प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (आशा) की शुरुआत

केंद्र सरकार ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (प्रधानमंत्री आशा योजना) की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस योजना का लक्ष्य किसानों को 2018 के लिए केंद्रीय बजट के मुताबिक उनके उत्पादन के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना है.
इस योजना में किसानों से अन्न खरीदने के लिए तीन तरह की प्रक्रिया की व्यवस्था की जा रही है. इसमें मूल्य सहाय़ता योजना (पीएसएस), मूल्य कमी भुगतान योजना (पीडीपीएस) और निजी ख़रीद और स्टॉक स्कीम की पायलट योजना शामिल है. नई नीति में राज्य सरकारों को विकल्प होगा कि वे बाजार मूल्य, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे जाने पर वे किसानों के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाओं में से किसी का भी चयन कर सकें.

मूल्य सहाय़ता योजना (पीएसएस): मौजूदा मूल्य सहायता योजना के तहत दलहन, तिलहन और कोपरा समेत तमाम फसलों की सीधी खरीद केंद्र की एजेंसियों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. इसमें खरीद खर्च की भरपाई केंद्र सरकार करेगी और साथ ही केंद्र सरकार खरीद में हुए नुकसान का 25 फीसदी भी वहन करेगी.

मूल्य कमी भुगतान योजना (पीडीपीएस): मूल्य कमी भुगतान योजना के तहत वो सभी तिहलन फसलें शामिल होंगी जिनके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का एलान हो चुका है. इसके तहत अगर फ़सल का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होगा तो समर्थन मूल्य और फ़सल के दाम के अंतर का भुगतान सरकार करेगी.

निजी ख़रीद और स्टॉक स्कीम की पायलट योजना: तीसरी योजना के तहत खरीद में निजी कंपनियों को भी शामिल किया जा रहा है. चूंकि पहली दोनों स्कीम सरकार से जुड़ी हैं इसलिए सरकार अनाज की ख़रीद में निजी कंपनियों को भी शामिल करना चाहती है. राज्य सरकारें फ़सलों के दाम समर्थन मूल्य से नीचे जाने की हालत में कुछ चुनिंदा निजी कंपनियों को अनाज ख़रीदने की इजाज़त दे सकती हैं. इस विकल्प को फिलहाल केवल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही शुरू किया जाएगा.

मंत्रिमंडल ने इस योजना के लिए 16,550 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सरकारी गारंटी देने का फैसला किया है और अब ये बढकर कुल 45,550 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, खरीद व्यवस्था के लिए बजट प्रावधान भी बढ़ाया गया है और पीएम आशा योजना के कार्यान्वयन के लिए 15,053 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गये.

रेलवे लाइनों का 100 फीसदी विद्युतीकरण: मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे की सभी ब्रॉड गेज लाइनों का विद्युतीकरण करने का फैसला किया है. इसके तहत 13675 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जाएगा. इसकी लागत करीब 12225 करोड़ रुपए होगी. यह कार्य 2021-22 तक पूरी होगी.

इथेनॉल उत्पादन को प्रोत्साहन: स्वच्छ उर्जा को प्रोत्साहित करने और देश में इथेनॉल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडल ने अहम फैसला लिया. इसके तहत ऐेसी चीनी मिलें जो चीनी के बजाए गन्ने के रस से शत प्रतिशत इथेनॉल का उत्पादन करेंगी उन्हें प्रति लीटर 59 रुपए 19 पैसे खरीद कीमत मिलेंगी. इसके अलावा बी शीरे और सी-शीरे से बनने वाली इथेनॉल के दामों में भी वृद्धि की गयी है. वर्तमान व्यवस्था के तहत पेट्रोल में 10 प्रतिशत तक इथोनॉल मिलाया जा सकता है. सरकार का लक्ष्य इथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाकर कच्चे तेल का आयात कम करना है.

आडवाणी लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष मनोनीत

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सदन की आचार समिति का पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया है. आचार समिति संसद सदस्यों के आचार व्यवहार संबंधी शिकायतों पर विचार करती है. समिति जरूरत महसूस होने पर सदस्यों की नैतिकता एवं अनैतिक आचार से जुड़े मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच कर सकती है और उपयुक्त सिफारिश भी दे सकती है.


पाकिस्तान में कोयला खदान में हादसा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोयले की एक खदान में 12 सितम्बर को मीथेन गैस की वजह से विस्फोट हो गया. इस हादसे में कई खनिकों की मौत हो गई. यह हादसा कोहाट जिले के डेरा आदम खेल शहर के अखोरवाल इलाके में हुआ. पाकिस्तान में खनन का काम खतरनाक माना जाता है और वहां हर साल दर्जनों खनिकों की मौत होती है, क्योंकि देश में आधुनिक खनन सुविधाओं का अभाव है.


328 एफडीसी दवाओं प्रतिबंध

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मानव उपयोग के उद्देश्य से 328 एफडीसी (फिक्स्ड डोज कांबिनेशन या निश्चित खुराक संयोजन) के उत्पादन, बिक्री अथवा वितरण पर 12 सितम्बर को प्रतिबंध लगा दिया. इन दवाओं में सर्दी-खांसी और मधुमेह में इस्तेमाल की जाने वाली कई दवाएं शामिल हैं, जिन्हें सेहत के लिए नुकसानदेह माना गया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 2016 के मार्च में औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26ए के तहत मानव उपयोग के उद्देश्य से 344 एफडीसी के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाया था.
उल्लेखनीय है कि इससे प्रभावित दवा उत्पादकों अथवा निर्माताओं ने देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में इस निर्णय को चुनौती दी थी. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 दिसम्बर, 2017 को सुनाए गए फैसले में इस मसले पर दवा तकनीकी सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया था. इस बोर्ड ने भी इन एफडीसी से मानव स्वास्थ्य को खतरा बताते हुए इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी.


अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों का ऐलान

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सभी टीमों और उनके आइकन खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है. इस लीग में कुल मिलाकर 5 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, आंद्रे रसेल, ब्रेंडन मैकलम, कॉलिन मुनरो और सैम बिलिंग्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सभी टीमों को 17 से 20 खिलाड़ियों को चुनना था, जिसमें से 5 विदेशी और एक एसोसिएट देश के खिलाड़ी को चुनना अनिवार्य था. सभी 5 टीमों के बीच कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे. यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2018 तक यूएई में खेला जायेगा.


पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह का अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने 12 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की. एशियन गेम्स 2018 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सरदार ने यह फैसला किया है. सरदार ने भारत के लिए सीनियर टीम में पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में किया था और इसके बाद से वह टीम की मध्य-पंक्ति में अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.

सरदार सिंह की उपलब्धियां: बत्तीस वर्ष के इस खिलाड़ी ने देश के लिए 350 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 2008 से लेकर 2016 तक आठ वर्षो तक राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी संभाली. इसके बाद टीम की कमान पीआर श्रीजेश को सौंप दी गई. वर्ष 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की अगुआई के दौरान वह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म-श्री से नवाजा गया. उन्होंने दो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया.


मिताली राज ने वनडे में सबसे ज्यादा कप्तानी का बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मिताली ने 118 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. मिताली ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की कप्तानी करने के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चालरेट एडर्वड के 117 वनडे में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मिताली की कप्तानी में भारत ने 72 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मिताली की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 62.60 रहा है. वर्ष 2002 में अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का आगाज करने वाली 35 वर्षीय मिताली अब तक दस टेस्ट, 195 वनडे और 77 टी-20 मैच खेल चुकी हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं का अभ्यास ‘स्लीनेक्स-2018’: भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘स्लीनेक्स-2018’ श्रीलंका के त्रिन्कोमली में चल रहा है. इस अभ्यास में दोनों देशों के तीन-तीन नौसेना पोत भाग ले रहे हैं. साथ ही दोनों देशों के लगभग एक-एक हजार नौसेना कर्मी भी इसमें शामिल हैं.

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर: इंग्लैड से क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला हारने के बावजूद आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर बना हुआ है. इसी श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड अब दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बाद चतुर्थ स्थान पर आ गया है.

राफाल और एस-400 से युद्धक क्षमता मजबूत होगी: भारतीय वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने कहा है कि फ्रांसीसी राफाल लड़ाकू जैट विमान और एस-400 रूसी मिसाइल सुरक्षा प्रणाली खरीदने के सरकार के फैसले से भारतीय वायु सेना की युद्धक क्षमता मजबूत होगी. दो परमाणु शक्ति संपन्न देश हमारे पड़ोसी हैं. दुनिया का कोई भी देश ऐसी स्थिति में नहीं है.

हनोई में विश्व आर्थिक फोरम की बैठक: वियतनाम की राजधानी हनोई में विश्व आर्थिक फोरम की बैठक चल रही है. बैठक में आसियान पर अपने भाषण में चीन के उप-प्रधानमंत्री हू चुन हुआ ने कुछ खास देशों की संरक्षणवादी नीतियों को दुनिया के विकास के लिए गंभीर खतरा बताया है. चीन के उप-प्रधानमंत्री का इशारा अमरीका की ओर था, जिसने अपने यहां आयात किये जाने वाले चीन के उत्पादों पर शुल्क लगाये हैं. अमरीका चीन से पचास अरब डॉलर का आयात करता है.

स्वच्छता ही सेवा आंदोलन: 15 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए समस्त देशवासियों का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है, 2 अक्तूबर को गांधी जी कि 150वीं जयंती का आरंभ होगा. इसी दिन स्वच्छ भारत अभियान भी अपने चार साल पूरे करेगा. यह अभियान एक एतिहासिक जनांदोलन है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत के बारे में बापू के सपने को पूरा करना है.

देश का निर्यात अगस्त में 19.21% बढ़ा: अगस्त माह में देश का निर्यात 19.21 प्रतिशत बढ़कर 27.84 अरब डॉलर हो गया. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से अगस्त में वस्तुओं का आयात भी 25.41 प्रतिशत बढ़कर 45.24 अरब डॉलर हो गया. इसके चलते आलोच्य माह में व्यापार घाटा 17.4 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान निर्यात में 16.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि आयात में 17.34 प्रतिशत की तेजी आई.

खुदरा मुद्रास्फीति दर अगस्त माह में 3.69 फीसदी: खाद्य पदार्थो की कीमतों में कमी से देश की खुदरा मुद्रास्फीति दर अगस्त माह में 3.69 फीसदी रही, जबकि जुलाई में यह 4.17 फीसदी थी.

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेज ने कहा है कि साल 2020 तक अगर दुनिया, जलवायु परिवर्तन पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम जलवायु परिवर्तन के जोखिम को और आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि जलवायु में इंसान के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने इच्छा जताई कि सितंबर 2019 में सभी वैश्विक नेता जलवायु परिवर्तन के विशेष सम्मेलनं के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित हो.

लंदन की अदालत में माल्या की पेशी: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की एक अदालत में पेश होना है. लगभग 9000 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े और कालेधन के कारोबार के सिलसिले में, भारत सरकार ने माल्या को भारत सौंपने का मामला दायर किया है.

नवाज शरीफ की पत्नी का निधन: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन के अस्पताल में निधन हो गया है. उनका लंदन के अस्पताल में काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा था.