इसरो ने पीएसएलवी-सी-42 प्रक्षेपण यान से दो ब्रिटिश सैटलाइट का प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 16 सितम्बर को अपने सैटलाइट कैरियर पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल (पीएसएलवी) सी-42 के साथ दो उपग्रहों (सैटलाइट) का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया. ये दोनों सैटलाइट ब्रिटेन के हैं और यह पृथ्वी की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इनके नाम Nova-SAR और S1-4 हैं. ब्रिटेन की सर्रे सैटलाइट टेक्नॉलजी लिमिटेड के इन सैटलाइट्स का कुल वजन 889 किलोग्राम है. Nova-SAR एक एस-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रेडार सैटलाइट है, जो फॉरेस्ट मैपिंग, बाढ़ और आपदा मॉनिटरिंग का काम करेगा. S1-4 एक हाई रेजॉलूशन ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटलाइट है, जो स्रोतों के सर्वे, पर्यावरण मॉनिटरिंग, अर्बन मॉनिटरिंग और डिजास्टर मॉनिटरिंग के लिए प्रक्षेपित किया गया है. दोनों सैटलाइट को इसरो के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी से प्रक्षेपित किया गया. यह पीएसएलवी की 44वीं उड़ान थी.

उल्लेखनीय है कि भारत वैश्विक स्पेस इंडस्ट्री में 300 बिलियन डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी के साथ अग्रणी देश बन गया है. पिछले कुछ समय से इसरो विश्व में सबसे कम खर्च में सैटलाइट भेजने का काम कर रहा है. पीएसएलवी सी-42 पहली ऐसी उड़ान रही, जो पूरी तरह से व्यावसायिक रूप से भेजी गई. पिछले तीन सालों में इसरो ने कुल 99 सैटलाइट भेजे हैं, जिनमें 69 विदेशी हैं. अप्रैल 2015 से लेकर मार्च 2018 तक इसरो ने कुल 5,600 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ओएनजीसी-रिलायंस फैसले को चुनौती देगी सरकार

भारत सरकार के विधि मंत्रालय ने ओएनजीसी-रिलायंस गैस चोरी मामले में एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के फैसले को न्यायालय में चुनौती देने की घोषणा की है.

क्या है मामला? ओएनजीसी ने अपने गैस क्षेत्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा कथित तौर पर गैस निकाल लिये जाने के मामले में रिलायंस से 1.50 अरब डॉलर की मांग की थी. ओएनजीसी की इस मांग को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने खारिज कर दिया था. तीन सदस्यीय मध्यस्थता न्यायालय ने जुलाई 2018 में अपना फैसला सुनाया था. इस फैसले में कहा गया था कि रिलायंस उसके क्षेत्र से निकलने वाली कोई भी गैस का उत्पादन अथवा बिक्री कर सकता है. रिलायंस उस गैस को भी निकाल सकता है जो कि उसके साथ लगते दूसरे क्षेत्र से उसमें आ गई हो. उल्लेखनीय है कि रिलायंस के क्षेत्र के साथ ही ओएनजीसी का तेल-गैस क्षेत्र है.

जी-20 देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों का सम्मेलन

जी-20 देशों के व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन 14-15 सितम्बर को अर्जेंटीना में आयोजित किया गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु इस सम्मेलन में भारत की और से शामिल हुए. इस सम्मेलन में अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वार से उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार की जरूरत पर बल दिया गया.


13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट

भारत के एमसी मैरीकोम ने 13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. यह टूर्नामेंट पोलैंड के गिलवाइस खेला गया. मैरीकोम ने इससे पहले इस साल दिल्ली में इंडिया ओपन और गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे. इसी टूर्नामेंट के 54 किग्रा वर्ग में मनीषा ने रजत पदक जीता. टूर्नामेंट के अलग-अलग स्पर्धाओं में एल सरिता देवी (60 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (81 किग्रा) ने भारत के लिए सीनियर वर्ग में चार कांस्य पदक जीते. युवा वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन ज्योति गुलिया (51 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता. वह अर्जेन्टीना में अगले महीने होने वाले युवा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं. जूनियर वर्ग में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल 13 पदक जीते.


चौथा पैरा एशियन गेम्स 2022 की मेजवानी चीन को

अगले पैरा एशियन गेम्स का आयोजन वर्ष 2022 में चीन के हांगझोउ में किया जायेगा. यह पैरा एशियन गेम्स का चौथा संस्करण होगा. हांगझोउ ने 2011 में राष्ट्रीय पैरा खेलों की मेजबानी की थी जिसे चीन के लिए मिनी पैरालंपिक्स कहा जाता है.


सत्‍यरूप सिद्धांत और मौसमी खटुआ ने एशिया के सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी पर्वत पर चढ़ाई करने में सफलता पाई

भातीय पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत और मौसमी खटुआ ने ईरान में स्थित ज्वालामुखी पर्वत ‘दामावंद’ की चोटी पर पहुंच कर इतिहास रच दिया है. ‘दामावंद’ में एशिया का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है. यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है. सिद्धांत, मौसमी और भास्वती चटर्जी की टीम छह सितम्‍बर को पर्वतारोहण के लिए रवाना हुई थीं.


देश के 662 जिलों में ऐसे 3404 टेस्ट प्रेक्टिस सेंटरों की शुरुआत

केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के 662 जिलों में ऐसे 3404 टेस्ट प्रेक्टिस सेंटरों की 16 सितम्बर को शुरुआत की. इन सेंटरों में छात्र-छात्राएं प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. इन सेंटरों में छात्र छात्राओं की सुविधा के अनुसार परीक्षण सत्र उपलबध कराये जायेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गूगल हैंगआउट के जरिए देश भर में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक ऐसे नेटवर्क की शुरुआत की.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2018 से जेईई (मेन) और यूजीसी नेट परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है. अब यह पेन और पेपर मोड के बजाय कंप्यूटर आधारित बन गया है. नया परीक्षा पैटर्न अधिक पारदर्शी, वैज्ञानिक, छात्र अनुकूल और तेज़ है. बदले गए पैटर्न के लिए अभ्यास प्रदान करने के लिए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पूरे देश में टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की स्थापना की है.


भारत-अमेरिका का 14वां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास

भारत-अमेरिका का 14वां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर से आरंभ हुआ. यह युद्धाभ्यास सेना के चौबटिया, रानीखेत के गरुड़ा मैदान में आयोजित किया गया है. समारोह में यूएस आर्मी के फस्ट इंफेंट्री बटालियन, 23 इंफेंट्री रेजिमंट, 2 स्टाइकर ब्रिगेड कमबट टीम, 7 इंफेंट्री डिवीजन के 350 सैन्यधिकारियों व सैनिकों तथा भारतीय सेना सूर्य कमांड के 350 सैनिकों ने हिस्सा लिया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

15वां भारतीय प्रवासी दिवस वाराणसी में: 15वां भारतीय प्रवासी दिवस (पीबीडी) 21 से 23 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका समापन भाषण देंगे.

देश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 2022 तक सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि देश के डेढ़ लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप-केन्द्रों को 2022 तक सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र बना दिया जाएगा.

फिलीपींस और अमरीका के पूर्वी तट पर तूफान: फिलीपींस में तूफान ‘मांग्‍खुत’ के कारण लोगों की मृत्‍यु हो गयी. यह तूफान मांग्‍खुत लुज़ोन के मुख्‍य द्वीप से गुजर गया और यह अब पश्चिम में चीन की ओर बढ़ रहा है. इस बीच, अमरीका में मौसम विभाग ने तूफान ‘फ्लोरेंस’ से नॉर्थ तथा साउथ कारोलीना और वर्जीनिया के कुछ इलाकों में भीषण बाढ़ की चेतावनी दी है. इस क्षेत्र में 17 लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने की चेतावनी जारी की गई है.

एमपीएटीजीएम मिसाइल का सफल परीक्षण: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश निर्मित ‘मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल'(एमपीएटीजीएम) का 16 सितम्बर को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर रेंज से किया गया.

चालू खाता घाटा कम करने के लिए निर्यात बढाने की आवश्यकता: चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़ने की चिंता के बीच फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (फियो) ने निर्यात को बढ़ावा देने की वकालत की है. फेडरेशन ने कहा कि आयात में कटौती के जरिये चालू खाता घाटा को कम करने में बड़ी सफलता हासिल होने वाली नहीं है. इसकी जगह सरकार को निर्यात बढ़ाने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए.

भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर विशेष बाड़ लगाने की परियोजना: गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर विशेष बाड़ लगाने की प्रायोगिक परियोजना का जम्‍मू में उद्घाटन करेंगे. गृहमंत्री जम्‍मू सेक्‍टर में भारत-पाकिस्‍तान अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर स्थित कमान नियंत्रण केंद्र और सीमा पर चौकियों का दौरा करेंगे. इस परियोजना के पूरा होने के बाद भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों का घुसपैठ करना लगभग असंभव हो जाएगा.

अहमत कोमर्ट टूर्नामेंट: भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) ने तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता जबकि पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा) को फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता पिंकी को स्थानीय दावेदार बुसेनाज साकिरोग्लु के खिलाफ हार के साथ रजत पदक मिला.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यप्रकाश मालवीय का निधन: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे सत्यप्रकाश मालवीय का 16 सितम्बर को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.