भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर देश की पहली ‘स्‍मार्ट फेंसिंग’ परियोजना का शुभारंभ

केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर को जम्‍मू के प्‍लोरा में कंपरेहेंसिव इंटीग्रेटेड बार्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) के अंतर्गत सीमा पर बाड़ लगाने की दो ‘स्‍मार्ट फेंसिंग’ परियोजनाओं का शुभारंभ किया. दोनों सीआईबीएमएस परियोजना जम्मू में भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास 5.5 किलोमीटर के विस्तार को कवर करती है. यह अपने तरह की पहली उच्च प्रौद्योगिकी वाली निगरानी प्रणाली है. यह देश की पहली ‘स्‍मार्ट फेंसिंग’ परियोजना है. स्‍मार्ट फेंसिंग में चौकसी, निगरानी, संचार और डाटा एकट्ठा करने से जुड़े कई उपकरण इस्‍तेमाल किये जाते हैं.

कार्यप्रणाली और विशेषताएं: इस परियोजना के तहत लेजर से लैस बैरियर बनाए जाएंगे और इनमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि सीमा पर संवेदनशील क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाई जा सके. स्‍मार्ट फेंसिंग में निगरानी, संचार और डाटा भंडारण के लिए कई उपकरणों का उपयोग किया जाता है. थर्मल इमेजर, भूमिगत सेंसर, फाइबर ऑप्टिकल सेंसर, रडार और सोनार जैसे सेंसर उपकरण भी स्मार्ट बाड़ में लगाए जाएंगे. इस प्रणाली से धूल, धुंध या बारिश जैसे किसी भी मौसम में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा सकती है.

भारत और माल्टा के बीच तीन समझौते पर हस्ताक्षर

भारत और माल्टा के बीच 17 सितम्बर को तीन महत्त्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते माल्टा की यात्रा पर गये उप-राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू और माल्टा की राष्ट्रपति मैरी लुइस कोलेरो प्रेका के साथ हुए द्विपक्षीय बातचीत के दौरान हुए. ये समझौते समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने समेत विदेश सेवा संस्थाओं और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के इरादे से किए गए हैं. दोनों नेताओं की वार्ता में आतंकवाद जैसे गंभीर विषय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान माल्टा की राष्ट्रपति ने सोलर अलांयस में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका भारत ने स्वागत किया है. उप-राष्‍ट्रपति नायडू ने माल्‍टा के फ्लोरियाना में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. श्री नायडू तीन देशों सर्बिया, माल्‍टा और रोमानिया की यात्रा के दूसरे चरण में माल्‍टा पहुंचे थे.

मौताज़ मूसा अब्‍दुला सूडान के नए प्रधानमंत्री बने

मौताज़ मूसा अब्‍दुला सूडान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनके नेतृत्‍व में 15 सितम्बर को 21 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की. सूडान को पिछले कई महीनों से विदेशी मुद्रा की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से राष्‍ट्रपति उमर अलबशीर को पिछले रविवार को पिछली कैबिनेट भंग करनी पड़ी थी और हालात में सुधार लाने के लिए नए मंत्रिमंडल का गठन करना पड़ा.


सार्वजनिक क्षेत्र में तीन बैंकों के विलय का फैसला

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र में तीन बैंकों- देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के विलय का 17 सितम्बर को फैसला किया है. इस विलय का उद्देश्य बैंकिंग सुधारों को गति देना है. इस विलय के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा.


विराट कोहली और मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नामों की सिफारिश खेल रत्न के लिए की गई है. चयन समिति ने 17 सितम्बर को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए इन दोनों के नामों की सिफारिश की.

खेल मंत्रालय से अगर मंज़ूरी मिल जाती है तो विराट कोहली खेल रत्न से सम्मानित होने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले 1997 में दिग्गज सचिन तेंदुलकर और 2007 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं.

मीराबाई चानू ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके चलते उनके नाम की सिफारिश की गई है. चानू ने राष्ट्रमंडल खेलो में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


भारतीय फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को 43वें टीआईएफएफ में शीर्ष पुरस्कार

43वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में भारतीय फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह फिल्म महोत्सव टोरंटो में 17 सितम्बर को संपन्न हुआ. यह फिल्म भारत की ओर से महोत्सव के ‘मिडनाइट मैडनेस’ सेगमेंट में अब तक का पहली प्रवेश था. इसने पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीता है.
‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फिल्म के निर्माता और निर्देशक वासन बाला हैं. अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी इस फिल्म के अभिनेता है.


एमपीएटीजीएम मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश निर्मित ‘मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (एमपीएटीजीएम) का 16 सितम्बर को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर रेंज से किया गया. परीक्षण में एमपीएटीजीएम ने मिशन के सभी लक्ष्‍य हासिल किए गए हैं.


17 सितम्बर: विश्वकर्मा जयंती

प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. विश्वकर्मा को देवताओं के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है. श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर नई दिल्‍ली में एक समारोह में विभिन्‍न श्रेणियों के 139 श्रमिकों को 2016 के विश्‍वकर्मा राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार प्रदान किये.


16 सितम्बर: ओज़ोन दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओज़ोन दिवस मनाया जाता है. 23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. इस दिवस के मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना है.
ओजोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है. ओजोन परत सामान्यत: धरातल से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच पाई जाती है. यह गैस सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

दिल्‍ली में ‘पर्यटन पर्व’ का उद्घाटन: गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पर्यटन मंत्री के जे अल्‍फोन्‍स ने 16 सितम्बर को नई दिल्‍ली के राजपथ पर ‘पर्यटन पर्व’ का उद्घाटन किया. पर्यटन पर्व इस महीने की 27 तारीख तक चलेगा.

तूफान मंखुत चीन के कुआंङतोंग प्रांत पहुंचा: तूफान मंखुत हांगकांग और फिलिपिंस में तबाही मचाने के बाद चीन के दक्षिणी प्रांत कुआंङतोंग पहुंच गया. 162 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आये तूफान के असर से कई लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा.

प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 17 सितम्बर को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे. पांच सौ करोड़ रूपये की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कुछ परियोजनओं की आधारशिला रखेंगे. श्री मोदी के जन्‍मदिन के उपलक्ष्‍य में शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

अंतर्राष्‍ट्रीय कुश्‍ती प्रतियोगिता: रियो ओलंपिक में कांस्‍य पदक विजेता साक्षी मलिक ने मेडवेड अंतर्राष्‍ट्रीय कुश्‍ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. साक्षी ने 62 किलोग्राम वर्ग में हंगरी की मारियाना सैस्‍तीन से हार गई और उन्‍हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारत की पूजा ढांडा ने 57 किलोग्राम वर्ग में रैपेचेज़ राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्‍य पदक जीता.

कीनिया के इलियुद किपचोगे ने नया विश्व कीर्तिमान बनाया: कीनिया के इलियुद किपचोगे ने बर्लिन में मैराथन में नया विश्व कीर्तिमान बनाया. तैंतीस साल के ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने दो घंटे एक मिनट और 39 सेकेंड के समय के साथ पिछला रिकार्ड तोड़ा. किपचोगे ने डेनिस किमेतो के पिछले रिकार्ड में एक मिनट 18 सेकेंड का सुधार किया.

इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट मुक्‍केबाजी टूर्नमेंट: भारतीय महिला मुक्‍केबाज सिमरनजीत कौर, मोनिका और भाग्यवती कचारी ने तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट टूर्नमेंट में अपने-अपने वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीते. सिमरनजीत ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में तुर्की की सेमा कालिस्कन को हराकर खिताब अपने नाम किया. मोनिका ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में तुर्की की आयसे केगिरर को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता, जबकि भाग्यवती ने 81 किलोग्राम वज़न वर्ग में मेजबान देश की सलमा काराकोयुन को हराया.

आरएसएस प्रमुख ने रखे संघ के विचार: आरएसएस 17 सितम्बर को दिल्ली में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के बारे में विस्तार से दुनिया के सामने बात रखी. संघ प्रमुख ने संघ की स्थापना के उद्देश्य से लेकर उसके काम करने के तरीके और उसके राष्ट्र निर्माण के विचार को सबके साथ साझा किया. संघ का ये कार्यक्रम 3 दिन चलेगा.