भारतीय डाक भुगतान बैंक का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 सितम्बर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय डाक भुगतान बैंक (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी– आईपीपीबी) का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य करीब तीन लाख डाकियों और ‘ग्रामीण डाक सेवक’ और डाकघर की शाखाओं के व्यापक तंत्र का उपयोग करके आम आदमी के दरवाजे तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है.

शुरुआत में देशभर में भारतीय डाक भुगतान बैंक की 650 शाखाएं होंगी और 3250 पहुंच केंद्र होंगे. दिसम्बर 2018 अंत तक देश के 1,55,000 डाक घर भुगतान बैंक से जुड़ जाएंगे. इन बैंकों में बचत खाता, चालू खाता, पैसे भेजने और बिलों के भुगतान जैसी सुविधाएं होगी.

भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी): एक दृष्टि

  • आईपीपीबी में भारत सरकार की 100 फीसद हिस्सेदारी है.
  • आईपीपीबी किसी भी अन्य बैंक की तरह ही होगा लेकिन यह अपने ऊपर ऋण का जोखिम लिए बगैर छोटे पैमाने के लेन-देन का काम करेगा.
  • आईपीपीबी बचत खाते पर 4 फीसद का ब्याज देगा. आईपीपीबी ने ऋण और बीमा जैसे तीसरे पक्ष के उत्पादों की बिक्री के लिए पीएनबी और बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ गठजोड़ किया है.
  • यह पैसे जमा करना-निकालने जैसे सामान्य बैंकिंग परिचालन सेवाएं देगा लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगा.
  • आईपीपीबी में एक लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है. एक लाख से ज्यादा का जमा होने पर वह स्वत: डाकघर बचत खाते में तब्दील हो जाएगा.
  • यह मोबाइल भुगतान, हस्तांतरण और एटीएम-डेबिट कार्ड, नैट बैंकिंग और र्थड पार्टी पूंजी हस्तांतरण जैसी सुविधाएं भी देगा.

दो भारतीय नागरिक भरत वटवाणी और सोनम वांगचुक को रेमन मैगसेसे सम्मान प्रदान किया गया

वर्ष 2018 के रेमन मैगसेसे पुरस्कार के विजेताओं को 31 अगस्त को सम्मानित किया गया. इस वर्ष कुल छह लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इन पुरुस्कार विजेताओं में दो भारतीय नागरिक भरत वटवाणी और सोनम वांगचुक को भी यह पुरुस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के अन्य विजेताओं में युक चांग (कंबोडिया), मारिया डी लोर्डस मार्टिंस क्रूज (पूर्वी तिमोर), होर्वड डी (फिलिपिन) और वीटी होआंग येन रोम (वियतनाम) शामिल हैं.

भरत वटवाणी: भरत वटवाणी मानसिक रोग चिकित्सक हैं. उनकी पहचान भारत के मानसिक रूप से पीड़ित निराश्रितों को सहयोग एवं उपचार मुहैया कराने में उनके दृढ़ और उदार समर्पण के लिए की गई है. वटवाणी मुंबई में रहते हैं और उनकी पत्नी ने मानसिक रूप से पीड़ित बेसहारा लोगों को इलाज के लिए उनके निजी क्लीनिक लाना शुरू किया. इससे दोनों ने 1988 में ‘श्रद्धा रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन’ की स्थापना की. इसका उद्देश्य सड़क पर रहने वाले मानसिक रूप से बीमार लोगों को मुफ्त आश्रय, भोजन और मनोरोग उपचार मुहैया कराना तथा उन्हें उनके परिवारों से मिलाना है.

सोनम वांगचुक: वांगचुक ने आर्थिक प्रगति के लिए विज्ञान और संस्कृति का इस्तेमाल करने की पहल कर लद्दाखी युवकों के जीवन में सुधार किया है. वांगचुक श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 19 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र थे जब उन्होंने अपनी शिक्षा के वित्तपोषण के लिए ट्यूशन शुरू की और उन्होंने बिना तैयारी के छात्रों को मेट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद की. 1988 में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद वांगचुक ने ‘स्टूडेंट्स एजुकेशन एंड कल्चरल मूवमेंट आफ लद्दाख’ की स्थापना की और लद्दाखी छात्रों को कोचिंग देना शुरू किया. 1994 में वांगचुक के नेतृत्व में ‘आपरेशन न्यू होप’ शुरू किया गया जिसका उद्देश्य साझेदारी संचालित शैक्षिक सुधार कार्यक्रम को विस्तारित करना और उसे समेकित करना था.

रेमन मैगसेसे पुरस्कार: मुख्य तथ्य

  • यह पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है.
  • रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है जिसे एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.
  • यह रमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है.

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों की घोषणा

जम्मू कश्मीर में राज्य प्रशासनिक परिषद ने 1 सितम्बर को स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक की राज्य प्रशासनिक परिषद के अध्यक्ष हैं. नगर निकायों के चुनाव 1 से 5 अक्तूबर के बीच चार चरणों में कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव 8 नवम्बर से 4 दिसम्बर के बीच आठ चरणों में होंगे.


18वें एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब दक्षिण कोरिया ने जीता

18वें एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब दक्षिण कोरिया को दिया गया. 1 सितम्बर को खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने जापान को 2-1 से पराजित कर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. दुसरे स्थान पर रहते हुए जापान ने रजत पदक जीता. इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात ने वियतनाम को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता.


जस्टिस गोगोई को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए वरीयता क्रम में अपने बाद के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश नए चीफ जस्टिस के लिए की है.

दो मौकों को छोडकर वरीयता क्रम में वरिष्ठतम न्यायाधीश को चीफ जस्टिस बनाने की परम्परा रही है. इसके लिए कम से कम 30 दिन पहले निवर्तमान चीफ जस्टिस द्वारा सिफारिश की जाती है. मुख्य न्यायाधीश मिश्रा का कार्यकाल 2 अक्टूबर 2018 को समाप्त हो रहा है, ऐसी स्थिति में उन्होंने नए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश समय से कर दी है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

उच्‍चतम न्‍यायालय अधिवक्‍ता संघ का राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन: उच्‍चतम न्‍यायालय अधिवक्‍ता संघ का राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन 1 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से देश में जल्‍दी न्‍याय दिलाने की प्रक्रिया में बहुत मदद मिल सकती है. देश में ई-कोर्ट की शुरूआत सबसे पहले 2016 में हैदराबाद उच्‍च न्‍यायालय में हुई थी और तभी से ही ई-कोर्ट की मांग जोर पकड़ने लगी.

रक्‍सोल और काठमांडु के बीच रेल लाइन: भारत और नेपाल ने रक्‍सोल और काठमांडु के बीच रेल लाइन बिछाने के लिए अभियांत्रिकी और रेल यातायात संबंधी प्रारंभिक सर्वेक्षण के एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं. भारत और नेपाल इस वर्ष अप्रैल में भारत के सीमावर्ती शहर रक्‍सोल और नेपाल के काठमांडु के बीच बिजली से संचालित नई रेल लाइन बिछाने पर सहमत हुए थे. इस परियोजना के लिए भारत आर्थिक मदद देगा.

उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा करने के लिए एक विशेष दूत पांच सितम्बर को प्योंगयांग भेजेंगे.

जैन मुनि तरुण सागर का निधन: जैन मुनि तरुण सागर का दिल्‍ली में निधन हो गया. 51 वर्षीय जैन मुनि तरुण सागर पीलिया से पीडि़त थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे दवा नहीं ले रहे थे. मुनि तरुण सागर की प्रवचन श्रृंखला कड़वे प्रवचन बहुत लोकप्रिय थी.

राष्‍ट्रपति की साइप्रस, बल्‍गारिया और चेक गणराज्‍य की यात्रा पर: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द साइप्रस, बल्‍गारिया और चेक गणराज्‍य की यात्रा पर आगामी 2 सितंबर को रवाना होंगे. भारत के इन देशों के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं जो राष्‍ट्रपति की वर्तमान यात्रा से और अधिक सुदृढ़ होंगे.