अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018
महिला एकल: अमरीकी (यूएस) ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता का फाइनल में 9 सितम्बर को 20 वर्षीय नाओमी ने अमरीका की सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के अर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया था. ओसाका ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालीं जापान की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
पुरुष एकल: पुरुष एकल का ख़िताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. इस प्रतियोगिता का फाइनल में जोकोविच ने अर्जेंटीना के हुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित कर यह ख़िताब जीता. इस जीत के साथ जोकोविच ने पीट सम्प्रास के 14 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की भी बराबरी कर ली. जोकोविच ने 2011 और 2015 में भी यह खिताब जीत चुके हैं और अब ग्रैंडस्लैम खिताब के मामले में रफेल नडाल से तीन और रोजर फेडरर से छह खिताब पीछे हैं.
मिश्रित युगल: ब्रिटेन के जेमी मरे और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स ने इस टूर्नामेंट में मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया. मरे-सैंड्स ने मिश्रित युगल फाइनल में क्रोएशिया की निकोला मेकटिक और पोलैंड की एलिजा रोसोल्सका को 2-6 6-3 11-9 से पराजित किया.
सेरेना विलियम्स पर जुर्माना: यूएस ओपन के फाइनल में अंपायर से बहस और खेल नियमों का उल्लंघन करने पर सेरेना विलियम्स पर 17 हजार यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. सेरेना पर 10 हजार डॉलर चेयर अंपायर से बहस करने पर 4 हजार डॉलर कोचिंग के उल्लंघन और 3 हजार डॉलर टेनिस रैकेट तोड़ने पर जुर्माना लगाया गया है.
भारत-बांग्लादेश की संयुक्त उद्यम की कई परियोजनाओं का शुभारंभ
भारत और बांग्लादेश की संयुक्त उदयम की कई परियोजनाओं का शिलान्यास 10 सितम्बर को किया गया. यह शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया.
अगरतला-अखौरा रेल लिंक: दोनों देशों ने इस दौरान अगरतला से अखौरा तक के रेल लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से कोलकता-बांग्लादेश और भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों तक आवाजाही में आसानी होगी. 960 करोड़ की इस परियोजना में कुल 12 किमी की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इसमें 6.5 किमी की लाइन बांग्लादेश में और 5.5 किमी भारत में रेललाइन पूरी की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर व्यापार और आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा.
बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड: दोनों नेताओं ने महत्वाकांक्षी बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड का उद्घाटन भी किया. यह पावर ग्रिड 500 मेगावॉट का है. जून 2015 प्रधानमंत्री ने अपनी पहली बांग्लादेश की यात्रा पर इसका वादा किया था.
लड़ाकू विमान में उडान के दौरान ईंधन भरने की क्षमता का सफल परीक्षण
भारत ने लड़ाकू विमान में उडान के दौरान ईंधन भरने की क्षमता का 10 सितम्बर को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण देश में ही बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में हवा में ही ईंधन भर कर किया गया. इसके साथ ही भारत सैन्य श्रेणी के विमानों में हवा में ईंधन भरने की क्षमता वाले चुनिन्दा देश में शामिल हो गया है. वायु सेना के टैंकर विमान आई एल-78 ने तेजस में 2000 फुट की उंचाई पर 1900 किलो तेल भरा. तेजस की गति उस समय 270 किलोमीटर प्रति घंटा थी. तेजस को इस दौरान विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह उड़ा रहे थे. इस प्रक्रिया के समय ग्वालियर स्टेशन में स्थित नियंत्रण-कक्ष से सभी प्रणालियों पर नजर रखी जा रही थी.
हैदराबाद दोहरे बम धमाके के दोषियों को सजा
हैदराबाद में 2007 में हुए दोहरे विस्फोट मामले में 10 सितम्बर को स्पेशल एनआईए अदालत ने तीन दोषियों की सजा का एलान किया. तीन में से दो दोषियों अनीक शफीक सईद और मोहम्मद अकबर इस्माइल को फांसी दी गई है, जबकि तीसरे दोषी तारिक अंजुम को आजीवन कारावास की सजा दी गई है. 2007 में हुए दो विस्फोटों में कुल 44 लोगों की जान चली गई थी.
हैदराबाद दोहरे बम धमाके के दोषियों को सजा
हैदराबाद में 2007 में हुए दोहरे विस्फोट मामले में 10 सितम्बर को स्पेशल एनआईए अदालत ने तीन दोषियों की सजा का एलान किया. तीन में से दो दोषियों अनीक शफीक सईद और मोहम्मद अकबर इस्माइल को फांसी दी गई है, जबकि तीसरे दोषी तारिक अंजुम को आजीवन कारावास की सजा दी गई है. 2007 में हुए दो विस्फोटों में कुल 44 लोगों की जान चली गई थी.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
लीबिया में विभिन्न गुट संघर्ष विराम के लिए सहमत: लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण के लिए संघर्षरत विभिन्न सशस्त्र गुट संघर्ष विराम पर सहमत हो गये हैं. ये सभी गुट संघर्ष विराम के ठोस फार्मूले और त्रिपोली के महत्वपूर्ण तथा स्वायत्त स्थलों से सशस्त्र सेनाओं को हटाने की योजना बनाने के लिए अपने सशस्त्र सेनाओं की गतिविधियों को रोकने, निगरानी और जांच के लिए सहमत हो गये. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने त्रिपोली में संघर्षरत विभिन्न गुटों को संघर्षविराम के लिए राजी कर लिया था.
अमेरिकी ऊर्जा मंत्री रूस की यात्रा करेंगे: अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी 11-13 सितंबर तक रूस की यात्रा करेंगे. श्री पेरी 13 सितम्बर को रूस के ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर नोवाक के साथ वार्ता करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की जुलाई में हेल्सिंकी में हुई मुलाकात के बाद यह किसी भी वरिष्ठ अमेरिकी मंत्री की पहली रूस यात्रा होगी. दोनों मंत्री रूस की नॉर्ड स्ट्रीम-2 पाइपलाइन परियोजना पर वार्ता करेंगे. इस परियोजना के जरिए रूस की गैस को बाल्टिक सागर पार करके जर्मनी ले जाने की योजना है. श्री ट्रंप इस परियोजना की कड़ी निंदा कर चुके हैं.
राष्ट्रपति तीन देशों की यात्रा पूरी कर भारत पहुंचे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तीन देशों साइप्रस, बुलगारिया और चेक गणराज्य की यात्रा के बाद भारत पहुंच गए हैं. श्री कोविन्द ने प्राग में गुरूदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. यह प्रतिमा प्राग की ठाकुरोवा स्ट्रीट के किनारे एक पार्क में स्थापित है. इस स्ट्रीट को रबींद्र नाथ टैगोर का सम्मान करने के लिए सड़क को ‘ठाकुरोवा’ नाम दिया गया है, जिसका चेक गणराज्य के साथ घनिष्ठ संबंध था.
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाया: राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर वैट को चार-चार प्रतिशत कम करने का एलान किया है. इससे राज्य में पेट्रोल व डीजल ढाई रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा.