबीस किलोमीटर पाइपलाइन बांग्लादेश में होगी. यह पाइपलाइन भारत में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बांग्लादेश में दिनाजपुर जिले के पार्बतीपुर को जोड़ेगी.
ढाका-टोंगी रेल लाइन परियोजना: दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से ढाका-टोंगी सेक्शन पर तीसरी और चौथी लाइन का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा टोंगी-जयदेवपुर सेक्शन का दोहरीकरण भी इसी परियोजना में शामिल है. गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश में कुल 17 रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सहयोग दे रहा है. इनमें से कुल 9 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.
अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव
विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव और तेज़ हो गया है. अमरीका ने करीब 200 बिलियन डॉलर की कीमत के चीनी उत्पादों पर नया आयात शुल्क लगाने की 17 सितम्बर को घोषणा की. अमरीका की तरफ से बढ़ाए गए आयात कर करीब पांच हजार से ज्यादा उत्पादों पर लागू होंगे, जोकि अभी तक अमरीका द्वारा एक साथ बढ़ाया गया सबसे बड़ा शुल्क होगा. ऐप्पल की स्मार्ट घड़ियों, फिटबिट इंक और अन्य उपभोक्ता उत्पादों जैसे साइकिल, हेल्मेट और बेबी कार सीटों को इससे अलग रखा गया है. बढ़े हुए कर 24 सितंबर से लागू होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड श्री ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर चीन अमरीका के किसानों या उद्योगों के खिलाफ प्रतिशोधपूर्ण कार्रवाई करता है, तो हम तत्काल तीसरे चरण का शुल्क लगाएंगे, जो लगभग 267 अरब डॉलर के अतिरिक्त आयात पर होगा.
चीन में आगामी रणनीति पर विचार: चीन के उपप्रधानमंत्री लिउ हे अमेरिका द्वारा 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर लगाये गये अतिरिक्त कर को लेकर 18 सितम्बर को बीजिंग में बैठक बुलायी. बैठक में आगामी रणनीति पर विचार किया गया.
भारत और जर्मनी के बीच कौशल विकास पर एक समझौता
भारत और जर्मनी ने 18 सितम्बर को कौशल विकास पर एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता भारतीय युवाओं को दोहरा व्यावसायिक प्रशिक्षण मुहैया कराएगा. दोहरा व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जर्मनी में अब काफी समय से है. दोहरा व्यावसायिक प्रशिक्षण का मतलब है कि स्कूल और नौकरी के दौरान सीखना. जो छात्र भारत में अपने विशिष्ट पाठ्यक्रम को पूरा करेंगे, उन्हें एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मान्यता भारत और जर्मनी दोनों देशों में होगी. वे भारत और जर्मनी दोनों जगह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जर्मन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (जीआईआईवीईटी) को कार्यक्रम की देख-रेख के लिए गठित किया गया है.
वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 और 18 सितम्बर को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे में प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और कुछ परियोजनओं की आधारशिला राखी. इन परियोजनओं की लागत 557 करोड़ रूपये होगी. 17 सितम्बर को श्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर में कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी को पूर्वी भारत के गेटवे के तौर पर विकसित करने का प्रयास हो रहा है
प्रधानमंत्री ने इस दौरे में एकीकृत विद्युत विकास योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत खम्बों पर लटकने वाले तारों को अंडर ग्राउंड कर दिया गया है, जिससे बिजली की चोरी और वोल्टेज अनियमित्ता से राहत मिलेगी. उन्होंने अटल इंक्यूबवेशन सेन्टर का भी उद्घाटन किया. यह प्रदेश में अपने तरह का इकलौता सेंटर है. इस सेंटर में स्टार्ट-अप और स्टैंड-अप को सहयोग दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने हनी मिशन के तहत पांच सौ मधुमक्खी के बक्सों और कुम्हारों तथा कलाकारों के लिए इलेक्ट्रोनिक मशीनों का वितरण भी किया. प्रधानमंत्री ने बीएचयू में बनने वाले वैदिक विज्ञान केन्द्र और क्षेत्रीय नेत्र केन्द्र की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान केंद्र का भी शिलान्यास किया.
13वें विश्व फायर फाइटर गेम्स में भारत को 14 स्वर्ण पदक
13वें विश्व फायर फाइटर गेम्स प्रतियोगिता का 17 सितम्बर को समापन हो गया. यह खेल प्रतियोगिता 9 से 17 सितंबर तक दक्षिण कोरिया के चुंग्जू शहर में आयोजित किया गया था. इन खेलों में 75 देशों के 7000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारत ने इन खेलों में 14 स्वर्ण, 16 रजत और 18 कांस्य पदक जीत कर सातवें स्थान पर रहा. भारत ने एक टीम के रूप में इन खेलों में पहली बार हिस्सा लिया था. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से टूर्नामेंट हिस्सा लेने जाते थे.
भारत में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर के मामले में उल्लेखनीय सुधार
शिशु मृत्यु दर पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआईजीएमई) ने अपनी रिपोर्ट हाल ही में जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार शिशु मृत्यु दर के मामले में भारत में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में 6.05 लाख नवजात शिशुओं की मौत दर्ज की गई, जबकि पांच से 14 साल आयु वर्ग के 1.52 लाख बच्चों की मृत्यु हुई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारत में करीब 8.02 लाख बच्चों की मौत दर्ज की गई जबकि वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 8.67 लाख था.
अस्पतालों में प्रसव में वृद्धि, नवजात शिशुओं के देखभाल के लिए सुविधाओं का विकास और टीकाकरण बेहतर होने से शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है. पोषण अभियान के तहत जरूरी पोषक तत्व मुहैया कराने और देश को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों से भी फर्क पड़ेगा.
पूर्व विदेश सचिव जयशंकर अमेरिका के यूएसआईएसपीएफ में शामिल
भारत के पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को अमेरिका ने ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक ऐंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) के बोर्ड में शामिल किया है. जयशंकर वर्तमान में टाटा समूह के ग्लोबल कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष हैं. यूएसआईएसपीएफ समूह ने 17 सितम्बर को जयशंकर के बोर्ड में हिस्सा बनने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि एस जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत के विदेश सचिव थे.
जापानी के युसाकू माइजावा चंद्रमा की सैर करने वाले पहले आम व्यक्ति होंगे
जापानी के युसाकू माइजावा वर्ष 2023 तक चंद्रमा की सैर करने वाले पहले आम व्यक्ति होंगे. उनकी योजना छह से आठ कलाकारों को साथ ले जाने की भी है. वर्ष 1972 के आखिरी अमेरिकी अपोलो मिशन के बाद से माइजावा चंद्रमा की यात्रा करने वाले प्रथम यात्री होंगे. उनकी यह यात्रा ‘स्पेसएक्स’ रॉकेट ‘बिग फाल्कन रॉकेट’ (बीएफआर) से होगी. स्पेसएक्स अमेरिका की एयरोस्पेस विनिर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है.
माइजावा जापान के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन मॉल के मुख्य कार्यकारी हैं और वह जापान के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास तीन अरब डॉलर की संपत्ति है.
उल्लेखनीय है कि नासा के कुल 24 अंतरिक्ष यात्री 1960 और 1970 के दशक में ओपोलो यान के दौर में चंद्रमा पर गए थे. वहीं, 12 अंतरिक्ष यात्रियों ने चंद्रमा की सतह पर चहलकदमी की. प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक डेनिश टीटो थे. वह एक अमेरिकी कारोबारी हैं. उन्होंने एक रूसी अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने के लिए करीब दो करोड़ डॉलर अदा किये थे.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
सीरिया के तटीय शहर लताकिया में मिसाइल से हमले: सीरिया के तटीय शहर लताकिया में कई स्थानों पर 17 सितम्बर को मिसाइल से हमले किये गये. इन मिशाइलों को हवाई सुरक्षा के जरिये अवरुद्ध और मार गिराया गया. मिसाइलों से लताकिया के पूर्वी बाहरी क्षेत्र में स्थित तकनीकी उद्योग संस्थान के गोला-बारूद भंडार को लक्षित किया गया था.
पोषण जागरूकता माह: स्वास्थ्य विभाग 1 सितंबर से 30 सितंबर को ‘पोषण जागरूकता माह’ मना रहा है. इस माह विशेष रूप से हर जिले में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आशा और आंगनबाड़ी की टीम महिलाओं को जागरूक कर रही है. अभियान का मकसद कुपोषण पर लगाम लगाना और खून की कमी दूर करना है.
सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति: ट्रंप प्रशासन ने 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है. 2018 में यह संख्या 45,000 थी. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि फिलहाल अमेरिका में 8,00,000 से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने देश में शरण पाने के लिए आवेदन दिया है और उनकी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.
भूमध्यसागर के ऊपर रूस का सैन्य विमान लापता: सीरिया के ऊपर उड़ान भर रहा रूस का एक सैन्य विमान रडार से गायब हो गया. इसमें 14 सैनिक सवार थे. भूमध्य सागर के ऊपर इलूयशिन आईएल-20 विमान का रडार से संपर्क टूट गया. यह घटना सीरियाई तट से लगभग 35 किलोमटीर दूर उस समय हुई, जब विमान लताकिया के पास मेमिम सैन्यअड्डे की ओर लौट रहा था.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया दौरे पर: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए 18 सितम्बर को प्योंगयांग पहुंचे. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण पर गतिरोध के बीच मून का यह प्योंगयांग दौरा हो रहा है. मई 2017 में मून के पद संभालने के बाद से मून, किम की यह तीसरी मुलाकात है. दोनों इससे पहले 27 अप्रैल 2017 और 26 मई 2017 को दोनों नेता ने कोरिया सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में मुलाकात की थी.